[08/12, 6:34 pm] +91 96486 24949: *अधिशासी अधिकारी पर आयोग ने लगाया 25000 का जुर्माना*
*महेवाघाट कौशांबी* जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा के अधिशासी अधिकारी ने सूचना मांगने वाले कमलेश लोधी को सूचना नहीं उपलब्ध कराई जिस पर आयोग के सामने अपील की गई लेकिन फिर भी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी की हीलाहवाली बराबर जारी रही जिस पर आयोग ने मामले को गंभीरता से लिया और आयोग द्वारा नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा के अधिशासी अधिकारी को आरटीआई ना देने के लापरवाही पर 25000 का जुर्माना लगाया है
[08/12, 6:54 pm] +91 99191 96696: *दहेज लोभियों ने विवाहिता को मार पीट कर घर से भगाया*
*चरवा, कौशाम्बी।* पिपरी थाना क्षेत्र के लोकीपुर गांव की रामरती पत्नी राम किशन ने दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि मेरी लड़की सोनिया की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व महेश पुत्र बगडू निवासी सैय्यद सरावां थाना चरवा के साथ हुई है। अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज देकर अपनी लड़की को विदा किया था। शादी के कुछ दिन बाद से ही मेरे लड़की के पति सहित ससुराली जनों ने दहेज में अपाची मोटरसाइकिल सोने की चैन व एक लाख रुपए नकद की मांग करने लगे। दहेज की मांग पूरी न होने पर आए दिन गाली गलौज देते हुए मार पीट करते थे। 4 दिसम्बर को उक्त ससुराली जनों ने दहेज की खातिर विवाहिता को मार पीट कर घर से भगा दिए हैं। विवाहिता अपनी मां के साथ चरवा थाना पहुंच कर पति समेत ससुराली जनों के विरुद्ध लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। शिकायती प्रार्थना पत्र पाते ही चरवा पुलिस जांच में जुट गई है।
[08/12, 6:54 pm] +91 99191 96696: *गैर बिरादरी की लड़की से अवैध संबंधों में युवक की हुई थी हत्या*
*पुलिस ने हत्या में शामिल पांच आरोपियों को आलाकत्ल के साथ किया गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के नई बस्ती कोइलहा के वीरू रैदास उम्र 19 वर्ष पुत्र राकेश रैदास मंगलवार को किसी से फोन करने के बाद अचानक लापता हो गया था परिवार वाले उसकी खोज कर रहे थे लेकिन बीरू रैदास का कहीं सुराग नहीं लगा गुरुवार की सुबह वीरू रैदास की की लाश प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे पुराने ईट भट्ठे के पास रक्त रंजित हालत में मिली थी परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद हत्या के खुलासे का प्रयास शुरू किया पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे वीरू का गैर बिरादरी की लड़की से अवैध संबंध थे जिससे गैर बिरादरी के लोग उससे दुश्मनी मानते थे वीरू को बुलाने के बाद उसकी बेरहमी से कत्ल कर पुराने ईट भट्ठे के पास झाड़ियों में उसकी रक्त रंजित लाश फेंक दी गई थी गुरुवार को पुलिस ने लाश बरामद कर लिया है वीरू की हत्या के आरोप में पप्पू पुत्र रामनाथ सोनू उर्फ सोना पुत्र लल्लू बबलू धर्मेंद्र अंगद को आला कत्ल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में वीरू की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है लिखा पढ़ी करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार पांचो आरोपियों को अदालत में पेश किया है।
[08/12, 7:01 pm] +91 96216 39625: *कौशाम्बी जिले के अधिकांस किसानों को नहीं मिल रहा मृदा परीक्षण योजना का लाभ*
*कागज मे चल रही कृषि विभाग की तरफ से मृदा परीक्षण योजना*
*कौशाम्बी।**अच्छी और जल्द फसल तैयार करने के लिए कौशाम्बी के किसान अपने खेतों में रसायनिक खाद का अंधाधुंध प्रयोग कर रहे हैं जिसके कारण उनके खेतों की उर्वरक शक्ति में कमी आई है। किसान के खेतों की उर्वरक शक्ति की पहचान के लिए सरकार द्वारा मृदा परीक्षण योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी किसान के खेतों में जाकर मिट्टी का नमूना लेकर परीक्षण करना होता है जांच बाद खेत में उचित पोषक तत्व डालने की सलाह कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा कृषकों को देना होता है जिससे किसान के खेत की उर्वरक शक्ति में बढ़ोत्तरी हो सके।
कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी कृषकों के खेत में न गए और ना ही खेत की मिट्टी का नमूना एकत्र किए फिर भी कागज पर मिट्टी परीक्षण का कार्य हो रहा है। कृषि विभाग के अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार के मंसूबे पर पानी फेरने के लिए कागजों पर मृदा परीक्षण कर योगी सरकार की महत्वकांछी योजना से लोगों को वंचित कर रहे हैं। कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी की लापरवाही के चलते जिले अधिकांस कृषकों को सरकार द्वारा लागू की गई मृदा परीक्षण योजना की जानकारी ही नहीं है। मृदा परीक्षण का कार्य सिर्फ कागज तक सिमट कर रह गया है।अधिकारी कर्मचारी सिर्फ कागजी कोरम भरने में जुटे हुए हैं। जो भी जांचे हो रही वह पूरी तरह से फर्जी है।
5 दिसम्बर को विश्व मृदा दिवस’मनाया जाता है लेकिन कृषकों को यह भी नही पता है। किसानहित मे सरकार द्वारा संचालित की गई इस महत्वपूर्ण योजना से अधिकांस किसान अंजान हैं। इस योजना से संबंधित जागरूकता अभियान भी फाइलों तक ही सिमटकर रह गई। सरकार द्वारा चलाई गई पायलट प्रोजेक्ट योजना भी धरातल पर नहीं उतर पाई है। किसानहित में सरकार द्वारा लागू की गई अधिकांस योजनाएं कागजों पर तेजी से दौड़ रही है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है।
[08/12, 7:28 pm] +91 99194 75893: *पीएम आवास में किसी भी प्रकार की कोई धनराशि देय नहीं*
*कौशाम्बी* उप जिलाधिकारी परियोजना अधिकारी,डूडा ने जनपद के समस्त नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अन्तर्गत चयनित समस्त लाभार्थियों को सूचित किया है कि इस योजना में किसी भी प्रकार की कोई धनराशि देय नहीं हैं। यह पूर्णयता नि:शुल्क है, यदि किसी भी कर्मचारी व बिचौलियों द्वारा इस योजना में किसी भी प्रकार का प्रलोभन या धनाराशि की मांग की जाती है,तो सम्बन्धित लाभार्थी उसकी शिकायत विकास भवन,मंझनपुर में स्थित कार्यालय जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) में दर्ज करा सकतें हैं।
[08/12, 7:28 pm] +91 99194 75893: *राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 दिसम्बर को*
*कौशाम्बी* राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय, कौशाम्बी में दिनांक 09 दिसम्बर 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेंगा। यह जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा याचिकाओं,पारिवारिक वाद,बैंक वसूली, एन0आई0 एक्ट,विद्युत के मामले,श्रम सम्बन्धी,लेबर सम्बन्धी, जमीन सम्बन्धी,चालानी व अन्य प्रकार से सम्बन्धित शमनीय वादों का निस्तारण किया जायेंगा।
[08/12, 7:38 pm] +91 96706 43576: *तहसील चायल के समर्थन में तहसील मंझनपुर में भी अधिवक्ताओं ने किया हड़ताल*
*घर जा रहे चायल तहसील के अधिवक्ता की रास्ते में पिटाई का मामला*
*कौशाम्बी।* तहसील चायल के अधिवक्ताओं के समर्थन में शुक्रवार को मंझनपुर तहसील के अधिवक्ताओं ने भी हड़ताल जारी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया है।
जानकारी के मुताबिक चरवा थाने के बलीपुर टाटा गांव के समीप एक सप्ताह पूर्व तहसील से घर जा रहे अधिवक्ता की पिटाई मामले में शुक्रवार को भी अधिवक्ताओं का गुस्सा जारी रहा। मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज वकीलों ने तहसील में प्रदर्शन कर तहसील परिसर में कलम बन्द हड़ताल कर विरोध जाहिर किया। इस दौरान प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करने की चेतावनी दी। अनिश्चित काल कलम बन्द हड़ताल रहकर वकील न्यायिक कार्य से विरत हो गए।जिसके समर्थन में शुक्रवार को तहसील मंझनपुर के अधिवक्ताओं ने भी लिखित हड़ताल जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि चरवा थाना के पूरे कलापत गांव निवासी दिव्यमणि सिंह पेशे से अधिवक्ता हैं। वह तहसील चायल में प्रैक्टिस करते हैं। उनके अनुसार 20 नवंबर को वह बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बलीपुर टाटा गांव के समीप घात लगाकर बैठे दबंगों ने जमीनी विवाद से अधिवक्ता की पिटाई के मामले को लेकर अधिवक्ताओं में काफी रोष है।अधिवक्ता को मार पीट में काफी चोटें आई थीं। शोर सुनकर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।
घायल अधिवक्ता ने थाने जाकर मामले की तहरीर दी थी जिस पर प्राथमिकी दर्ज हो गई थी लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की। पुलिस द्वारा गिरफ्तारी न होने से नाराज साथी अधिवक्ताओं का गुस्सा शुक्रवार को भी जारी रहा।तहसील अध्यक्ष लखन लाल गर्ग और महामंत्री अविनाश तिवारी की अगुवाई में चायल तहसील के समर्थन में अधिवक्ताओं ने तहसील मंझनपुर में प्रदर्शन कर कहा कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं कराई जाती तब तक अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे।
इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील श्रीवास्तव , अधिवक्ता सुरेन्द्र कुमार मिश्र , अधिवक्ता संजय कुमार मिश्र , अधिवक्ता दीपक कुमार मिश्र , अधिवक्ता हरिमोहन मिश्र , अधिवक्ता रामबाबू मिश्र , अधिवक्ता रविशंकर दुबे , अधिवक्ता शेषनारायण दुबे , अधिवक्ता दुर्गा प्रसाद सिंह , अधिवक्ता आलोप पाण्डेय आदि सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहें।
[08/12, 7:49 pm] +91 99562 82731: *09 दिसम्बर को आयोजित होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम*
*ग्राम पंचायत-जमाल मऊ, कोतारी पश्चिम, सुखदा, किशुनपुर अम्बारी, धरमपुर, नगरेहा कला, मलाक भायल, लहना, अरई सुमेरपुर, चिरारी, छेंकवा एवं पुनवार में होगा कार्यक्रम*
*कौशाम्बी* जनपद की ग्राम पंचायत-जमाल मऊ, कोतारी पश्चिम, सुखदा, किशुनपुर अम्बारी, धरमपुर व नगरेहा कला में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक तथा मलाक भायल, लहना, अरई सुमेरपुर, चिरारी, छेंकवा व पुनवार में 02 बजे से सायं 4ः30 बजे तक दिनांक 09 दिसम्बर 2023 को “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया जायेंगा। “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं-आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना(ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, गॉवों का स्वामित्व, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना आदि से लाभान्वित किया जायेंगा। बैंक के स्टॉल के माध्यम से कृषकों की ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, केसीसी एवं अन्य लोन से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण किया जायेंगा। समस्त सहकारी समितियों द्वारा अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाया जायेंगा तथा रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों यथा-नैनो यूरिया के विषय में जागरूक किया जायेंगा। स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग आदि विभागों के स्टॉल लगायें जायेंगे। विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थी “मेरी कहानी मेरी जुबानी”के तहत अपने अनुभव/फीडबैक साझा करेंगे। वैन के माध्यम से मा0 प्रधानमत्री जी का रिकार्ड किया गया संदेश आमजन को सुनाया जायेंगा। विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो प्रसारित किया जायेंगा। सत्त कृषि गतिविधियों पर सत्र-ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती और मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर प्रगतिशील किसानों/विषय विशेषज्ञों की वार्ता एवं चर्चा होगी। महिला एसएचजी सदस्यों/स्कूली छात्रों/स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉ-“धरती कहे पुकार” एवं स्वच्छता गीत आदि प्रस्तुत किये जायेंगे। स्थानीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यों द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा
[08/12, 7:49 pm] +91 99562 82731: *युवती ने भागकर प्रेमी से मंदिर में रचा ली शादी*
*शाम को आनी थी युवती की बारात,परिजन कर रहे थे तैयारी*
*कौशाम्बी* जिले में प्रेम परवान चढ़ा तो युवती ने अपने प्रेमी को अपनाने के लिए घर से भागकर मंदिर में शादी रचा ली,वही शाम को ही युवती की शादी की पूरी तैयारी कर रखी थी और शाम को ही बारात आनी थी,लेकिन ऐसा हुआ कि सारे परिजन ताकते रह गए और प्रेमिका युवती ने अपने प्रेमी के साथ मंदिर में जाकर शादी कर ली,वही आत्मरक्षा के लिए प्रेमी जोड़े ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है।जिले में शादी वाले दिन घर से भागकर एक युवती ने मंदिर में प्रेमी के साथ शादी रचा ली,वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर के पुजारी ने विवाह सम्पन्न कराया, सात फेरे लेने के बाद युवती प्रेमी को लेकर सीधे थाने पहुंच गयी और पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि मेरी उम्र 20 साल है,मैं बालिग हूं और मुझे अपना जीवन साथी चुनने का अधिकार है, प्रेम विवाह करने से मेरे पिता बेहद खफा हैं और वो मेरे प्रेमी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं,उसने पुलिस से अपने प्रेमी की जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गुवारा गांव की एक युवती अपने गांव के एक युवक से प्रेम करती थी, दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन जैसे ही इस बात की जानकारी युवती के घरवालों को हुई तो उन्होंने बंदिशे लगा दी, युवती के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे, वह अपनी बेटी की शादी जबरन किसी और युवक से करना चाह रहे थे,जब उसने युवती के मर्जी के बिना किसी और युवक से उसका रिश्ता तय किया तो बात बहुत आगे बढ़ गई गुरुवार को युवती की शादी थी, घर वाले शादी की तैयारियों में जुटे थे, तभी भोर पहर युवती घर से भागकर अपने प्रेमी के पास पहुंची और एक मंदिर में दोनों ने शादी रचा ली, मंदिर के पुजारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शादी सम्पन्न कराई,मंदिर में सात फेरे लेने के बाद प्रेमिका युवती अपने प्रेमी को साथ लेकर करारी थाने पहुंची और अपने पिता के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए पिता से प्रेमी के जान को खतरा बताया।युवती का कहना है कि उसका पिता इस प्रेम विवाह से बहुत नाराज है, उन्होंने प्रेमी को जान से मारने की धमकी दी है, ऐसे में अब युवती पुलिस से अपने प्रेमी के जान माल के सुरक्षा की गुहार लगा रही है।
वहीं इस पूरे मामले में सीओ मंझनपुर अभिषेक सिंह ने बताया कि एक वीडियो संज्ञान में आया है, जिसमे एक प्रेमी युगल ने मंदिर में शादी की है।जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि दोनों थाना करारी क्षेत्र के रहने वाले है, दोनों एक ही जाति के हैं और एक ही गांव के रहने वाले हैं,जो कि बालिग भी है, जानकारी करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया है कि यूवती की गुरुवार को शादी थी, लेकिन उसने घर से भागकर अपने प्रेमी के साथ मंदिर में शादी कर ली,इसको लेकर युवती के पिता की कुछ नाराजगी थी,दोनों पक्षो को पुलिस के द्वारा समझाया बुझाया गया है,कानून व्यवस्था के दृष्टिगत थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि प्रकरण को संज्ञान में लेकर सतर्क दृष्टि राखें और आवश्यक कार्रवाई करें।
[08/12, 9:28 pm] +91 96216 39625: *समस्त थाना पुलिस ने पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा*
*कौशाम्बी।**शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु समस्त थाना पुलिस ने क्षेत्र में पैदल गस्त किया। इस दौरान संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की तलाशी ली गई। पैदल गस्त कर पुलिस ने लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का एहसास दिलाया। पुलिस के गस्त से सड़कों पर चलने वाले ओवरलोड वाहन और बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन से चलने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा।
[08/12, 9:28 pm] +91 96216 39625: *तीन वारंटी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।**थाना कड़ाधाम और महेवाघाट पुलिस टीम द्वारा तीन वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। कड़ा धाम थाना में मुकदमा अपराध संख्या 241 सन 1987 के वारंटी अभियुक्त रामराज वा धनराज पुत्रगण रामसेवक निवासी शादीपुर थाना कड़ा धाम को गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात वारंटी अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायालय भेज दिया है।
इसी तरह अभियुक्त भेद कुमार पुत्र मुखिया निवासी घोघपुर थाना महेवाघाट वारंटी अभियुक्त को महेवाघाट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है।
[08/12, 9:28 pm] +91 96216 39625: *दुर्घटना के मामले में अभियुक्त को ढाई हजार रुपए दंड की सुनाई गई सजा*
*कौशाम्बी।**सराय अकिल थाना क्षेत्र में लापरवाही से वाहन चलाते हुए दुर्घटना करने के मामले में पंजीकृत मुकदमा की सुनवाई करते हुए अदालत ने अभियुक्त को ढाई हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है। प्रभावी पैरवी करते हुए पुलिस ने दुर्घटना कारित करने वाले अभियुक्त सादात पुत्र रौदुज्जमा निवासी घोसिया थाना सराय अकिल को 2500/- रुपए के अर्थदण्ड की सजा से दंडित कराया। अर्थ दण्ड अदा ना करने पर 15 दिन की कारावास की सजा भुगतना पड़ेगा
More Stories
बाँदा26अप्रैल2025*शालिनी सिंह पटेल बनीं जदयू की प्रदेश उपाध्यक्ष।
झांसी26अप्रैल25*काजू के छिलके के नीचे छुपा कर ले जाया जा रहा 3 कुंतल 11 किलो गांजा पुलिस ने पकड़ा।
बाँदा 26अप्रैल25सदर एसडीएम अमित शुक्ला द्वारा धमकी देने एवं गरीब विक्रेताओं के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन