कौशाम्बी08अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की महत्वपूर्ण खबरें।
[08/04, 7:10 pm] +91 87075 65377: शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- नवरात्रि को लेकर जारी किये गए दिशा निर्देश , डीजीपी मुख्यालय से जारी किए गए निर्देश , कल से शुरू हो रहे नवरात्रि पर्व को लेकर निर्देश, नवरात्रि पर्व में सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश, सभी जनपदों के अधिकारियों को निर्देश जारी किये गए, सभी मंदिरों धार्मिक स्थलों को लेकर निर्देश, मंदिरों में सफाई,सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश, सादी वर्दी में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती के निर्देश, सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग करने के निर्देश, ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी जारी हुए निर्देश
➡लखनऊ- विधायक राजेश्वर सिंह ने सीएम योगी से मुलाकात की, सीएम आवास पर सीएम से मिले विधायक राजेश्वर सिंह,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कमीशन की स्थापना पर चर्चा ,विधायक राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री लिखा पत्र , AI का नियोजित उपयोग विकास में सहायक- राजेश्वर,AI के उपयोग को मॉनिटर करने की जरूरत- राजेश्वर ,यूपी सुशासन विकास एवं निवेश में है अग्रणी- राजेश्वर , एआई नियम लाने वाला पहला राज्य बनें- राजेश्वर सिंह
➡लखनऊ- शहीद पथ पर चलती सिटी बस में लगी आग,सिटी बस में आग लगने से मचा हड़कप ,यात्रियों ने बस से कूदकर बचाई अपनी जान,राहगीरों ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना, लखनऊ के कानपुर रोड शहीद पथ की घटना.
➡जौनपुर- दिवंगत पत्रकार रवि शंकर वर्मा के घर पहुंचे अशोक सिंह,SVKP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह परिजनों से मिले ,रवि शंकर वर्मा के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी , पत्रकार के परिजनों को 51 हजार रुपये का चेक सौंपा
➡आगरा- किरावली और साइबर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठग 3 महिलाएं, 7 पुरुष गिरफ्तार,आगरा से सिम खरीद कर भेजी जाती थी दिल्ली , दिल्ली से दुबई,थाईलैंड होती थी सिम की सप्लाई, सिम के जरिए होता था दुबई,थाईलैंड में साइबर फ्रॉड,420 सिम, मोबाइल, बाइकें, पासपोर्ट, चेकबुक बरामद ,आगरा, हरियाणा, एमपी के रहने वाले हैं अभियुक्त ,जांच पड़ताल में मिले कई अकाउंट्स किए गए सीज ,फर्जी बैंक खातों से अबतक करोड़ों के हो चुके ट्रांजेक्शन, किरावली थाना पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई.
➡प्रयागराज- पूर्व सांसद धनंजय सिंह की अपील पर HC में हुई सुनवाई, HC ने ट्रायल कोर्ट के आदेश का रिकॉर्ड किया तलब, अगली सुनवाई पर ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड को पेश करने का निर्देश, 24 अप्रैल को अब मामले में होगी अगली सुनवाई, 7 साल की सजा के खिलाफ दाखिल की है क्रिमिनल अपील, HC से सजा को रद्द करने,जमानत पर रिहा करने की मांग , जौनपुर MP-MLA कोर्ट ने धनंजय सिंह को सुनाई है सजा, नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर के अपहरणकांड में हुई है सजा.
➡पीलीभीत- पीएम नरेन्द्र मोदी का कल पीलीभीत दौरा,BJP प्रत्याशी जितिन प्रसाद के पक्ष में करेंगे जनसभा ,प्रशासन, सुरक्षा एजेंसियों की चप्पे चप्पे पर नजर ,ट्रैफिक पुलिस ने 10 रास्ते का किया रूट डायवर्जन ,DM के आदेश पर जनपद के स्कुल, कॉलेज बंद, शहर के ड्रमण्ड राजकीय कॉलेज में पीएम का कार्यक्रम
➡सुल्तानपुर- विजय नारायण सिंह की गोली मारकर हत्या मामला, विजय सिंह के भाई सतीश सिंह ने दर्ज कराया केस,हत्या मामले में 6 नामजद समेत कई अज्ञात पर केस , अजय सिंह, दीपक मिश्रा, जयंत मिश्रा के खिलाफ FIR, घनश्याम तिवारी की पत्नी और उनके भाइयों पर केस, पुलिस की कई टीमें हत्यारोपियों की तलाश में जुटी,घनश्याम तिवारी हत्याकांड में जमानत पर था विजय , दरियापुर में पल्लवी होटल के सामने विजय की हत्या
➡कौशाम्बी – अज्ञात कारणों से जल निगम के पाइप में लगी आग ,लाखों की कीमत का हजारों मीटर पाइप जलकर खाक ,कई गांव की सप्लाई कनेक्शन के लिए रखा था पाइप , करारी थाना के बरई बंधवा गांव का मामला
➡बदायूं- सिरासोल में संविधान बचाओ सम्मेलन का आयोजन,सम्मेलन में पहुंचे शिवपाल यादव और आदित्य यादव ,कार्यकर्ताओं ने शिवपाल यादव का जोरदार स्वागत किया,चुनाव देश बचाओ संविधान बचाओ का चुनाव है- शिवपाल,भाजपा सरकार पर शिवपाल ने जमकर साधा निशाना ,’यूपी में 60 सीट जीत लें तो भी नहीं बनेगी भाजपा की सरकार’ , बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के सिरासोल गांव में हुआ सम्मेलन
➡मैनपुरी – करहल पुलिस ने मादक पदार्थ डोडा बरामद किया,पुलिस ने डोडा के साथ कई लोगों को किया गिरफ्तार,करहल पुलिस पर आरोपियों से सेटिंग करने का आरोप ,दारोगा का सेटिंग करते वीडियो वायरल ,पुलिस ने 3 का किया चालान, बाकी लोगों को छोड़ा , मैनपुरी के करहल थाना इलाके का मामला.
➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में गेंहू की फसल में लगी आग,आग लगने से लगभग 10 बीघे फसल जलकर राख ,घण्टों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू ,शॉर्ट सर्किट बताई जा रही आग की वजह सलोन कोतवाली क्षेत्र के गद्दीपुर गांव की घटना.
फतेहपुर – खेत में युवक की पीट पीटकर हत्या का मामला, महिला सहित 6 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, फरसा, हसिया, लाठी बरामद, मेड से निकलने पर दबंगों ने पीट पीटकर की थी हत्या, पुलिस, एसओजी ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार, गाजीपुर थाना क्षेत्र के जिंदईपुर मोड़ से हुई गिरफ्तारी
➡अल्मोड़ा- कांग्रेस नेता गोविंद सिंह कुंजवाल ने की प्रेसवार्ता ,कांग्रेस के गारन्टी कार्ड को लेकर एक प्रेस वार्ता की ,कांग्रेस ने आम आदमी की गारंटी दी है- गोविंद ,आज भाजपा की नीतियों से आम जनता त्रस्त है- गोविंद ,2024 के चुनाव में जनता भाजपा को जवाब देगी- गोविंद, जनता महंगाई,बेरोजगरी जैसे मुद्दों को समझ चुकी- गोविंद
➡शामली ब्रेकिंग- केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का बयान,इंडिया गठबंधन है ठग बंधन- कृष्णपाल गुर्जर ,कैराना में एक तरफा जीत रही बीजेपी- कृष्णपाल, विपक्ष अपनी जमानत बचाने के लिए लड़ रहा चुनाव’ ,देश के पास मोदी जी के अलावा कोई विकल्प नहीं,‘विकास और सुशासन के मुद्दे पर BJP का चुनाव’ ,‘बीजेपी जातिवाद की राजनीति नहीं करती-कृष्णपाल , देश को लूटने वालों के अंदर मोदी जी का खौफ है.
➡हरदोई- अज्ञात कारणों के चलते झोपड़ी में लगी आग,आग की चपेट में आने से 18 घर जलकर राख ,ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू ,राजस्व टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी , अरवल थाना क्षेत्र के कुंडापर खुर्रम पुरवा की घटना.
➡अम्बेडकरनगर- चुनाव प्रचार करने पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निलंबित, सोशल मीडिया पर प्रचार करना कर्मचारी को पड़ा महंगा,चुनाव आचार संहिता का उलंघन करने पर हुई कार्रवाई ,अजय प्रताप इंटर कॉलेज भीटी का है चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ,अमित कुमार को प्रधानाचार्य ने किया निलंबित , अमित कुमार ने राजनीतिक पार्टी के समर्थन में किया था पोस्ट.
