कौशाम्बी06मई*सड़को पर पसरा बालू बनरहा है दुर्घटना का कारण।*
कौशाम्बी जिले के चायल सर्किल क्षेत्र के सड़को किनारे जगह जगह बालू पड़ा हुआ देखे जा सकते है।यही बालू जब सड़क पर बिखर जाता है तो दुर्घटना का कारण बनता है।चायल सर्किल के सराय अकिल थाना क्षेत्र के केवल बात लेले तो यहाँ की लगभग हर सड़क के किनारे बालू गिरा मिलेगा।कुछ लोग घर बनवाते समय सड़क पर बालू गिरवा लेते है और काम के अनुसार बालू हटाते है और यही बालू फैलने के बाद दुर्घटना का कारण बनता है।कुछ जगहों पर ट्रक व ट्रैक्टर वाले डंप करने के चक्कर मे बालू गिरा देते है जैसे उनकी बाप की सड़क हो।प्रतिदिन सड़क दुर्घटना होती जिसमे सड़क किनारे पड़ा बालू भी मुख्य कारण होता है।
सराय अकिल थाना क्षेत्र में प्रयागराज मार्ग,गाव के अंदर के सड़क के किनारे भी कई जगह बालू गिरा पड़ा है।पावर हाउस चौराहा के हनुमान मंदिर रोड पर,पटेल चौराहा के निकट,आदर्श कॉलेज के निकट।ऐसे कई जगह चायल सर्किल अंतर्गत बालू पड़ा है जो दुर्घटना को दावत दी रहा है।
आखिर इन दुर्घटनाओं का कौन जिम्मेदार होगा——
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*