July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी08जून2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी08जून2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी08जून2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

[08/06, 6:44 pm] +91 96486 24949: *तेज गति डंपर ने बालिका को कुचला मौत*

*दुर्घटना करने वाले डंपर का पीछा कर ग्रामीणों ने वाहन समेत चालक को पकड़ लिया*

*कौशांबी* महेवाघाट थाना क्षेत्र के बैरागीपुर में घर के बाहर खड़ी 10 वर्ष की एक बालिका को तेज गति अनियंत्रित डंपर चालक ने कुचल दिया है जिससे बालिका की मौत हो गई है बालिका की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया गांव के लोगों का मजमा घटना स्थल पर लग गया है हादसे के बाद वाहन समेत डंपर चालक फरार हो गया है जिसका पीछा करने के बाद ग्रामीणों ने वाहन समेत चालक को पकड़ लिया है और पुलिस को सौंप दिया है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

जानकारी के मुताबिक महेवा घाट थाना क्षेत्र के बैरागीपुर गांव निवासी शिवांगी उर्फ बेबी उम्र 10 वर्ष पुत्री मंगला प्रसाद सड़क के किनारे खड़ी थी इसी बीच ओसा की तरफ से महेवाघाट की तरफ जा रही तेज गति डंपर ने बालिका को कुचल दिया है जिससे बालिका की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है हादसे के बाद डंपर चालक वाहन समेत फरार हो गया है हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर गांव के सैकड़ो लोगों का मजमा लग गया और लोगों ने दूसरे वाहनों से पीछा कर डंपर चालक को वाहन समेत पकड़ लिया है और पुलिस को सौंप दिया है ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया काफी देर तक समझाने बुझाने के बाद सड़क का जाम समाप्त हुआ है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिवार में कोहराम मचा हुआ है

[08/06, 6:54 pm] +91 96216 39625: *सरकारी धन का दुरुपयोग किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने समिति गठन कर जांच का आदेश दिए*

*कौशांबी।**मंझनपुर विकास खंड के ग्राम सभा अम्बवा पश्चिम गांव निवासी कमलेश कुमार, रामसुमेर, शिवमोहन, राकेश कुमार सहित आदि लोगों ने शिकायती पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया कि ग्राम सभा अंबवा पश्चिम विकास खण्ड मंझनपुर उपरोक्त प्रार्थी गणों के गांव के ही ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान द्वारा गांव के पशुपतिनाथ को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पशुपतिनाथ की भूमिधरी जमीन आराजी संख्या- 209 पर नाली व इण्टरलॉकिंग का कार्य कराया गया है जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है।

इसके अलावा ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी के विरुद्ध कई बिन्दुओं पर शिकायत कर जांच की मांग की गयी है।शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त होने के बाद शिकायती प्रार्थना पत्र में उल्लेखित समस्त बिन्दुओं की जांच हेतु जिलाधिकारी के आदेश पर एक समिति का गठन किया गया और उक्त समिति को यह आदेश दिया गया कि जांच कर 15 दिन अंदर रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय जाए।

[08/06, 7:06 pm] +91 98391 01290: *धारा प्रवाह गाली गलौज कर पीड़ितों पर रौब झाड़ती योगी की जांबाज पुलिस*

*महिला सिपाही के बिना महिला को पकड़ने गयी 112 डायल पुलिस ने ग्रामीणों के दबाव में महिला को छोड़ा*

*कौशाम्बी* डायल 112 पुलिस को पीड़ित परिवार की मदद के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने स्थापित किया लेकिन डायल 112 की पुलिस पीड़ित परिवार की मदद करने के बजाय धारा प्रवाह गाली गलौज कर पीड़ित परिवार पर पुलिस का रौब झाड़ती दिखाई पड़ रही है डायल 112 पुलिस के कारनामे से पुलिस महकमें की वर्दी शर्मसार हो रही है महिला पुलिस की उपस्थिति ना होने के बाद भी महिलाओं को पकड़ने के लिए डायल 112 पुलिस गांव पहुंच गई और महिला को पकड़ कर जबरिया पुलिस वाहन में बैठा लिया जिस पर ग्रामीणों ने विरोध किया ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस वाहन से महिला को उतार कर उसके पिता को पुलिस वाहन में बैठा कर पुलिस लेकर चली गई है गाली गलौज का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है हालांकि इसकी पुष्टि हम नहीं करते

