March 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी01फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी01फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

[01/02, 12:31] +91 97926 75744: *सफाई छोड़ मुहल्ले में शराब पीकर घूमते है कर्मी*

*चायल,कौशाम्बी।*
चायल तहसील क्षेत्र के कस्बा चायल में तैनात सफाई नायक पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं। ग्रामीणों की मानें तो यह नगर में सफाई नहीं बल्कि कस्बा में शराब पीकर गपशप करते हैं। इसके पीछे वजह अफसरों की अनदेखी है।
नगर पंचायत चायल के कई वार्डो में तैनात सफाई कर्मी बिना वार्ड की सफाई किए प्रतिमाह वेतन ले रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी बिना कार्य किए वेतन लेने वाले सफाई कर्मियों के ऊपर कार्यवाही नही करते।

नगर पंचायत चायल में तैनात सफाई नायक कस्बे में आकर सफाई कर्मियों के एकत्रित कर शराब पीता है और सफाई व्यवस्था चौपट करा रहा है जो अपने आप को नगर पंचायत का जिम्मेदार व्यक्ति बताता है और कहता नगर पंचायत की सारी जिम्मेदारी मुझ पर है जो नगर पंचायत कार्यालय का कर्ताधर्ता अपने आपको बता रहा है इसके कारनामों की कोई शिकायत भी करेगा तो इसे कोई फर्क नहीं पड़ता है यही वजह है की चायल कस्बा के कई वार्डो की नालियां गंदगी से भरी पटी है। गंदा पानी सड़क के ऊपर से बहता है। वहीं अफसर लापरवाह सफाई कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही करते नहीं देखे जा रहे हैं, शायद यही वजह है कि ऐसे कर्मचारियों के हौसले बुलंद हैं।

[01/02, 20:47] +91 97947 45926: *15000 ₹ का इनामिया वांछित अभियुक्त 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार*

*एसपी के निर्देशन में पुलिस उपनिरीक्षक रजनीकान्त राजपूत ने मयफोर्स की गांजा तस्कर को गिरफ्तार*

सुनील साहू/रोशन पहल हिंदी दैनिक

कौशाम्बी-एसपी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में पुलिस उपनिरीक्षक रजनीकान्त राजपूत ने मयफोर्स की 15000₹ के इनामिया गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब हो की जनपद में पुलिस अधीक्षक व
बृजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।इसी चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना मंझनपुर पुलिस उ0नि0 रजनीकान्त राजपूत मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर 15000 /- रुपये के इनामिया वांछित अभियुक्त मौला लोधी पुत्र रामसिया निवासी अलवारा थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्बी को नहर पुलिया ओसा के पास से 500 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया, जो अक्टूबर 2019 में ओसा चौराहे के पास सुभाष जायसवाल की दुकान पर हुई चोरी की घटना में सम्मिलित था । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग में दिनांक 24.10.2019 से वांछित चल रहा था । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 33/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया ।
[01/02, 20:47] +91 97947 45926: पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने लगाया जनता दरबार,सुनी फरियाद

एसपी के जनसुनवाई कार्यक्रम से मिल रहा फरियादियों को लाभ

सुनील साहू/रोशन पहल हिंदी दैनिक

कौशाम्बी-पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश श्रीवास्तव ने बुधवार 1 फरवरी को लोगो की समस्याओं को सुनने व उनके निस्तारण के लिए जनता दरबार लगाई है।
गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश श्रीवास्तव का जनता दरबार रोजाना लगता है। आमजन का कहना है कि
एसपी के जनसुनवाई कार्यक्रम से हम फरियादियों को लाभ मिल रहा है।
जनसुनवाई के दौरान पुलिस कार्यालय पहुंचे जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के फरियादियों ने एसपी के समक्ष अपनी समस्याएं बताई। पुलिस अधीक्षक ने समस्त फरियादियों की शिकायतों को एक-एक कर गंभीरता से सुना। इस दौरान जन सामान्य की शिकायतों को समय से गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने के लिए संबंधित कर्मचारियों को एसपी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए और कहा कि शिकायतों के निस्तारण में कोई हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं।
[01/02, 20:47] +91 97947 45926: *भाजपा पूर्व विधायक संजय गुप्ता के कालेज में लाखो की चोरी*

*कालेज के ही इंटरमीडिएट के तीन छात्र अरेस्ट,रुपया बरामद,*

सुनील साहू/रोशन पहल हिंदी दैनिक

कौशाम्बी-जिले के चायल विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक संजय गुप्ता के कालेज में स्थित डायरेक्टर मैडम के आवास से आलमारी तोड़कर कालेज के तीन छात्रों ने एक लाख 14 हजार 4 सौ रुपए की चोरी कर ली।चोरी की सूचना पर सीओ सिराथू एसओजी टीम,फोरेंसिक टीम और सर्विलांस टीम के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत और जांच के बाद चोरी करने वाले कालेज कैंपस में रहने वाले इंटर में पढ़ने वाले तीन छात्रों को चोरी के रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया।
छात्रों ने अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए और अपने पुराने कर्ज को अदा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया था।वही छात्रों के अनुसार उन्हें स्कूल में चोरी करने के आरोप में स्कूल से निकाल दिया गया था,जिसके बाद मैडम से बदला लेने और पुराने कर्ज को अदा करने के लिए उन्होंने चोरी की थी।कालेज की डायरेक्टर को तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है।सीओ सिराथू के जी सिंह ने बताया कि चोरी की घटना हुई थी,मामला दर्ज कर लिए गया है,घटना का सफल अनावरण कर लिया गया है,चोरी हुई पूरी रकम बरामद कर ली गई है,कालेज के ही तीन छात्रों को गिरफ्तार किया गया है, छात्र अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया था।सभी आरोपियों को लिखापढ़ी कर न्यायालय में पेश किया।

About The Author

Taza Khabar