कौशाम्बी04अगस्त*पंजाब-हरियाणा बस्ती के बेईमान बालू माफियाओं ने क्षेत्र के सैकड़ों लोगों का करोड़ो हड़पा*
*पश्चिम शरीरा कौशाम्बी* बालू के कारोबार में लगे बालू माफियाओं के बेईमानी से इलाके के सैकड़ों लोग परेशान हैं क्षेत्र की जनता किसान को ईमानदारी का झांसा देकर बालू माफियाओं ने करोड़ों की रकम डकार ली है और अब रकम देने से बालू माफिया इंकार कर रहे हैं जिससे इलाके के लोग परेशान हैं पश्चिम शरीरा और महेवाघाट इलाके में बालू के काले कारोबार में पंजाब हरियाणा बस्ती के बालू माफिया लगे थे और इलाके के कई पेट्रोल पंप से डीजल उधार लेकर रकम बकाया कर दिया है किसानों के खेत से रास्ते के नाम पर उन्हें मुआवजा देने की बात कही गई थी लेकिन तमाम किसानों के खेत के रास्ता लेने के बाद उन्हें मुआवजे की रकम हरियाणा पंजाब बस्ती के बालू माफियाओं ने नहीं दिया है जिससे अपने मुआवजे की रकम पाने के लिए किसान परेशान हैं जेसीबी मशीन पोकलैंड मशीन और ट्रैक्टर को किराए पर लेकर उसका किराया भी पंजाब हरियाणा बस्ती के बालू माफियाओं ने नहीं अदा किया है अपनी उधारी की रकम पाने के लिए इलाके के सैकड़ों लोग परेशान हैं लेकिन उन्हें उनके बकाए की रकम मिलती नहीं दिख रही है बालू माफियाओं की बेईमानी से इलाके के लोग अपनी बकाया रकम पाने के लिए अदालत या पुलिस प्रशासन का सहारा ले सकते हैं
More Stories
भागलपुर25जनवरी25*कहलगांव में पत्रकार पर जानलेवा हमला!
भागलपुर25जनवरी25*कपूर जयंती के अवसर पर अपनी मांगों को लेकर पेंशनरों ने दो दिवसीय अनशन और हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत।
भागलपुर25जनवरी25*आज किया गया भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण