July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी01नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात्रि 9 बजे तक की खबरें

कौशाम्बी01नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात्रि 9 बजे तक की खबरें

[01/11, 9:03 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज द्वारा नवसृजित साइबर क्राइम थाना कौशाम्बी का उद्घाटन व यातायात माह नवम्बर 2023 का किया गया शुभारंभ*

*कौशाम्बी* अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज का जनपद आगमन पर मंझनपुर थाना परिसर में गार्द की सलामी दी गयी तत्पश्चात अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज एंव पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज व जिलाधिकारी कौशाम्बी द्वारा थाना मंझनपुर परिसर स्थित नवसृजित साइबर क्राइम थाना कौशाम्बी का अपने कर कमलों द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया तथा साइबर थाने के सीसीटीएनएस कार्यालय का निरीक्षण व परिसर का भ्रमण किया गया साथ ही साइबर अपराध से सम्बन्धित अपराधों के बारे में बताया व जागरूक किया गया और गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही साइबर हेल्प लाईन नंबर 1930 व www.cybercrime.gov.in के बारे में जानकारी दी गई, जिस पर तत्काल कॉल व वेबसाइट में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराने के बारे में जानकारी प्रदान की गई जिससे आम जनमानस साइबर फ्रॉड से बच सके। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

तत्पश्चात भानु भास्कर अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, प्रयागराज द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व जन मानस में जागरूकता फैलाने हेतु यातायात माह नवम्बर 2023 का शुभारंभ “यातायात जागरुकता पैदल रैली को हरी झण्डी दिखाकर कस्बा मंझनपुर के लिए रवाना कर किया गया। जिसमें मुख्य रूप से चन्द्र प्रकाश पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज सुजीत कुमार जिलाधिकारी कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी व समर बहादुर अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी उपस्थित रहें। रैली में दुर्गा देवी इण्टर कॉलेज ओसा व महामाया डिग्री कॉलेज मंझनपुर के छात्र/छात्राओं एवं आखण्ड हिन्द फौज के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली मे प्रतिभागी समस्त छात्रों एवम स्थानीय पुलिस/यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा जागरूकता से संबंधी फ्लेक्सी लेकर खण्ड हिन्द फौज बैण्ड के साथ थाना मंझनपुर से कस्बा मंझनपुर से होते हुए डायट मैदान में रैली का समापन किया गया।

यातायात जागरुकता के क्रम में थाना मंझनपुर परिसर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं, गणमान्य व्यक्तियों एवं सम्मानित पत्रकार बन्धुओं को सुरक्षित यातायात सुनिश्चित कराने हेतु लोगों को हेलमेट पहनने, सेफ्टी बेल्ट लगाने हेतु प्रेरित करते हुए सावधानी पूर्वक रोड पर चलने, यातायात नियमों का पालन करने हेतु सुझाव दिया गया

रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरुक किया गया तथा यातायात नियमों के प्रति जागरुक रहकर उनका पालन करने की अपेक्षा की गयी। इस दौरान पुलिस, एआरटीओ, नगर पालिका, पुलिस पेंसनर, भूतपूर्व सैनिक व अन्य सम्भ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे।

इसी क्रम में पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं, गणमान्य व्यक्तियों एवं सम्मानित पत्रकार बन्धुओं को यातायात नियमों से सम्बंधित जानकारियाँ दी गयी बताया गया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शासन के निर्देशानुसार नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा हैं सुरक्षित यातायात सुनिश्चित कराने हेतु लोगों को हेलमेट पहनने, सेफ्टी बेल्ट लगाने हेतु प्रेरित करते हुए सावधानी पूर्वक रोड पर चलने, यातायात नियमों का पालन करने हेतु सुझाव दिया गया एवं रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरुक किया गया तथा यातायात नियमों के प्रति जागरुक रहकर उनका पालन करने की अपेक्षा की गयी।

तत्पश्चात अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज व पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज द्वारा थाना मझनपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना मंझनपुर के डिजिटल वाल / सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम को चेक किया गया व महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा की गयी साथ ही थाना मंझनपुर में रखे अभिलेखों को चेक किया गया।