महिलाओं को पकड़ने और गिरफ्तारी के मामले में शासन का स्पष्ट निर्देश है कि महिला सिपाहियों के बिना महिलाओं को पकड़ कर पुलिस सिपाही ना ले जाए लेकिन उसके बाद भी महिलाओं को थाने ले जाने के मामले में डायल 112 की पुलिस ने जिस तरह से 03 जून को गुलामीपुर गांव में तत्परता दिखाई है सिपाहियों ने कानून की धज्जियां उड़ा दी जिला कचहरी में अधिवक्ता अमन कुमार शर्मा निवासी बेरूवा थाना चरवा की पत्नी अपने मायके गुलमीपुर थाना सैनी गई हुई थी जहां अधिवक्ता की ससुराल में कुछ विवाद हुआ जिस पर डायल 112 पुलिस गुलामीपुर पहुंची और अधिवक्ता की पत्नी को गाली गलौज अभद्रता करते हुए जबरिया गाड़ी में बैठा लिया ग्रामीणों में विरोध किया तो महिला को उतार करके पुलिस वाहन में उसके पिता को बैठा लिया गया अधिवक्ता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि डायल 112 के दो सिपाहियों ने गांव के संदीप अनुज की मदद से गाली गलौज करते हुए घसीट कर महिला को पुलिस की गाड़ी में बैठा लिया है पुलिस जिस तरह से धारा प्रवाह गाली गलौज कर रही है यह तो गुंडे जैसा बर्ताव कर रही है उस समय पुलिस की गाड़ी में महिला सिपाही नहीं थी हालांकि ग्रामीणों के बढ़ते दबाव के बाद गाड़ी में बैठाने के बाद महिला को पुलिस ने उतार दिया और महिला के पिता को पुलिस पकड़ कर ले गई आखिर इन पुलिस कर्मियों को महिला को पकड़ने का किसने अधिकार दिया है यह बड़ी जांच का विषय है लेकिन मामले को 5 दिन बीत जाने के बाद भी दोषी सिपाहियों पर कार्रवाई नहीं हुई है और पुलिस के सहयोग में लगने वाले दोनों लोगों पर भी अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है

[08/06, 7:06 pm] +91 98391 01290: *अपने पराए की पहचान कर गांव में हो रही सफाई*

*सफाई कर्मी के वर्षों से ना आने से उमरछा ग्राम में बिना बारिश के लगा गंदगी का अंबार*

*कौशाम्बी* मूरतगंज ब्लाक अंतर्गत उमरछा गांव में ग्राम प्रधान विरोधी और अपने में पक्षपात करते हुए गांव की सफाई व्यवस्था संचालित करवा रहे हैं प्रधान की दोहरी नीति से आधा गांव गंदगी से बजबजा रहा है सफाई कर्मी मौज कर रहा है उसे वेतन दिया जा रहा है अभी बारिश शुरू नहीं हुई है फिर भी कीचड़ और गंदगी से गांव के लोगों का जीना मुहाल है जगह जगह गंदगी का अम्बार लगा है अभी बरसात भी नहीं हुई है कि पूरे गांव में कीचड़ एकत्रित है लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है गांव की सफाई व्यवस्था चौपट है ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मी साल बीत जाने के बाद गांव नही आया गांव के प्रधान दो नजरिया से काम करवाते है गांव के लोगों ने आरोप लगाया कि प्रधान जानबूझकर सफाई कर्मी नही भेजते हैं ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानी के समय चुनाव में किसने वोट दिया है किसने प्रधान जी को वोट नहीं दिया है इस बात की प्रधान ने अपनो से रिपोर्ट तैयार करवाई है और जिसने प्रधान की नजर में वोट नहीं दिया उसके मोहल्ले में सफाई नहीं होती उसे विकास योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाता है आखिर संविधान की शपथ लेकर ग्राम प्रधानी करने वाले प्रधान के पक्षपात पूर्ण रवैया पर अधिकारियों ने अभी तक रोक क्यों नहीं लगाई है इन्हें निलंबित करके इनका बस्ता क्यों नहीं जमा कराया गया है ग्रामीणों ने गांव की सफाई व्यवस्था बहाल करवाने की मांग के साथ-साथ बिना काम करने वाले सफाई कर्मी के वेतन को रोकने और प्रधान के दोहरे चरित्र पर कार्रवाई की मांग की

