कौशाम्बी07जुलाई*डग्गामार बस के चालक ने यात्री को पीटा*
*कौशाम्बी* जिले में डग्गामार बस चालक और कंडक्टर की दबंगई कम होने का नाम नही ले रही है,पुलिस और परिवहन विभाग की मेहरबानी पर सड़को पर फर्राटा भरने वाली डग्गामार बसों के चालक और कंडक्टर आए दिन यात्रियों से मारपीट करते है और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है।ताजा मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के समदा गांव का है जहा डग्गामार बस के कंडक्टर ने एक यात्री से किराए को लेकर बहस की और बस से उतरते ही उसकी पिटाई करने लगा,मारपीट देखकर पहुंचे सिपाही और गार्ड के रोकने के बावजूद मनबढ़ कंडक्टर दबंगई से यात्री को पीटता रहा।जिसके चलते लोगो में डग्गामार बस के कंडक्टर की बदतमीजी और दबंगई के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

More Stories
बांदा3दिसम्बर 25*खेत गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बाँदा 3दिसम्बर 25*युवक-युवतियों ने एकजुट होकर डिजिटल हिंसा पर जताया विरोध
बाँदा 3दिसम्बर 25*जिलाधिकारी जे0रीभा ने जिला चिकित्सालय (महिला) बांदा का औचक निरीक्षण किया गया।*