कौशाम्बी04अगस्त*सिपाही की सह पर दबंग जबरिया कर रहे महिला की जमीन पर कब्जा*
*पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर भूमि धरी जमीन बचाने की लगाई गुहार*
*कौशाम्बी* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के पश्चिम शरीरा थाने के बरौली गांव की महिला मंटोला बेगम पत्नी नन्हे खाँ के नाम तहसील के राजस्व अभिलेखों में आराजी संख्या 1104 मौजा गोराजु भूमि धरी जमीन दर्ज है लेकिन उसके बाद भी गांव के कल्लू राजकरन शिवा वा दुर्गा पुत्रगण गुलजार जबरन जमीन पर कब्जा कर रहे हैं मामले की शिकायत लेकर महिला मंटोरा बेगम पश्चिम शरीरा थाना पुलिस से मिली महिला की शिकायत पर थानेदार भवानी सिंह ने मनोज कुमार सिपाही को मौके पर भेजकर आरोपियों को बुलाने का निर्देश दिया लेकिन सिपाही आरोपियों को बुलाने के बजाय महिला से ही उलझ गया सिपाही का कहना है कि तुमने जमीन बेच दिया है इसलिए उस पर निर्माण हो रहा है जबकि राजस्व अभिलेखों में जमीन बिक्री का कहीं जिक्र नहीं है महिला का कहना है कि सिपाही मनोज कुमार ने कब्जा धारकों से सांठगांठ कर लिया है और सिपाही की सांठगांठ से कब्जा धारक जबरिया निर्माण कर रहे हैं इतना ही नहीं महिला को उक्त सिपाही ने धमकी दी है कि यदि निर्माण को रोकने का प्रयास किया तो तुम्हारे खिलाफ जमीन बनाने वालों से एससीएसटी की तहरीर लेकर मुकदमा लिख कर तुम्हें जेल भेज देंगे पीड़ित महिला को सिपाही ने थाने से डॉट डपट कर भगा दिया सिपाही से त्रस्त महिला गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँची और पुलिस अधीक्षक को प्रकरण की जानकारी देते हुए अवैध निर्माण पर रोक लगाए जाने और अवैध निर्माण कर रहे लोगों के साथ साथ आरोपी सिपाही मनोज कुमार पर कार्यवाही की मांग की है
More Stories
दिल्ली25जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
सहारनपुर25जनवरी25*बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के पदचिह्नों पर चलने की शपथ दिलाई -पूर्व विधायक नरेश सैनी*
प्रयागराज25जनवरी25*सीएम योगी आदित्यनाथ ने साधु-संतों के बीच अपना संबोधन दिया