[08/06, 7:12 pm] +91 98391 01290: *देश विदेश से हर साल कौशांबी खास आने वाले हजारों पर्यटकों को होगी सहूलियत, बढ़ेगी पर्यटकों की संख्या….अजय सोनी*

*ऐतिहासिक एवं अति प्राचीन बौद्ध एवं जैन नगरी कौशांबी खास को राम वन गमन पथ से जोड़ने की सकिपा ने की मांग*

*कौशाम्बी* समर्थ किसान पार्टी ने बुद्ध तपस्थली एवं भगवान महावीर स्वामी की चरण स्पर्शी ऐतिहासिक एवं अति प्राचीन नगरी कौशांबी खास को राम वन गमन पथ से जोड़े जाने की सरकार से मांग की है। पार्टी का मानना है कि ऐसा करने से हर साल कौशांबी खास आने वाले हजारों देशी विदेशी पर्यटकों को सहूलियत होगी। साथ ही पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी।

एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने प्रदेश सरकार से राम वन गमन पथ से कौशांबी खास को जोड़े जाने को लेकर मांग उठाई है। अजय सोनी का कहना है कि ऐसा होने से हर साल हजारों की संख्या मे कौशांबी खास आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों को सहूलियत होगी और उनकी संख्या में वृद्धि भी होगी जिससे पर्यटन को भारी बढ़ावा मिलेगा और सरकार के राजस्व की आय में भारी वृद्धि होगी। साथ ही स्थानीय लोगों को अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इसी के साथ यमुना तराई के पिछड़े क्षेत्र का भारी विकास भी होगा।

इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि राम वन गमन पथ को कौशांबी खास से जोड़ने से प्रयागराज से कौशांबी खास को बन रहे नए राजमार्ग का स्वत: विस्तार हो जायेगा और यह राम वन गमन पथ से स्वत: जुड़ जायेगा जिससे प्रयागराज से चित्रकूट और चित्रकूट से प्रयागराज आने जाने वाले लोगों को बहुत सहूलियत होगी और कौशांबी खास का भी महत्व बढ़ेगा। इससे कौशांबी खास पर्यटन का हब बन जायेगा और भारी संख्या में यहां पर्यटकों का आवागमन होगा जिससे कौशांबी खास का भारी विकास होगा और स्थानीय लोग समृद्ध होंगे। इस संबंध में अजय सोनी ने बताया कि जल्द ही कौशांबी खास को राम वन गमन पथ से जोड़े जाने को लेकर जिला मुख्यालय मंझनपुर में समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में प्रदर्शन किया जायेगा और प्रदेश सरकार से कौशांबी खास को राम वन गमन पथ से जोड़े जाने की मांग की जाएगी।

[08/06, 7:47 pm] +91 94153 95024: *दिनांक- 08.06.2024*
*थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त हंडिया पंकज कुमार लवानिया के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम द्वाराथाना हण्डिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-303/2024 धारा-363/366 भा0द0सं0 से सम्बन्धित 01 बाल अपचारी को थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 08.06.2024 को थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत बैरगिया नाला पुलिया के पास से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया तथा अभियोग उपरोक्त से सम्बंधित पीड़िता/अपहृता को सकुशल बरामद कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*सम्बन्धित अभियोग का विवरण* –
मु0अ0सं0-303/2024 धारा-363/366 भा0द0सं0 थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 बृजकिशोर गौतम, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 जितेन्द्र कुमार राजपूत, चौकी प्रभारी बरौत थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. का0 श्रीष कुमार मिश्रा, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. म0का0 रोशनी यादव, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।

[08/06, 7:47 pm] +91 94153 95024: *दिनांक-08.06.2024*
*थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त हंडिया पंकज कुमार लवानिया के पर्यवेक्षण में मेंथाना हण्डिया पुलिस टीमद्वाराआजदिनांक-08.06.2024 को मा0 ग्राम न्यायालय हण्डिया द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र सम्बंधित मु0नं0-524/2019धारा-323/504 भा0द0सं0 से सम्बंधित वारण्टी अभियुक्त सुरेश कुमार पुत्र अमरनाथ निवासी दुसौती थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज व मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम0 कक्ष सं0-08 इलाहाबाद द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र सम्बंधित केस नं0-947/08धारा-323/504/506/379/411 भा0द0सं0 से सम्बंधित वारण्टी अभियुक्त मुन्नन उर्फ विनोद पुत्र नन्दलाल निवासी महखरा थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज को क्रमश: उनके निवास ग्राम दुसौती व ग्राम महखरा के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तों का विवरण* –
1. सुरेश कुमार पुत्र अमरनाथ निवासी दुसौती थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 29 वर्ष ।
2. मुन्नन उर्फ विनोद पुत्र नन्दलाल निवासी महखरा थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 42 वर्ष ।
*सम्बंधित वारण्ट का विवरण-*
1. मु0नं0-524/2019 धारा-323/504 भा0द0सं0 मा0 ग्राम न्यायालय हण्डिया प्रयागराज।
2. केस नं0-947/08 धारा-323/504/506/379/411 भा0द0सं0 मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम0 कक्ष सं0-08 इलाहाबाद ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 बृजकिशोर गौतम, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 जितेन्द्र कुमार राजपूत, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 उदयनारायण यादव, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. का0 श्रीष कुमार मिश्रा, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. का0 तेजपाल सिंह, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज।

[08/06, 7:47 pm] +91 94153 95024: *दिनांक-08.06.2024*
*थाना उतरांव पुलिस टीम द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त हंडिया पंकज कुमार लवानिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष उतराव पंकज कुमार त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना उतरांव पर पंजीकृतमु0अ0सं0-118/2024 धारा-363/354(क)/354(ख)/342/386 भा0द0सं0 व 7/8 पॉक्सो एक्ट से सम्बंधित 01 वांछित अभियुक्त सुरेश यादव उर्फ मास्टर पुत्र गुलराज यादव निवासी ग्राम लिलवार थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना उतरांव पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-08.06.2024 को थाना उतरांव क्षेत्रान्तर्गत सैदाबाद-उतरांव मोड़ के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
सुरेश यादव उर्फ मास्टर पुत्र गुलराज यादव निवासी ग्राम लिलवार थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 25 वर्ष ।
*सम्बंधित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-118/2024 धारा 363/354(क)/354(ख)/342/386 भा0द0सं0 व 7/8 पॉक्सो एक्ट थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 सूर्यकान्त राय, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. हे0का0 राजेश यादव, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

