February 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी03जनवरी24*नहर में पानी न आने को लेकर किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन*

कौशाम्बी03जनवरी24*नहर में पानी न आने को लेकर किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन*

कौशाम्बी03जनवरी24*नहर में पानी न आने को लेकर किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन*

*नहर में टेल तक पानी न आने नहर की गंदगी सड़क पर एकत्रित होने पीने की पानी की समस्या सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन*

*सैयद सरावां कौशांबी* भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की एक बैठक 3 जनवरी को सेगरहा गांव में आयोजित की गई विभिन्न समस्याओं से पीड़ित किसानों ने बैठक और प्रदर्शन कर समस्याओं के समाधान की मांग की इस मौके पर दर्जनों किसान मौजूद रहे जिला अध्यक्ष राम अभिलाष तिवारी उर्फ चंदू तिवारी के दिशा निर्देश में ब्लॉक अध्यक्ष जितेन तिवारी के दरवाजे के सामने हुई बैठक में कहां गया कि सेंगरहा गांव में नहर का पानी टेल के बाद सड़क बन जाने की वजह से आगे नहीं जा पा रहा जिससे सेगरहा गांव में जगह-जगह पानी भर जाता है

सिंचाई विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए किसानों ने कहा कि नहर की खुदाई कर उसका कचरा सड़क पर रख दिया गया है जिससे आवागमन में असुविधा हो रही है बैरमपुर होकर के सेंगरहा पोतनिह का पुरवा घासीपुरा आदि गांव के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है तथा गांव में पटरी के दूसरी तरफ मार्ग अवरुद्ध है जिसकी वजह से ग्रामीणों का निकलना दूबर है गांव में इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि जल जमाव की भीषण समस्या है विकास का कोई रास्ता नहीं है अधिकारियों को समाचार पत्र के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है की तत्काल इन समस्याओं पर ध्यान दिया जाए नहीं तो भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता बैरमपुर सड़क पर धरना प्रदर्शन करेंगे किसानों ने कहा कि समय रहते अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया जा रहा है

गांव गांव मार्ग की भीषण समस्या है तथा देवी दयाल के दरवाजे लगा सरकारी हैंड पंप को प्रधान के द्वारा खोल दिया गया है जिसमें आधा गांव पानी भरता है उन ग्रामीणों का पानी पीने की विकराल समस्या पैदा हो गई है खंड विकास अधिकारी को अवगत कराने के बावजूद उन्होंने यह करके रद्दी में डाल दिया जब तुम्हारे गांव में सरकारी टंकी से पानी आना शुरू होगा तब यह समस्या दूर होगी इस पर हम कुछ नहीं कह सकते जिससे ग्रामीणों को पानी पीने की विकराल समस्या है जिला प्रवक्ता चंद्रभूषण सोनी ने जल्द ही अधिकारियों से मिलकर इस समस्या के लिए कदम उठाया है बैठक में अशोक दुबे बनवारी लाल रामदास भेदीलाल और मोतीलाल लालजी तिवारी संतोष तिवारी संतलाल तिवारी और बच्चा पासी सुमित्रा देवी कौशल्या देवी संतरा देवी पतंगी देवी आदि तमन किस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.