➡अयोध्या- किसान नेता राकेश टिकैत का बयान, BJP 400 पार हो रही तो चुनाव की क्या जरुरत- टिकैत, इसको रिनिवल कर लो, जनता पर छोड़ दो- राकेश टिकैत, मंदिर मुद्दा पहले था अब नहीं है- राकेश टिकैत, किसान आंदोलन से भाजपा के नुकसान पर बोले टिकैत, आंदोलन से भाजपा को नहीं होगा नुकसान- राकेश टिकैत, आंदोलन से देश का किसान संगठित हुआ है- राकेश टिकैत.
➡अलीगढ़ – भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम के बेटे का हुआ विरोध, प्रत्याशी सतीश गौतम के बेटे रजत गौतम का विरोध, सतीश गौतम के बेटे रजत गौतम गए थे वोट मांगने, शीयपुर गढ़िया में ग्रामीणों ने किया रजत का विरोध, ग्रामीणों ने रजत गौतम के सामने की जमकर नारेबाजी, विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बरौली विधानसभा क्षेत्र के शीयपुर गढ़िया का है वायरल वीडियो.
➡पौड़ी – भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी का प्रचार अभियान जारी, आज अनिल बलूनी ने ज्वाल्पा देवी के दर्शन किये,दर्शन के साथ अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरआत की ,अनिल बलूनी ने चौबट्टाखाल विधानसभा का दौरा किया, गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं अनिल बलूनी,चौबट्टाखाल के कई इलाकों में जन सम्पर्क किया ,जन सम्पर्क और रोड शो के साथ ही चुनावी सभाएं की , हजारों कार्यकर्त्ताओं ने चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया.
➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी का संबोधन,देहरादून में जनसभा को संबोधित कर रहे धामी ,जनसभा में भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद ,अनुशासन को हमने अपने जीवन में अपनाया है-धामी,कश्मीर देश का अभिन्न अंग है- सीएम धामी,कांग्रेस इस पर राजनीतिक रोटियां सेंक रही-धामी ,2014 से पहले भारत का सम्मान नहीं होता था-धामी ,पिछली सरकार घपला,घोटाला करती थी-सीएम धामी ,कांग्रेस बार-बार राहुल गांधी को लॉच करती है-धामी ,परिवारवाद का उदाहरण हैं राहुल गांधी-सीएम धामी,कांग्रेस में परिवारवाद चल रहा है – सीएम धामी ,कांग्रेस की हालत जनता ने बहुत खराब कर दिया-धामी , कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं- सीएम धामी.
➡दिल्ली- दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने किया पोस्ट ,भाजपा इस्तेमाल कर रही आपत्तिजनक सामग्री-आतिशी ,आपत्तिजनक सामग्री के संबंध में शिकायत दर्ज हो चुकी-आतिशी ,आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायत कराई है-आतिशी,शिकायत दर्ज किए हुए 3 दिन से अधिक समय बीत चुका-आतिशी , बीजेपी को कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है-आतिशी.
दिल्ली- कथित छत्तीसगढ़ शराब घोटाले का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले को रद्द कर दिया, घोटाले के संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग मामले को रद्द किया, ‘ईडी की शिकायत आयकर अधिनियम के अपराध पर आधारित थी’, जो पीएमएलए के अनुसार अनुसूचित अपराध नहीं है-SC, यह पीएमएलए के तहत अपराध नहीं है-सुप्रीम कोर्ट, इसलिए अपराध की आय नहीं हो सकती है-सुप्रीम कोर्ट, इसलिए कोई मनी लॉन्ड्रिंग भी नहीं हो सकती है-SC
➡भंडारा – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन , महाराष्ट्र के भंडारा क्षेत्र में आयोजित जनसभा,भंडारा में जनसभा को संबोधित कर रहे सीएम,सभी के मन में छत्रपति शिवा जी का सम्मान-CM,भंडारा के लोगों में भारी उत्साह है-सीएम योगी,यूपी में धूम धाम से पर्व मनाए जा रहे हैं-सीएम,500 वर्षों बाद रामलला में होली खेली गई-सीएम,यूपी में पहले दंगा और कर्फ्यू लगता था-सीएम योगीआज यूपी में कर्फ्यू नहीं लगता है- सीएम योगी ,, अब यूपी में धूम धाम से कांवड़ यात्रा निकलती है-CM, यूपी में दंगा करने वाले दंगा करना भूल गए हैं-सीएम,दंगाइयों को पता है दंगा करेंगे तो लटका दिये जाएंगे-CM ,बिना भेदभाव के योजना का लाभ दे रहे हैं-सीएम योगी , पूरी दुनिया मानती है आतंकवाद समस्या है-सीएम योगी