[08/06, 8:03 pm] +91 81156 50600: *आमने सामने भिड़े 2 बाइक सवार,3 घायल*

*अझुवा कौशांबी* कड़ा धाम के दिलावलपुर के गांव के पास शनिवार की दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। हादसा देख आसपास मौजूद लोगो ने पुलिस को सूचना दी।घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
कड़ाधाम कोतवाली के बक्सी का पूरा निवासी रमेश चन्द्र पाल पुत्र रामकिशोर पाल शनिवार को भांजे दीपक पाल पुत्र रामधनी निवासी जहाँगीराबाद के साथ सैनी मंडी जा रहा था। बताते हैं कि बाइक सवार मामा-भांजे जैसे ही दिलावलपुर मोड़ के समीप पहुंचे तभी सामने से आ रहे बाइक सवार शिवशंकर सोनकर पुत्र भैयालाल निवासी कड़ा थाना कड़ाधाम से भिड़ंत हो गई। बाइकों की भिड़ंत में मामा-भांजा समेत तीन लोग घायल हो गए। दुर्घटना देख आस-पास मौजूद लोग भागकर मौके पर पहुंचे। घटना कीजानकारी घायलों के परिजनों के साथ पुलिस को देते हुए सभी को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है।
[08/06, 8:03 pm] +91 81156 50600: *युवक का नहर पुलिया के नीचे मिला शव, मची सनसनी*

*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के केसरिया गांव से लापता युवक की लाश शनिवार की सुबह नहर में पड़ी मिली। शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के बाद युवक के परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे।

केसरिया गांव निवासी 35 वर्षीय मानसिंह पुत्र जगतपाल खेती-किसानी करता था। गुरुवार शाम मानसिंह अचानक लापता हो गया। परिवार के लोग उसका पता लगाने के लिए रिश्तेदार एवं करीबियों के यहां गए पर कहीं पता नहीं चला। शनिवार की सुबह मानसिंह का शव नेशनल हाईवे के पास नहर में बन रही पुलिया के नीचे गड्ढे में पड़ा मिला। नहर की ओर गए लोगों ने शव देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव की पहचान करने के बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी। रोते-बिलखते घर वाले घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से पिता के साथ पत्नी व बेटी नंदनी शिवानी का रो-रोकर हाल बेहाल है।
[08/06, 9:22 pm] +91 99191 96696: *ट्रेन के आगे कूदी रेप पीड़िता बालिका गम्भीर घायल*

*कई दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी प्रिंसिपल की गिरफ्तारी नहीं कर सकी पुलिस*

*कौशाम्बी।* जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में आरएसएस द्वारा संचालित रामबली शर्मा सरस्वती बाल मंदिर स्कूल के प्रिंसिपल डी के मिश्रा द्वारा नाबालिग किशोरी के साथ अश्लीलता और रेप की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी,वायरल वीडियो और पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर कोखराज थाना पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया था,लेकिन रेप से आहत नाबालिग पीड़िता ने शनिवार की सुबह ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की है,ट्रेन की टक्कर से किशोरी को गंभीर चोट आई है,जिसे जिला अस्पताल ने भर्ती करवा दिया गया है,जहा उसका इलाज चल रहा है,वही पुलिस आरोपी प्रिंसिपल की तलाश में जुटी हुई है,लेकिन उसका मोबाइल नंबर लगातार बंद आने से पुलिस के हाथ अभी भी खाली है।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी के आरएसएस द्वारा संचालित रामबली शर्मा सरस्वती बाल मंदिर स्कूल का है,स्कूल में बतौर प्रिंसिपल डी के मिश्रा तैनात है,प्रिंसिपल की किशोरी के साथ अश्लीलता की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो हड़कंप मच गया,वायरल वीडियो की जांच के बाद पीड़िता के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ धारा 376, पाक्सो एक्ट एवम 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था मामले की जांच और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने टीम गठित की है।वही शनिवार की सुबह पीड़िता किशोरी ने ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान देने की कोशिश की है,सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल ने भर्ती कराया है,जहा उसका इलाज चल रहा है।

[08/06, 9:22 pm] +91 99191 96696: *नेशनल हाइवे पर गंदे नाले में कई दिन पुराना सड़ा गला मिला युवक का शव*

