कौशाम्बी06फरवरी24*एसडीएम तहसीलदार को गो-आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर विस्तृत आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी राजेश कुमार राय ने जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारो को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित स्थायी/अस्थायी गो-आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर विस्तृत आख्या यथा-गोसंरक्षण स्थलों पर पर्याप्त चारा, भूसा, पानी एवं स्वच्छता की व्यवस्था, केयर टेकर की उपलब्धता व अस्वस्थ गोवंशों के नियमित चिकित्सीय परीक्षण व इलाज की समुचित व्यवस्था है अथवा नहीं तथा गो-आश्रय स्थल पर उपलब्ध गोवंश की प्रतिदिन गणना सम्बन्धी रजिस्टर में प्रविष्टि आदि शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दियें हैं। इसके साथ ही उन्होंने निरीक्षण में पायी गयी कमियों के त्वरित निस्तारण के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को आख्या प्रेषित कर उन्हें भी उपलब्ध कराने के निर्देश दियें हें।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*