October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी04मई2023*सरसवां विकासखंड में अपात्रो को दिए गए प्रधानमंत्री आवास*

कौशाम्बी04मई2023*सरसवां विकासखंड में अपात्रो को दिए गए प्रधानमंत्री आवास*

कौशाम्बी04मई2023*सरसवां विकासखंड में अपात्रो को दिए गए प्रधानमंत्री आवास*

*कौशाम्बी* विकास खण्ड सरसवा के चादेराई ग्राम सभा मे सरकारी आवास आवंटन मे जमकर हेरा फेरी हुई है चादेराई ग्राम सभा मे मानक को न देखते हुए अपात्र को सरकारी आवास दिया गया है जिनका पक्का मकान पहले से बना हुआ है वह लोग आवास स्वीकृत होने के बाद सरकारी आवास का पैसा निकाल कर निजी काम मे लगा रहे है, लेकिन आवास का निर्माण नहीं किया गया है फिर भी आवास लाभार्थियों से सरकारी रकम की रिकवरी अभी तक ब्लॉक अधिकारियों ने नहीं कराई है पात्र को सरकारी आवास से दूर रखा गया है जिससे आवास के पात्र लाभार्थी एक आवास पाने के लिए ब्लॉक से लेकर जिले तक का चक्कर लगा रहे हैं आवास आवंटन के धांधली के बाबत जब ग्राम विकास अधिकारी से पूछा जाता है तो वह अनसुनी कर देता है, ग्रामीणो ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि अपात्र आवास की जांच कराई जाए फर्जी आवास आवंटन करने वाले अधिकारियों के साथ लाभार्थियों पर कार्यवाही करते हुए आवास की रकम रिकवरी कराए जाने की मांग की है ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुसार पात्रों को आवास दिलाया जाए

*शशिभूषण सिंह पत्रकार नारा कौशांबी 9648709715*

Taza Khabar