—————————————————————————
[08/04, 7:24 pm] +91 81156 50600: *थ्रेसर लगे ट्रैक्टर को अज्ञात वाहन ने पीछे से मारी टक्कर, दो घायल*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के ससुर खदेरी नदी पुल से थोड़ा आगे कानपुर प्रयागराज लेन पर बीती देर रात्रि ट्रैक्टर में थ्रेसर लगाकर जा रहे चालक को अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी इस टक्कर से थ्रेसर पलट गया और ट्रैक्टर चालक उस्मान पुत्र अब्दुल,आसिफ पुत्र दुल्ला निवासी संभल गंभीर घायल हो गए राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस कर्मियों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जानकारी के अनुसार घायल लोग संभल के रहने वाले हैं खागा से क्षेत्र में थ्रेसर की सप्लाई करते हैं बीती रात्रि कनवार बॉर्डर के पास फौजी ढाबा से खाना खाकर थ्रेसर की सप्लाई मंझनपुर किसी ग्राहक को देने जा रहे थे ।दुर्घटना ग्रस्त थ्रेसर को घायलों के साथियों ने कमासिन के थ्रेसर दुकानदार के यहां खड़ा करवा दिया है ।
*सन्त लाल मौर्य पत्रकार अखंड भारत संदेश अझुवा जनपद कौशांबी 8115650600*
[08/04, 7:24 pm] +91 81156 50600: *बीच हाइवे गिरा पोल ,हादसे को दे रहा दावत*
*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्ती के पश्चिम छोर बीच हाइवे डिवाइडर पर एक इलेक्ट्रिक पोल किसी वाहन की टक्कर से गिर गया है जिससे दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता राष्ट्रीय राजमार्ग अझुवा में बीच सड़क बने डिवाइडर में नगर पंचायत द्वारा रोशनी के लिए सौर ऊर्जा पोल गाड़े गए है बीते कई दिन पहले अज्ञात वाहन की टक्कर से यह पोल धराशाई हो गया जिसे जिम्मेदारों ने अभी तक दुरुस्त नहीं कराया जबकि पोल और उसकी सामग्री मौके पर ही पड़ी हुई है राष्टीय राजमार्ग किनारे वासियों ने नगर पंचायत के जिम्मेदारों से पोल गिरने की सूचना भी दी है।
*सन्त लाल मौर्य पत्रकार अखंड भारत संदेश अझुवा जनपद कौशांबी 8115650600*
[08/04, 7:24 pm] +91 81156 50600: *वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा न्यायालय*
*अझुवा कौशांबी* अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी इंचार्ज अझुवा अरुण कुमार मौर्य ने नरेश सिंह पुत्र स्वर्गीय तेजपाल सिंह निवासी केन थाना सैनी जनपद कौशांबी को एन बी डब्लू के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय को सुपुर्द किया है।
[08/04, 7:42 pm] +91 88401 88542: *विधायक निधि से मानकविहीन बन रही इंटरलॉकिंग*
*आदर्श आचार संहिता के विपरीत विधायक निधि से सड़क निर्माण करके मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास*
*अवर अभियंता की देख रेख में हो रहे कार्य मे 40 प्रतिशत कमीशन का आरोप*
*महगाव कौशाम्बी* चायल तहसील के मूरतगंज ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहनापुर मजरा हथिया भीट गांव में स्थानीय विधायक निधि से गांव के अन्दर 18 लाख रुपए की लागत से 200 मीटर इंटरलॉकिंग का काम कराया जा रहा है। जब कि इस समय लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगी हुई है और आदर्श आचार संहिता में सरकारी कार्य नहीं कराया जा सकता लेकिन आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद विधायक निधि से सड़क निर्माण करा करके मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य में ठेकेदार मोटी रकम बचाने के लिए मानकविहीन काम कर रहा है ठेकेदार का आरोप है कि 40 प्रतिशत कमीशन देने के बाद निर्माण कार्य उसे दिया गया है तो कैसे गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करेगा घटिया निर्माण से गांव के