कौशाम्बी08अप्रैल24*सिर पर कलश रखकर आनंदी माता के भक्तों ने निकाली भव्य कलाश यात्रा*
*आनंदी माता मंदिर पकसराई में श्रीमद् भागवत कथा का शुरू हुआ आयोजन*
*कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र के पकसराई स्थित आनंदी माता मंदिर के महिला पुरुष भक्तों ने सिर पर कलश रख कर सोमवार के दिन क्षेत्र में भ्रमण किया है माता के जयकारा से क्षेत्र गूंज रहा था वैदिक मंत्रो से कलश की विधि विधान से पूजा कर पवित्र गंगा नदी का जल भरकर कलश यात्रा का आरंभ हुआ आनंदी माता के मंदिर से शुरू हुई इस कलश यात्रा में शामिल महिला पुरुष भक्तों ने मां का जयकारा लगाते हुए क्षेत्र में भ्रमण किया है आनंदी माता मंदिर के स्थान पर श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन 09 अप्रैल से कथा व्यास पूज्य कृपा शंकर शास्त्री जी महाराज वृंदावन धाम के मुखारविंद से 15 अप्रैल तक लगातार शाम 4:00 से 7:00 तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा संत प्रेमदास उर्फ पप्पू और पुजारी बाबा मानसिंह ने बताया कि 16 अप्रैल को पकसराई स्थित आनंदी माता मंदिर के प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।