कौशाम्बी04जनवरी24*घर में लगी आग छप्पर कपड़ा,राशन हुआ खाक*
*अझुवा कौशांबी* सिराथू तहसील के ग्राम सभा कानेमई के एक घर में बच्चो की नादानी से आग लग गई जिससे घर में रखा राशन,साइकिल बिस्तर कपड़ा जलकर खाक हो गया,ग्राम प्रधान शिव राजपूत मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया हालांकि ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया गया था किंतु फायर ब्रिगेड कर्मियों के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने वीरेंद्र पुत्र हुबलाल के घर लगी भीषण आग पर काबू पा लिया था घर में मौजूद इकलौती बेटी रोशनी पुत्री वीरेंद्र ने बताया कि घर के सभी लोग रिश्तेदारी गए हैं घर में छप्पर के नीचे आग जल रही थी किसी बच्चे ने ज्यादा खर पतवार रख दिया जिससे ऊपर छप्पर में आग पकड़ ली है देखते देखते घर में रखा राशन सहित अन्य सामान जल गया है।खबर लिखे जाने तक राजस्व एवम दमकल वाहन नहीं पहुंच सका था।
More Stories
*दिनांक-20-01-25* अभियुक्त को 01 अवैध तमंचा, व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ किया गिरफ्तार*
मथुरा20जनवरी25* एक अभियुक्त को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
प्रयागराज20जनवरी25*मंत्री नन्दी ने एचडीएफसी बैंक की महाकुम्भ शाखा का किया उद्घाटन*