*कौशाम्बी।* ज़िले के सैनी कोतवाली क्षेत्र मे नेशनल हाइवे पर गांव के पास गंदे नाले में 35 वर्षीय युवक का कई दिन पुराना सड़ा गला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सैनी पुलिस मौके पर पहुच कर शव को कब्जे मे लिया और लिखा पढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सैनी कोतवाली क्षेत्र के केसरिया गांव के एक युवक का शव बहुत बुरी स्थिति में मिला है,लोगो ने दुर्गंध के चलते पुलिस को इसकी सूचना दी थी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया तो उसकी शिनाख्त मानसिंह के रूप में हुई है,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।सीओ सिराथू अवधेश विश्कर्मा ने बताया कि मृतक मानसिंह की पत्नी का कहना है कि मानसिंह बीमार रहता था और वो 3 दिन पहले शौच के लिए घर से निकला था तब से लापता था।

[08/06, 9:32 pm] +91 84679 99059: *रेप पीड़िता का वीडियो वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने मुठभेड़ में किया अरेस्ट,*

*कौशाम्बी* में रेप पीड़िता का वीडियो वायरल करने वाले युवक राजू सिंह सुरेंद्र सिंह पुत्र स्व भैया लाल निवासी कसिया पश्चिम थाना कोखराज को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है, कोखराज थाना पुलिस और SOG पुलिस की टीम ने रोही ओवर ब्रिज के करीब से आरोपी को गिरफ्तार किया है, पुलिस के अनुसार आरोपी गिरफ्तारी के दौरान भागने की कोशिश कर रहा था, जिसमे धर पकड़ के दौरान आरोपी युवक के पैरो में चोट लगी है,जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि रेप पीड़ित किशोरी का वीडियो बना कर उसे वायरल करने वाला आरोपी पुलिस की पकड़ में आया है। घायल होने पर उसे मेडिकल में भर्ती कराया गया। आरोपी ने वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल किया था। जिसके चलते पीड़ित ने आज आत्महत्या की कोशिश की थी।

 

[08/06, 9:52 pm] +91 88401 88542: *युवती के विधवा होते ही ससुराली जनों का आतंक अत्याचार बढ़ा*

*महगाव कौशाम्बी* संदीपनघाट थाना क्षेत्र के छोटी धन्नी गांव में दामाद के अंतिम संस्कार में पहुंचे दंपति के साथ अभद्रता गाली-गलौज किया गया है ज्ञानचंद निवासी हाजीपुर नूरपुर थाना पिपरी ने अपनी बेटी की शादी छोटी धन्नी गांव में की थी 29 मई को ज्ञान चंद्र के दामाद की मौत हो गई ज्ञानचंद अपनी पत्नी रेखा देवी के साथ बेटी की ससुराल धन्नी गांव पहुंचे दामाद के अंतिम संस्कार में शामिल हुए दामाद के अंतिम संस्कार में शामिल होने पर ज्ञानचंद और उनकी पत्नी रेखा देवी पर ससुराल के लालता प्रसाद उनके पिता धर्म नारायण और चार पांच अन्य लोगों ने ज्ञानचंद उनकी पत्नी रेखा देवी के साथ गाली गलौज किया है और साथ ही साथ उनकी बेटी के साथ भी गाली गलौज किया है मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई 8 जून को बेटी का हाल-चाल लेने फिर ज्ञानचंद बेटी के ससुराल धन्नी गांव पहुंचे जहां फिर ससुराल के लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज किया है और पहले के विवाद के मामले में समझौता पत्र के नाम पर जबरिया हस्ताक्षर करवा लिया है और धमकी दिया है कि यदि पुलिस से शिकायत करोगे तो तुम्हारी बेटी की हत्या करके फेंक देंगे मामले की सूचना दोबारा फिर रेखा देवी ने पुलिस को देते हुए बेटी के ससुराली जनों पर कार्यवाही की मांग की है

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.