कौशाम्बी02अगस्त*पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया नाग पंचमी का पर्व*
*कौशांबी* हिंदू धर्म में आस्था और भक्ति से जुड़ा हुआ नाग पंचमी का पर्व पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया है नाग पंचमी के दिन शिव मंदिर में पूजा अर्चना भक्तों ने किया है और नाग देवता को दूध चढ़ाया है घर-घर में विभिन्न प्रकार के पकवान बनाए गए हैं नाग पंचमी के दिन गुड़िया पीटने की प्रथा आदि काल से चली आ रही है छोटे-छोटे बच्चे हाथों में पेड़ की टहनियां लेकर गुड़िया पीटने के लिए गांव के बाहर निकल गए हैं जहां कपड़े की बनी गुड़िया को बच्चे घण्टो पीटते रहे जिले के लगभग प्रत्येक ग्राम पंचायत नगर पंचायत नगर पालिका और मजरा क्षेत्र में गुड़िया पीटने का दृश्य बड़ा मनमोहक रहा देर शाम गांव के बाहर बच्चों ने गुड़िया भी पीटा है गांव क्षेत्र में पेड़ों में झूला डाल कर झूलने की प्राचीन परंपरा है नाग पंचमी के दिन तमाम गांव के पेड़ में झूला डाल कर महिलाएं बच्चे झूला झूलते देखे गए हैं गाना बजाना और संगीत का कार्यक्रम भी लोगों के घरों में देर शाम होता रहा जहां तमाम महिलाएं नाच गाने और भक्ति में लीन रही।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें