[08/12, 5:05 am] +91 99191 96696: *पुलिस अभिरक्षा में लिया गया बाल अपचारी*
*कौशाम्बी।* रेप पॉक्सो और एससीएसटी एक्ट में थाना सराय अकिल थाना में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 487 सन 2023 के बाल अपचारी को सराय अकिल पुलिस द्वारा नियमानुसार पुलिस अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्यवाही की गई।
[08/12, 5:05 am] +91 99191 96696: *वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।* थाना कोखराज पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त प्रकाश पुत्र लल्लू पासी निवासी टिकडडीह थाना कोखराज को गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने न्यायालय भेज दिया है।
[08/12, 5:05 am] +91 99191 96696: *एडीएम ने किया खनन क्षेत्र का निरीक्षण*
*कौशाम्बी।* अपर जिलाधिकारी कौशाम्बी एवं क्षेत्राधिकारी मंझनपुर द्वारा जनपद में अवैध खनन व ओवर लोडिंग के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत खनन अधिकारी कौशाम्बी के साथ थाना पश्चिम शरीरा अंतर्गत खनन क्षेत्र का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
[08/12, 5:06 am] +91 99191 96696: *गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।* थाना मंझनपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त जीशान पुत्र फैय्याज निवासी नारा कोतवाली मंझनपुर को 1100 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।
[08/12, 5:06 am] +91 99191 96696: *एनडीपीएस एक्ट के अंतरप्रांतीय 02 अभियुक्तों को 15-15 वर्ष का कठोर कारावास*
*कौशाम्बी।* कोखराज थाना में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे के अंतरप्रांतीय दो अभियुक्तों के मुकदमे की सुनवाई करते हुए अदालत ने दोनों अभियुक्तों को दोषी पाया पुलिस ने प्रभावी पैरवी करते हुए एनडीपीएस एक्ट के 02 अभियुक्तों के बिरुद्ध अदालत में बयान दर्ज कराया दोनों पक्षो की बहस सुनने के बाद अदालत ने एनडीपीएस एक्ट के दोनों अभियुक्तों को 15-15 वर्ष के कठोर कारावास एवं 01-01 लाख रुपए के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।
जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना में दो वर्ष पहले दर्ज किए गए मुकदमा अपराध संख्या 302 सन 2021 के अभियुक्त आदिल खान पुत्र हबीफ़ खान वा मुबारक पुत्र रुददर निवासी भड़ौरा थाना नगीना जनपद मेवात हरियाणा को सुनवाई के दौरान अदालत ने एनडीपीएस एक्ट का दोषी पाया और दोनों अभियुक्तों को 15 15 वर्ष कठोर कारावास की सजा वा एक एक लाख रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया है।
[08/12, 5:06 am] +91 99191 96696: *एचआईवी के प्रति स्कूल की छात्राओं को किया जागरूक बताए बचाव के उपाय*
*कौशाम्बी।* उत्तर प्रदेश वेलफेयर फिर पीपुल लिविंग विद एचआईवी एड्स सोसायटी के तत्वावधान में सामाजिक संस्था ने कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कालेज भरवारी में एचआईवी एड्स के प्रति स्कूल की छात्राओं को जागरूक किया संस्था के प्रतिनिधि ने स्कूली छात्राओं को इसने होने वाली समस्याओं और बचाव के उपाय भी बताए
कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कालेज भरवारी में गुरुवार को सामाजिक संस्था के क्षेत्रीय प्रतिनिधि मनीष करवरिया एवम जिला अस्पताल में तैनात एचआईवी एड्स की काउंसलर सविता गुप्ता ने एक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जिसमे स्कूली छात्राओं को एचआईवी एड्स से होने वाली समस्याओं एवम उनसे बचाव के उपाय के बारे में जागरूक किया।इस दौरान स्कूली छात्राओं ने सामाजिक संस्था द्वारा एचआईवी एड्स के बारे में बताए गए सभी समस्याओं और बचाव के उपाय के बारे में जाना और अन्य लोगो को भी जागरूक करने का संकल्प लिया।
More Stories
मिर्जापुर:24 अप्रैल 25 *एक ट्रांसफार्मर की चिंगारी से फुके दोनों ट्रांसफार्मर*
सहारनपुर24अप्रैल25*जिले में स्कूल कॉलेजों में चलेगा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” जागरूकता अभियान*
प्रयागराज24अप्रैल25*अटल इच्छा शक्ति और निरंतर प्रयास से असंभव को भी सम्भव किया जा सकता हैः नन्दी*