July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी05अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी05अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी05अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

[05/04, 5:04 pm] +91 84000 70190: *आखिर किसके संरक्षण मे संचालित है अभी भी अबैध कारोबार*

*टेढ़ी मोड़ /कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के बसेरा ढाबा एवं एवन ढाबा में सिर्फ चोरी का लोहा, सरिया सीमेंट, तेल की खरीददारी होती है रात 11से सुबह 10 बजे तक प्रतिदिन यह खेल होता है बीते कई वर्षों से संगठित अपराध का यह धंधा इन ढाबो में बेखौफ तरीके से हो जाता है आए दिन इन ढाबो में स्थानीय पुलिस के वाहन खड़े दिखाई पड़ते हैं आखिर क्या माजरा है कि जिन ढाबो में संगठित अपराध के धंधे पर फूल रहे हैं उन ढाबो में स्थानीय पुलिस के वाहन खड़े होने के बाद कार्यवाही नहीं होती है आखिर संगठित अपराध में लिप्त अपराधियों से स्थानीय पुलिस के क्या रिश्ते हैं यह जांच का विषय है ननमई मोड़ के पास के एक होटल मे गाजा बिकता है इस होटल में डीजल पेट्रोल की भी चोरी होती है सीओ के कार्यवाही का इनको तनिक भय नहीं है कब इन पर कार्रवाई होगी जिम्मेदार अधिकारी क्यों मौन है यह तमाम सवाल व्यवस्था पर खड़े हो रहे हैं लेकिन उसके बाद इलाके में तेजी से फल फूल रहे संगठित अपराध के धंधे पर पुलिसिया कार्रवाई होती नहीं दिख रही है

[05/04, 5:46 pm] +91 99562 82731: *लोधउर पुलिस चौकी क्षेत्र में रात की पुलिस ने बंद की गस्त*

*दिन में पूरे दिन शिकार की तलाश में चौकी पुलिस क्षेत्र में है भटकती*

*चोरी की घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद खुलासे में फिसड्डी साबित हो रही पुलिस*

*नेवादा कौशाम्बी* पिपरी थाना के लोधउर पुलिस चौकी क्षेत्र में काफी समय से रात्रि कालीन गस्त को चौकी पुलिस ने बंद कर दिया है जिससे क्षेत्र में अपराधी निरंकुश हो गए हैं और आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं इलाके में चोरी की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई है जिससे आम जनता भयभीत है हालांकि पुलिस गस्त के नाम पर पूरे दिन क्षेत्र में भ्रमण करती है और शिकार की तलाश करती है
चौकी इंचार्ज के मनमानी के चलते इस समय लोधउर पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिसिया ब्यवस्था चौपट होती दिखाई पड़ रही है पुलिस अधीक्षक के लाख कोशिश करने के बाद भी चुस्त दुरुस्त ब्यवस्था लोधउर पुलिस चौकी क्षेत्र में कायम होती नही दिख रही है पुलिसिया गस्त रात के बजाए सुबह लगाई जाती है और शिकारी की तलाश की जाती है पुलिस की गस्त बंद हो जाने के बाद कहीं न कहीं चोरों को बढ़ावा मिल रहा है जो पुलिसिया ब्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है

पिपरी थाना के लोधउर पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस इस समय रात की गश्त नही कर रही है या तो वह बालू वाहनों की अवैध रसूली में मस्त है या फिर पूरी रात चैन की नींद सोती है सुबह शिकारी की तलाश में पुलिस गस्त पर निकलती है अभी चार दिन पहले ही राम नरेश व जितेन्द्र की भैंस चोर खोलकर रफू चक्कर हो गये थे जिसका आज तक सुराग नही लगा है और न ही उन चोरों की गिरफ़्तारी हुई रात बारह बजे के बाद भैंस चोरी हुई थी 12:38 मिनट पर सीसीटीवी कैमरे मे कैद उस मैजिक का भी आज तक कोई सुराग नही लग सका अब पुलिसिया ब्यवस्था पर सवाल खड़ा होना लाजमी है कि जब चोर रात के अंधेरे मे आते है और घटनाओं को अंजाम देते हैं घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद पुलिसिया खुलासा ना होने से सवाल खड़े हो रहे हैं पुलिस टीम का सुबह गस्त लगाने का क्या औचित्य है भैंस चोरी की घटना के बाद चौकी पुलिस सुबह 4:52 मिनट पर गस्त लगाकर आखिर क्या साबित करना चाहती है जो गंभीर जांच का विषय है क्षेत्र में पुलिस गस्त बंद हो जाने और चोरी की घटनाएं बढ़ जाने उनका खुलासा ना हो पाने से क्षेत्र के लोग भयभीत हैं और पुलिस अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए व्यवस्था सुधार करने की मांग की है

[05/04, 5:46 pm] +91 99562 82731: *फांसी पर झूलकर युवक ने किया आत्म हत्या*

*मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम घटनास्थल पर गांव वालों की लगी भीड़*

*नेवादा कौशाम्बी* पिपरी थाना के दुर्गापुर गांव में गुरुवार की रात एक युवक ने फांसी पर झूल कर आत्महत्या कर लिया है युवक ने आखिर आत्महत्या क्यों किया है इस बात का उत्तर नहीं मिल पा रहा है जब परिजनो ने युवक को चुल्ले पर साड़ी के फंदे से लटकते देखा तो उनके होश उड़ गए हैं मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिवार में कोहराम मच गया है और गांव वालों की भीड़ घटनास्थल पर लग गई है युवक की मौत कैसे हुई है इस पर लोगों के बीच तमाम चर्चाएं हैं लेकिन आत्महत्या किए जाने के कारण की स्पष्ट जानकारी का पता नहीं लग सका है घटनास्थल पर किसी तरह का स्टूल आदि सामान मौजूद नहीं है जिससे आत्महत्या पर तमाम चर्चाएं हो रही है

जानकारी के मुताबिक जितेन्द्र मिश्रा उर्फ बब्बू उम्र 19 वर्ष पुत्र उमेश मिश्रा गुरुवार की रात घर पर मौजूद था खाने पीने के बाद परिवार के लोग सो गए और जब सुबह उठकर परिवार के लोगो ने देखा तो जितेंद्र मिश्रा का शव चुल्ले के सहारे साड़ी के फंदे से लटक रहा था युवक की मौत की जानकारी मिलते ही गांव के लोगों का घटनास्थल पर मजमा लग गया मामले की सूचना चौकी पुलिस को दी गई मौके पर स्थानीय चौकी पुलिस पहुंच गयी है पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है खबर लिखे जाने तक युवक की मौत के कारण की स्पष्ट जानकारी नही हो सकी है

[05/04, 5:59 pm] +91 94153 95024: *दिनांक-05.04.2024**
थाना सरायइनायत व STF प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 15 हजार का इनामिया वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभिया के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती के निर्देश में थाना सरायइनायत पर पंजीकृत मु0अ0सं0-19/24 धारा-392 भा0द0सं0 से सम्बन्धित 15 हजार रूपये का इनामिया वांछित अभियुक्त शोभित सिंह उर्फ राज पुत्र विनोद सिंह निवासी सेमरा थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना सरायइनायत व STF प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक-04.04.2024 को थाना सरायइनायत क्षेत्रान्तर्गत कसेरूआकला नहर पुलिया के पास से मुकदमा उपरोक्त में लूट के 4150 रूपये तथा 01 अवैध तमंचा .315 बोर व 01 कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-411 भा0द0सं0 की बढ़ोत्तरी की गयी तथा थाना सरायइनायत पर मु0अ0सं0-82/24 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
शोभित सिंह उर्फ राज पुत्र विनोद सिंह निवासी सेमरा थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 22 वर्ष ।
*सम्बन्धित/पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
1. मु0अ0सं0-19/24 धारा-392 भा0द0सं0 व बढ़ोत्तरी धारा-411 भा0द0सं0 थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0-82/24 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
* लूट के 4150 रूपये ।
* 01 अवैध तमंचा .315 बोर ।
* 01 कारतूस .315 बोर ।
*अभियुक्त शोभित सिंह उर्फ राज उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0-326/21 धारा-302/34/323/504 भा0द0सं0 व 3(2)V SC/ST Act थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0-631/2023 धारा-395/412 भ0द0सं0 थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर, (पुरस्कार घोषित 15 हजार रूपयें) ।
3. मु0अ0सं0-19/24 धारा-392 भा0द0सं0 व बढ़ोत्तरी धारा-411 भा0द0सं0 थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. मु0अ0सं0-82/24 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
नि0 अनिल कुमार सिंह, एस0टी0एफ0 इकाई कमिश्नरेट प्रयागराज ।
.पंकज कुमार राय प्रभारी निरीक्षक थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज
प्रशि0उ0नि0 आयुष सिंह, थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
हे0का0 शमीम खान, थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज . हे0का0 उदय प्रदाप सिंह, एस0टी0एफ0 इकाई कमिश्नरेट प्रयागराज । हे0का0 सोनू यादव, एस0टी0एफ0 इकाई कमिश्नरेट प्रयागराज ।. हे0का0 अजय कुमार यादव, एस0टी0एफ0 इकाई कमिश्नरेट प्रयागराज ।
. हे0का0 सुनील कुमार, एस0टी0एफ0 इकाई कमिश्नरेट प्रयागराज ।
हे0का0 प्रभन्जन पाण्डेय, एस0टी0एफ0 इकाई कमिश्नरेट प्रयागराज ।अरुण मित्र समाचार पत्र एवम दैनिक आशा प्रहरी समाचार पत्र से उमेश चन्द्र द्विवेदी एवम अरुण कुमार द्विवेदी।
[05/04, 5:59 pm] +91 94153 95024: **दिनांक-05.04.2024*
*थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती के निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबगंज धर्मेन्द्र कुमार दुबे के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना नवाबगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-40/2024 धारा-363/366 भा0द0सं0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र स्व0 श्यामलाल निवासी ग्राम चकिया धमौर थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक-05.04.2024 को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत बनारस-कानपुर हॉइवे स्थित बाईपास ओवर ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
राहुल कुमार पुत्र स्व0 श्यामलाल निवासी ग्राम चकिया धमौर थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 22 वर्ष ।
*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-40/2024 धारा-363/366 भा0द0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 सर्वेश कुमार, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
2. का0 राहुल कुमार, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। अरुण मित्र समाचार पत्र एवम दैनिक आशा प्रहरी से उमेश चन्द्र द्विवेदी एवम अरुण कुमार द्विवेदी।
[05/04, 6:28 pm] +91 94153 95024: *दिनांक-05.04.2024*
*थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 मोटर साइकिल व 03 अवैध देशी बम बरामद*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती के निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबगंज धर्मेन्द्र कुमार दुबे के कुशल नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04.04.2024 को अभियुक्त राजू विश्वकर्मा पुत्र रामदुलारे विश्वकर्मा निवासी ग्राम सरायजयराम थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भीखनपुर के पास से चोरी की मोटर साइकिल वाहन सं0 UP 70 AB 9881 व 03 अवैध देशी बम के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना नवाबगंज पर मु0अ0सं0-104/24 धारा-411/413/420/467/468/471 भा0द0सं0 व धारा-4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
राजू विश्वकर्मा पुत्र रामदुलारे विश्वकर्मा निवासी ग्राम सरायजयराम थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 32 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-104/24 धारा-411/413/420/467/468/471 भा0द0सं0 व धारा-4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
* मोटर साइकिल वाहन सं0 UP 70 AB 9881
* 03 अवैध देशी बम
*अभियुक्त राजू विश्वकर्मा उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0-90/23 धारा-379/411/419/420/467/468/471 भा0द0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0-104/24 धारा-411/413/420/467/468/471 भा0द0सं0 व धारा-4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 राजेन्द्र कुमार पाल, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 राजेश्वर गुप्ता, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
3. प्रशि0उ0नि0 उमेश कुमार, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. हे0का0 भानू प्रताप सिंह, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
5. हे0का0 महेन्द्र कुमार मौर्य, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. का0 आनन्द कुमार यादव, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।अरुण मित्र समाचार पत्र एवम दैनिक आशा प्रहरी से उमेश चन्द्र द्विवेदी एवम प्रवीण कुमार द्विवेदी एडवोकेट।
[05/04, 6:40 pm] +91 94153 95024: *दिनांक-05.04.2024*
*थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 05 अवैध देशी बम बरामद*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती के निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबगंज धर्मेन्द्र दुबे के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना नवाबगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-38/2024 धारा-323/504/506/379 भा0द0सं0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त चन्द्रभान सिंह पुत्र हरिबक्स सिंह निवासी चन्द्रभान उर्फ नाननसई थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-05.04.2024 को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत गुण्डा पुलिया के पास मुकदमा उपरोक्त में चोरी के 1000 रूपये तथा 05 अवैध देशी बम के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-411 भा0द0सं0 की बढ़ोत्तरी की गयी तथा थाना नवाबगंज पर मु0अ0सं0-103/24 धारा-4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
चन्द्रभान सिंह पुत्र हरिबक्स सिंह निवासी चन्द्रभान उर्फ नाननसई थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 32 वर्ष ।
*सम्बन्धित/पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
1. मु0अ0सं0-38/2024 धारा-323/504/506/379 भा0द0सं0 व बढ़ोत्तरी धारा-411 भा0द0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
2. मु0अ0सं0-103/2024 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
* चोरी के 1000/- रूपये ।
* 05 अवैध देशी बम ।
*अभियुक्त चन्द्रभान सिंह उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0-554/22 धारा-2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
2. मु0अ0सं0-192/22 धारा-394/411 भा0द0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. मु0अ0सं0-437/18 धारा-411/413/414 भा0द0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. मु0अ0सं0-340/16 धारा-392/411 भा0द0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. मु0अ0सं0-38/2024 धारा-323/504/506/379 भा0द0सं0 व बढ़ोत्तरी धारा-411 भा0द0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
6. मु0अ0सं0 103/2024 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 रामचन्द्र यादव, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
2. उ0नि0 कम्बोद सिंह, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
3. उ0नि0 कैलाश राय, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
4. प्रशि0उ0नि0 अंजनी पाण्डेय, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. हे0का0 जय प्रकाश सिंह, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
6. का0 मान सिंह, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।अरुण मित्र समाचार पत्र से उमेश चन्द्र द्विवेदी एवम प्रभात मिश्र।
[05/04, 6:58 pm] +91 88401 88542: *जिला अस्पताल के पास चलने वाले एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को किया गया सीज*

