कौशाम्बी02दिसम्बर23*उप केन्द्र अवर अभियंता की मनमानी से उपभोक्ता परेशान*
*कौशाम्बी* नगर पंचायत चरवा बिजली उप केन्द्र अवर अभियंता की मनमानी से उपभोक्ता परेशान है गौरतलब हो कि नगर पंचायत चरवा बिजली उपकेन्द्र की मनमानी का आलम यह है। कि लगभग 10:27 बजे तक उप केंद्र नगर पंचायत चरवा मे न मौजूदगी के चलते बिजली उपभोक्ताओ ने यदि बिजली से सम्बन्धित कोई जानकारी लेना चाहे तो उनका अता पता ही नही रहता है। और कुर्सी भी अपने भाग्य पर आँसू बहाती रहती है। अवर अभियंता के न उपस्थित रहने के कारण वहीं लोगों का कहना है इस अधिकारी मे कुछ न कहो इनकी मनमानी चरमसीमा पर है। जिसका खामियाजा आम जनमानस भुगत रहा है समय से बिजली की सप्लाई नहीं होती है मनमानी तरीके से बिजली कटौती होती है बिजली ठीक करने के नाम पर अवैध वसूली शुरू है क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं ने बिजली अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए अवर अभियंता के कारनामों पर रोक लगाए जाने की मांग की हैं।
More Stories
देहरादून10दिसम्बर24*उत्तराखंड में निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा सुलझा,
बाराबंकी10दिसम्बर24*डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई चकबंदी कार्यो की समीक्षा बैठक*
बाराबंकी10दिसम्बर24*सामूहिक वैवाहिक योजना में परिणय सूत्र में बंधे 206 जोड़े