लोग अक्रोशित हैं और विधायक निधि से घटिया निर्माण ठेकेदार को नही करने दे रहे हैं। विधायक निधि से कराया गया कार्य की स्थिति इतनी खराब है कि इंटरलॉकिंग कार्य में कही कही तो गिट्टी और बालू बिछाया ही नहीं गया है सीधे मिट्टी पर इंटरलॉकिंग के ईट को लगा दिया गया है। जो इंटरलॉकिंग ईट लगाई जा रही हैं वह भी मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण नहीं है लेकिन फिर भी विकास भवन के अधिकारी विधायक निधि से होने वाले कार्यों पर आंख बंद कर बैठे हैं विभाग के अवर अभियंता ने अभी तक ठेकेदार के घटिया निर्माण पर रोक नहीं लगाई है घटिया निर्माण के चलते जल्द ही इंटरलॉकिंग ईंट धंस जाएगी और लोगों को आवागमन में फिर दिक्कत होगी साथ ही इंटरलॉकिंग के किनारे कोई भी पक्के गोट नही बनाएं गए हैं। चायल विधानसभा की विधायक पूजा पाल विधायक निधि के कार्यों को नहीं देख रही है विधायक निधि का संपूर्ण कार्य अवर अभियंता की देख रेख में हो रहा है उसी के ऊपर 40 प्रतिशत कमीशन का आरोप है जिले के अधिकारी भी विधायक निधि के कार्यों में घटिया निर्माण पर हस्तक्षेप करने को तैयार नहीं है जिससे विधायक निधि से कराए जा रहे कार्य मानक विहीन ठेकेदार कर रहे हैं
*अफसरो का कहना आदर्श आचार संहिता का हो रहा पालन*
*महगाव कौशांबी* लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी नए निर्माण कार्य तेजी से हो रहे हैं जिन पर रोक नहीं लगाई जा रही है जिससे आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ रही है लेकिन उसके बाद भी अफसरों का कहना है कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन हो रहा है जबकि विधायक निधि से खुलेआम नए निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है इसके अलावा भी कई क्षेत्र में लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद निर्माण कार्य शुरू कराए गए हैं।
*रजनीश कुमार पत्रकार अखण्ड भारत सन्देश हिन्दी दैनिक समाचार पत्र महगांव जनपद कौशाम्बी 8840188542*
[08/04, 7:49 pm] +91 96216 39625: *विधायक पूजापाल के ऊपर लगा दलित की जमीन कब्जा करने का आरोप*
*प्रयागराज।**विधायक पूजा पाल पद का दुरुपयोग करते हुए दलित की जमीन पर जबरन कब्जा कर रही हैं। पीड़ित महिला रीता भारतीय ने शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि विधायक पूजा पाल 2012 में बासपा की विधायक थी और उस वक्त उमरपुर नींवा गांव में स्थित मेरी जमीन पर विधायक पूजा पाल के द्वारा जे०सी०बी० चलवाकर समतल कराया गया समतल कराने के बाद जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की गई।
विधायक पूजा पाल के द्वारा अवैध कब्जा करने के दौरान पीड़िता ने स्थानीय थाना पुलिस सहित उच्च अधिकारियों को सूचना दिया फिर भी कोई मदद नहीं मिली। न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद राहत मिली। उमरपुर नीवा स्थित आराजी संख्या 207 रवेंद्र प्रकाश ने अपनी पत्नी रीता भारतीय के नाम 2010-11 में रजिस्ट्री कराई है।
बारह वर्ष बीत जाने के बाद एक बार फिर उमरपुर नीवा स्थित आराजी संख्या 207 पर विधायक के भाई राहुल पाल, पवन कुमार, गुड्डू यादव उर्फ नाटे, विमल पण्डित व गनर तथा 15-20 अन्य लोग दिनांक 5/4/2024 को पहुंचे और कब्जा करने लगे। पीड़ित के द्वारा डायल 112 को सूचना देकर अवगत कराया तथा स्थानीय चौकी प्रभारी को सूचना दी गई। चौकी प्रभारी और डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया और नाप के बाद निर्माण करने के लिए कहा गया लेकिन चौकी प्रभारी और डायल 112 के चले जाने के बाद रात होते ही उक्त जमीन पर विधायक पूजा पाल के लोग बाउण्ड्री करना शुरू कर दिए हैं।
*राजकुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश पूरामुफ्ती 9621639625*
[08/04, 7:54 pm] +91 81156 50600: *एंबुलेंस से टकराकर बाइक सवार तीन घायल*