*कौशाम्बी* संयुक्त जिला चिकित्सालय, मंझनपुर के समीप मानक के विपरीत संचालित अल्ट्रासाउण्ड सेंटर व एक्स-रे सेंटर से सम्बन्धित शिकायतों के दृष्टिगत मुख्य चिकित्साधिकारी से रेण्डम आधार पर प्राप्त पत्रावली जान्हवी डायग्नोस्टिक सेंटर का उप जिलाधिकारी,मंझनपुर आकाश सिंह द्वारा नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. एवं बाल रोग विशेषज्ञ संयुक्त जिला चिकित्सालय के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अल्ट्रासाउण्ड सेंटर पर नियुक्त डॉक्टर रजत सचदेवा उपस्थित नहीं थे, सेंटर पर अरविन्द सिंह व 02 अन्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिन्होंने अपने को अल्ट्रासाउण्ड सेंटर का स्टाफ बताया। एक महिला श्रीमती सजनी पत्नी मतूली निवासी एडहरा अपनी पुत्री मीना के साथ उपस्थित थी, पूछने पर उसके द्वारा बताया गया कि उन्होने 04 अप्रैल 24 को अल्ट्रासाउण्ड कराया था, उसकी रिपोर्ट लेने आयीं है। महिला से पूछने पर उसने बताया कि अरविन्द कुमार के द्वारा उसका अल्ट्रासाउण्ड किया गया था, जबकि अरविन्द ने पूछने पर अपनी योग्यता इण्टरमीडिएट बतायी। अल्ट्रासाउण्ड सेंटर के संचालक मो० फैज सम्पर्क करने के काफी देर बाद सेंटर पर आये, उनसे नामित डॉक्टर रजत सचदेवा का मोबाइल नम्बर लेकर उनसे पूछा गया कि वह इस अल्ट्रासाउण्ड सेंटर पर पिछली बार कब आये थे, यह सुनते ही उनके द्वारा अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया गया। संचालक के द्वारा अवगत कराया गया कि एक्सरे सेंटर की उसके पास परमिशन है, किन्तु सेंटर पर कोई भी एक्सरे-टेक्नीशियन नहीं था।

निरीक्षण के दौरान जान्ह्वी अल्ट्रासाउण्ड व एक्स-रे सेंटर पर प्रथम दृष्टया नियमों के विपरीत बिना रेडियोलाजिस्ट व टेक्नीशियन के अल्ट्रासाउण्ड व एक्सरे का संचालन पाये जाने के आधार पर टीम के द्वारा जनहित में नियमानुसार सेंटर के सीजर की कार्यवाही की गयी।

[05/04, 7:12 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *08 अप्रैल से 14 अप्रैल तक बन्द रहेंगा भरवारी रेलबे फाटक*

*कौशाम्बी* भरवारी स्थित रेलवे समपार संख्या 13बी पर पीक्यूआरएस का कार्य दिनांक 08 अप्रैल 2024 से 14 अप्रैल 2024 तक होना है, जिससे समपार, सड़क यातायात के लिए बन्द रहेंगा। यह जानकारी सीनियर सेक्शन इंजीनियर/रे0प0 उ0म0रे0 भरवारी ने दिया है।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी9648709715*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.