कौशाम्बी05दिसम्बर23*3 वर्ष से जमे सिपाहियों का नहीं हुआ स्थानांतरण*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना और पिपरी थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी में 3 वर्षों से अधिक समय से जमे सिपाहियों का स्थानांतरण इस बार भी पुलिस अधीक्षक के स्थानांतरण की सूची में छूट गया है लंबे समय से थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी में जमे सिपाहियों का क्षेत्र के लोगों से गहरे संबंध हो गए हैं जिससे इन सिपाहियों का प्रत्येक मामले में दखलअंदाजी होती है जहां आम जनता इन सिपाहियों से परेशान है वही संगठित अपराध में लिप्त लोग सिपाहियों के बल पर संगठित अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं बार-बार स्थानांतरण सूची जारी होने के बाद तीन वर्षों से अधिक समय से जमे सिपाहियों का स्थानांतरण ना होने के पीछे कारण क्या है यह जांच का विषय है क्षेत्र के लोगों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकर्षित करते हुए दोनों थाना की पुलिस चौकी में तीन वर्ष से अधिक समय से जमे सिपाहियों का स्थानांतरण किए जाने की मांग की है
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–