कौशाम्बी04दिसम्बर*जान जोखिम में डालकर नौकरी कर रही है चौकी पुलिस*
*6/10 के कमरे के सहारे चल रही है चौकी*
कौशाम्बी जिले के सराय अकिल थाना अंतर्गत बेनी राम कटरा चौकी कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकती है।यह चौकी चौराहा के मध्य प् स्थित है।चौकी में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मी अपनी जान जोखिम में डाल कार्य करते है।यह चौकी केवल एक कमरे के सहारे चल रही है।न कोई बेवस्था न कोई टॉयलेट आखिर कहा जाय वहाँ के कर्मी।यदि देखा जाय तो किसी भी स्तरपर यह चौकी सही स्थित नहीं है।
*सन 2019 में बनी थी चौकी*
जिलाधिकारी कौशाम्बी रहे श्री मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप गुप्ता ने 04 जनवरी 2019 को चौकी का फीता काटकर उदघाटन किया था।सूत्रों के अनुसार यहाँ पहले यात्रियों के रुकने के लिये स्थान हुआ करता था उसी कमरे को चौकी में तब्दील कर दिया गया है जिसे आज बेनी राम कटरा चौकी के नाम से जाना जाता है।
क्या यह चौकी जायज है?
More Stories
प्रतापगढ़05फरवरी25*थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा चोरी की 41 बकरियां बरामद।
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,
नई दिल्ली05फरवरी25*प्रधानमंत्री की ताकत को बताती है किताब “पीएम पावर”