January 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी05दिसम्बर*आदर्श धनुष यज्ञ मेला बलीपुर टाटा ग्रामसभा में पांच दिवसीय मेले का लाखो दर्शको ने उठाया लुफ्त*

कौशाम्बी05दिसम्बर*आदर्श धनुष यज्ञ मेला बलीपुर टाटा ग्रामसभा में पांच दिवसीय मेले का लाखो दर्शको ने उठाया लुफ्त*

कौशाम्बी05दिसम्बर*आदर्श धनुष यज्ञ मेला बलीपुर टाटा ग्रामसभा में पांच दिवसीय मेले का लाखो दर्शको ने उठाया लुफ्त*

*कौशाम्बी।* चायल तहसील के ग्राम पंचायत बलीपुर टाटा का पांच दिवसीय दशहरा मेला सकुशल सम्पन्न हो रहा है मेला प्रबंधक भंवर सिंह यादव ने कहा मेले में उमड़ी अपार भीड़ ने आने वाले त्योहार के उत्साह में चार चांद लगा दिया। ग्राम पंचायत बलीपुर टाटा में 2 दिसंबर को मुकुट पूजन के साथ शुरू हुए रामलीला कार्यक्रम में बीती देर शाम लक्ष्मण मूर्छा, मेघनाद वध, कुम्भकर्ण वध, अहिरावण वध आतातायी रावण वध कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

पांच दिवसीय मेले के प्रथम दिवस का आयोजन 2 दिसम्बर को हुआ जिसमे भीड़ अपेक्षाकृत कम रही किन्तु मेला के दूसरे दिन 3 दिसंबर से 4 दिसम्बर वा 5 दिसंबर को मेला दर्शनार्थियों की अपार भीड़ आ गयी बड़े बुजुर्ग बच्चों महिलाओं ने मेले का जमकर लुत्फ उठाया जिधर देखो उधर लोगों का सैलाब ही दिखाई दे रहा था महिलाओं के लिए सौंदर्य प्रसाधन की दुकान बच्चों के लिए झूले खेल खिलौने चाट, गोलगप्पे चाऊमीन पिज्जा वर्गर आइसक्रीम की दुकानें आकर्षक क्राकरी बर्तन वस्तुए, देवी देवताओं के चित्र की दुकानों सहित तमाम प्रकार के खान पान की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिली

खान पान दुकानदारों के पास किसी प्रकार का खाद्य पदार्थ शेष नही रहा।मेला में लगे मीना बाजार में महिलाओं ने अपनी मनपसंद चीजों की जमकर खरीददारी की है महिलाओं की सुरक्षा हेतु महिला पुलिसकर्मी बराबर चहलकदमी करती देखी गयी हैं! आदर्श रामलीला कमेटी रोशनी कमेटियों द्वारा पूरे ग्राम पंचायत को सुंदर आकर्षक रंगबिरंगी रोशनी से जगमगा दिया गया था गांव में मेला की अपार भीड़ का आलम था जिसे पुलिस प्रशासन के लोग संभाल रहे थे कमेटियों द्वारा मंच बनाये गए थे जिसमें वालेंटियर तैनात थे। मेला कमेटी के लोग अपने साथियों के साथ मेले में पधारने वाले जनसमुदाय भीड़ को बखूबी संभाल रहे थे! आकर्षक मंच में वरिष्ठ समाजसेवियों, मीडिया मित्रों को माल्यर्पण कर उनका स्वगत करते हुए उमड़े जनसमूह को संभाल रहे थे।
मेला में जवाबी बिरहा का भी आयोजन किया गया सोना सुहानी प्रयागराज व सुरेंद्र यादव कौशांबी की पावन धरती से बिरहा में चार चांद लगा दिए मेला अध्यक्ष पुष्पा देवी ग्राम प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार, कोषाअध्यक्ष कल्लू साहू, मेला प्रबंधक भंवर सिंह यादव, मेला महामंत्री नर्मदा वर्मा, मेला मीडिया प्रभारी गणेश साहू, मेला कमेटी के सदस्य अशोक यादव, झब्बू यादव, चींगू यादव, संजू साहू, सुरजीत यादव, तीरथ लाल भारतीय, लाल जी भारतीय, ऊदल भारतीय, अंगनू भारतीय, भैरव प्रजापति, शंकर लाल यादव, अतर सिंह यादव, ज्ञान सिंह यादव, समर सिंह यादव, राजू विश्वकर्मा, अमित विश्वकर्मा, शिव प्रसाद विश्वकर्मा, कमलेश भारतीय, गोरे यादव, गुंडा यादव, रोहित साहू, मोनू साहू, दुर्गा साहू, दरोगा साहू, नंदू साहू, मुकद्दर साहू, ननका प्रजापति व तमान मेला कमेटी के सदस्य लगातार मेला की व्यवस्था को देखने में लगे रहे

 

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.