कौशाम्बी04जनवरी24*घर में लगी आग छप्पर कपड़ा,राशन हुआ खाक*
*अझुवा कौशांबी* सिराथू तहसील के ग्राम सभा कानेमई के एक घर में बच्चो की नादानी से आग लग गई जिससे घर में रखा राशन,साइकिल बिस्तर कपड़ा जलकर खाक हो गया,ग्राम प्रधान शिव राजपूत मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया हालांकि ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया गया था किंतु फायर ब्रिगेड कर्मियों के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने वीरेंद्र पुत्र हुबलाल के घर लगी भीषण आग पर काबू पा लिया था घर में मौजूद इकलौती बेटी रोशनी पुत्री वीरेंद्र ने बताया कि घर के सभी लोग रिश्तेदारी गए हैं घर में छप्पर के नीचे आग जल रही थी किसी बच्चे ने ज्यादा खर पतवार रख दिया जिससे ऊपर छप्पर में आग पकड़ ली है देखते देखते घर में रखा राशन सहित अन्य सामान जल गया है।खबर लिखे जाने तक राजस्व एवम दमकल वाहन नहीं पहुंच सका था।
More Stories
पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।
पूर्णिया बिहार 3 जुलाई 25 कोई योग्य मतदाता छूटे ना जिला पदाधिकारी : अंशुल कुमार
सहारनपुर3जुलाई25*धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं सांसद इमरान मसूद…*