*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली अंतर्गत डोरमा गांव के नजदीक इंडियन आयल पेट्रोल पंप से एम्बुलेंस चालक अपनी एम्बुलेंस में डीजल लेकर मुख्य सड़क पर निकल रहा था तभी एक दोपहिया वाहन की टक्कर एम्बुलेंस से हो गई सड़क पर आते दो पहिया वाहन चालक को बिना देखे एंबुलेंस चालक ने पेट्रोल टंकी से अपने वाहन को मुख्य सड़क पर ला दिया था जिससे यह हादसा हुआ है इस हादसे में दोपहिया वाहन पर सवार तीनो लोग चोटहिल हो गए। तीनों घायलों को 108 एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती करवाया गया है। घायलों में उमेश कुमार पुत्र रमेश 20 वर्ष विजय पुत्र संभल 28 वर्ष वा राजेंद्र पुत्र राम प्यारे 40 वर्ष सभी निवासी कनवार गांव सभा के हैं तीनो युवक किसी काम से सिराथू जा रहे थे।
*सन्त लाल मौर्य पत्रकार अखंड भारत संदेश अझुवा जनपद कौशांबी 8115650600*
[08/04, 8:15 pm] +91 99191 96696: *आधी रात को दरवाजा तोड़कर घर के भीतर घुसे चौकी इंचार्ज में जमकर मचाया उत्पात*
*चार दिन पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय में महिला के फरियाद करने से खार खाए थे चौकी इंचार्ज*
*कौशाम्बी।* करारी थाना क्षेत्र के अवाना आलमपुर के चौकी प्रभारी शिवचरण दो सिपाहियों के साथ 4 अप्रैल की रात्रि में दस्सी पत्नी विजय लाल निवासी कासिमपुर माजरा रसूलपुर सोनी के घर में दरवाजा तोड़कर घुस गए पुलिस टीम द्वारा गाली गलौज करते हुए परिजनों को जमकर पीटा गया गरीब के घर में छावनी के लिए लगे सीमेंट के पतरा को तोड़फोड़ कर क्षतिग्र्रस्त कर दिया गया पुलिस टीम की पिटाई से दस्सी के शरीर के कई अंगों में चोट लगी है मामले की सूचना पीड़ित महिला ने थाना पुलिस को दिया लेकिन अपने ही चौकी इंचार्ज के उत्पात के मामले में थाना पुलिस कैसे मुकदमा दर्ज कर ले जिससे महिला को न्याय नहीं मिल सका जिस पर महिला फिर 6 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँची और चौकी इंचार्ज अवाना आलमपुर के उत्पात की कहानी बताते हुए चौकी इंचार्ज पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है।
महिला ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि 30 मार्च को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित होकर उसने गांव के दयाराम पुत्र दुखी आदि के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया था यह बात चौकी इंचार्ज को ठीक नहीं लगी कि तुम पुलिस अधीक्षक कार्यालय कैसे पहुंच गयी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत करने से खार खाए चौकी इंचार्ज ने 4 अप्रैल की रात्रि में अपने पुलिस टीम के साथ महिला के घर का दरवाजा खुलवा रहे थे जब महिला ने दरवाजा नहीं खोला तो चौकी इंचार्ज ने पुलिस टीम के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ दिया और अंदर घुस गए महिला को जमकर मारा पीटा गया है पुलिस की पिटाई से महिला कराहने लगी घर में तोड़फोड़ कर मोबाइल लेकर के पुलिस टीम वापस लौट आई है आखिर आधी रात को दरवाजा तोड़कर के घर के भीतर घुसकर मारपीट करने वाले चौकी इंचार्ज और उनके सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज करने के बजाय मामले को टाल मटोल करने की कोशिश थानेदार द्वारा क्यों की जा रही है क्या पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फरियाद करना गुनाह हो गया है पुलिस अधीक्षक से फरियाद करने के बाद यदि चौकी इंचार्ज इस तरह खार खाएंगे रंजिश मानेंगे तो कैसे आम जनता को न्याय मिलेगा मामला बेहद गंभीर है और आला अधिकारियों को चौकी इंचार्ज के कारनामे को गंभीरता से लेते हुए कठोर कार्यवाही किए जाने की जरूरत है।
*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9838824938*
[08/04, 8:18 pm] +91 96486 24949: *अपराध के आरोपी को महिमा मंडित करने में लगी है संदीपनघाट थाना पुलिस*
*कौशाम्बी* आम जनता सभ्रांत जनता से ऊंची आवाज में बात करने वाली संदीपनघाट थाना पुलिस अपराध के आरोप में लिप्त लोगो को महिमा मंडित कर रही है कुछ वर्षों पूर्व इलाके के एक ढाबा से गिरफ्तार करके पुलिस ने जिस ब्यक्ति को जेल भेजा था वह संदीपन घाट थाना पुलिस का खास बना हुआ है पुलिस उप निरीक्षक को माला पहनकर वह सम्मानित करता है पुलिस उससे खुश रहती है पूरे दिन यह व्यक्ति संदीपन घाट थाने में तहरीर लिखने के नाम पर मौजूद रहता है जिसके आड़ में यह अपराधियों को जहां संरक्षण दे रहा है वही लोगों को मदद के नाम पर वसूली में लिप्त है कुछ वर्ष पहले इस ब्यक्ति ने शराब के नशे में तत्कालीन एसपी को गाली दी थी, जिस पर एसओजी टीम इसे उठाकर पुरामुफ्ती थाने ले गई और अच्छी ख़ातिरदारी की थी किंतु मुक़दमा नही लिखा गया था
थाना पुलिस को सम्मानित करने वाला यह कथित ब्यक्ति कुछ वर्षों पूर्व मुकदमे का आरोपी था इस आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल भी भेजा था लेकिन अब इसको संदीपनघाट पुलिस महिमा मंडित कर रही है कैसे आम जनमानस को न्याय मिलेगा जब अपराध के आरोपी को थाना पुलिस महिमा मंडित करेगी धन्य है योगी सरकार की संदीपन घाट थाना पुलिस के जांबाज उप निरीक्षक के कारनामे से एक बार फिर पुलिसिया वर्दी शर्मसार हो रही है
*शैलेंद्र मौर्य पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र महेवाघाट जनपद कौशांबी मोबाइल नंबर 9452192016*
[08/04, 8:22 pm] +91 98391 01290: *ट्रक ने सामने से कार को मारी टक्कर कार चालक गंभीर*
*कौशाम्बी।* कड़ा थाना अंतर्गत लेहदरी पुल के पास सोमवार की भोर लगभग 03:30 बजे ट्रक चालक को झपकी लगने से ट्रक अनियंत्रित हो गया जब तक ट्रक चालक ट्रक को संभालता तब तक सामने से आ रही कार से भिड़कर ट्रक सड़क से नीचे चला गया आसपास के लोग मौके पर पहुचे और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य करते हुए 108 एम्बुलेंस को फ़ोन किया। 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंचकर घायल कार चालक राजेश पाण्डेय उम्र 45 वर्ष को नजदीकी सरकारी अस्पताल सीएचसी कड़ा में भर्ती करवाया। जानकारी मिलने के बाद घायल राजेश के घर वाले अस्पताल पहुँचे और अपने मरीज को लेकर किसी प्राइवेट अस्पताल में चले गए। घायल राजेश पाण्डेय प्रतापगढ़ जिले के संग्रामपुर के रहने वाले हैँ।
*सुबोध केशरवानी अखण्ड भारत सन्देश मंझनपुर*
[08/04, 8:25 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में गिरा बाइक सवार दो घायल*
*कौशाम्बी।* मंझनपुर थाना अंतर्गत बाजापुर नहर के पास एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी जिससे बाइक सवार अब्दुल पुत्र खान मोहम्मद और सैयद ज़ुबैर पुत्र गुलाम मुस्तफा घायल हो गए। किसी राहगीर ने 108 एम्बुलेंस को फ़ोन किया। 108 एम्बुलेंस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती करवाया है
*शशिभूषण सिंह पत्रकार अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र नारा जनपद कौशांबी 9648709715*
[08/04, 9:47 pm] +91 98391 01290: *चित्रकूट बॉर्डर पर एएसपी ने की चेकिंग*
*कौशाम्बी* लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ थाना महेवाघाट अंतर्गत चित्रकूट बार्डर पर सघन चेकिंग की गयी है बॉर्डर के दूसरे पार से आने वाले वाहनों को रोककर पुलिस टीम ने चेक किया उनकी तलाशी लिया साथ ही लोगों को यातायात नियमों का पालन हेतु जागरूक किया गया। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की सख्ती देखकर हड़कंप मचा रहा
*सुबोध केशरवानी अखण्ड भारत सन्देश मंझनपुर*
[08/04, 9:59 pm] +91 94153 95024: *दिनांक-08.04.2024*
*नकबजनी के अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्त थाना नैनी पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर, 02 कारतूस .315 बोर, कीमती चोरी के आभूषण (सफेद धातु, पीली धातु) व 25,000 रूपये नकद(चोरी के बेचे गये सामान का) बरामद*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पांडेय के निर्देश के अंतर्गत एसीपी करछना संजय कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना नैनी यश पाल सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना नैनी में पंजीकृत मु0अ0सं0-70/24 धारा 457/380 भा0द0वि0, मु0अ0सं0-179/24 धारा 457/380 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0-183/24 धारा 457/380 भा0द0वि0 से संबंधित 01 अभियुक्त शुभम उर्फ राज भारतीया पुत्र गनेश प्रसाद निवासी महेवा पश्चिम पट्टी थाना नैनी प्रयागराज को आज दिनांक-08.04.2024 रेलवे लाइन के पास थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार कर, कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर, 02 कारतूस .315 बोर व 25,000 रूपये नकद(चोरी के बेचे गये सामान का) बरामद किया गया । अभियुक्त उपरोक्त की निशांदेही पर अभियुक्त के घर से 01 जोड़ी कड़ा, 01 अंगूठी, 01 मंगलसूत्र, 01 मंगलसूत्र टूटा हुआ(सभी पीली धातु), 03 जोड़ी पायल, 08 बिछिया(सभी सफेद धातु)बरामद व अभियुक्त अमित कुमार सोनी पुत्र अशोक कुमार सोनी निवासी महेवा पश्चिम पट्टी थाना नैनी प्रयागराज को महेवा पश्चिम पट्टी थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त अमित कुमार सोनी उपरोक्त के कब्जे से 01 जोड़ी झुमका, 01 चैन, 02 अंगूठी(सभी पीली धातु), 07 आयताकर सिक्के, 33 बिछिया, 01 मंगलसूत्र, 01 जोड़ी पायल(सभी सफेद धातु) बरामद किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1.शुभम उर्फ राज भारतीया पुत्र गनेश प्रसाद निवासी महेवा पश्चिम पट्टी थाना नैनी प्रयागराज, उम्र करीब 25 वर्ष ।
2.अमित कुमार सोनी पुत्र अशोक कुमार सोनी निवासी महेवा पश्चिम पट्टी थाना नैनी प्रयागराज, उम्र करीब 43 वर्ष ।
*संबंधित अभियोगों का विवरण-*
1.मु0अ0सं0 70/24 धारा 457/380/411/414 भा0द0वि0 थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.मु0अ0सं0179/24 धारा 457/380/411/414 भा0द0वि0 थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3.मु0अ0सं0 183/24 धारा 457/380/411/414 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
01 अवैध तमंचा .315 बोर, 02 कारतूस 315 बोर व 25,000 रूपये नकद(चोरी के बेचे गये सामान का), 01 जोड़ी कड़ा, 03 अंगूठी, 01 मंगलसूत्र, 01 मंगलसूत्र टूटा हुआ, 01 जोड़ी झुमका, 01 चैन (सभी पीली धातु), 04 जोड़ी पायल, 41 बिछिया, 07 आयताकर सिक्के, 01 मंगलसूत्र (सभी सफेद धातु)
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1.उ0नि0 विवेक कुमार सिंह थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.उ0नि0 कमलेश सिंह थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3.उ0नि0 अमित कुमार द्विवेदी थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4.उ0नि0 संजीव कुमार थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5.का0 आकाश सिंह थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6.का0 मयंक सिंह थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7.का0 अमित कुमार थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8.का0 दिलीप कुमार थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
9.का0 बृजेश कुमार थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
10.का0 मुकेश कुमार थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
11.का0अभिषेक अवस्थी थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।अरुण मित्र समाचार पत्र एवम दैनिक आशा प्रहरी उमेश चंद्र द्विवेदी एवम अरुण कुमार द्विवेदी ।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,