तत्पश्चात जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों से आये ग्राम प्रहरियों के साथ गोष्ठी की गयी। द्वारा ग्राम प्रहरियों को बताया गया कि उनके क्षेत्र में घटित होने वाली अपराधिक गतिविधियो, भूमि विवाद, पूर्व की रंजिश व आगामी त्यौहार से सम्बन्धित कोई सूचना या अन्य किसी भी प्रकार की घटना संबंधित सूचना से तत्काल प्रभारी निरीक्षक/चौकी प्रभारी/ बीट पुलिस अधिकारी को अवगत कराए। जिससे पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त का विधिक निस्तारण किया जा सके। कई बार ऐसा देखा गया है कि छोटी घटनाओं की समय से सूचना हो जाने के कारण व उसके निस्तारण से बड़ी घटनायें होने से रोका जा सकता है। इसके साथ ही शासन द्वारा ग्राम प्रहरी को उपलब्ध करायी गई सुविधाओं के संबध में भी जानकारी दी गयी एव बेहतर कार्य करने वाले 05 ग्राम प्रहरियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया व अन्य ग्राम प्रहरियों को प्रोत्साहन हेतु प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम ग्राम प्रहरियों की व्यक्तिगत व विभागीय समस्याओं के विषय में भी जानकारी प्राप्त करके उनके विधिक निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी, अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी, समस्त क्षेत्राधिकारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा समस्त कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन किया गया।

[01/11, 9:04 pm] +91 96485 18828: *एक ही जगह पर कुंडली मारकर बैठे सचिव शासन के निर्देशों की उड़ा रहे धज्जियां*

*कुंडली मारकर बैठे सचिवों का स्थानांतरण करने में अधिकारीयों को छूट रहा पसीना*

*कौशाम्बी।* चायल और नेवादा ब्लाक में कई सचिव ऐसे हैं जो बीते लगभग एक दशक से एक ही ब्लाक में तैनात हैं। और जमकर मनमानी करते हुए शासन के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। जिससे आम जन मानस के बीच योगी सरकार की छवि धूमिल हो रही है। कई वर्षों से एक ही ब्लाक में तैनात सचिवों का ट्रांसफर करने में अधिकारियों के पसीने तक छूट गए हैं लेकिन कुंडली मारकर बैठे सचिवों का बाल भी बाका नहीं हुआ। चर्चाओं पर जाएं तो एक ही ब्लाक में कई वर्षों से कुंडली मारकर बैठे सचिव अपने चहेते लोगों को भारी लाभ पहुंचाकर अवैध बेनामी संपत्ति हासिल कर चुके हैं सूक्ष्म जांच हुई तो पोल खुलना तय माना जा रहा है। कुंडली मारकर बैठे सचिवों को कभी – कभी अधिकारी उसी ब्लाक के दूसरे क्षेत्र में परिवर्तित कर महज खानापूर्ति कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। कई दफा स्थानांतरण लिस्ट में नाम होने के बाद भी बड़ी पहुंच रखने वाले नेताओं से अधिकारियों पर दबाव बनवाकर अपने आप को एक ही जगह पर केंद्रित रखकर अन्य सचिवों का दूसरे ब्लाकों में ट्रांसफर करवा देते हैं। जिससे अन्य सचिवों के अंदर भारी आक्रोश पनप रहा है। चर्चा में यह भी आया है कि कुंडली मारकर बैठे सचिव अपने चहेते लोगों की फर्म से घटिया क्वालिटी का ग्राम पंचायतों में मैटेरियल लगवाते हैं। ऐसे सचिवों की वजह से योजना का लाभ सही मायने में पात्र लोगों तक नही पहुंच पाता है जिसके कारण कुंडली मारकर बैठे सचिवों के प्रति आम जनमानस के बीच भारी आक्रोश पनप रहा है। चायल और नेवादा ब्लाक क्षेत्र की जनता कई वर्षों से कुंडली मारकर बैठे सचिवों का अब स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं।

[01/11, 9:06 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *डीएम एसपी ने हेलीपैड का किया निरीक्षण*

मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी के जनपद कौशाम्बी आगमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी कौशाम्बी व पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा थाना संदीपनघाट अंतर्गत कार्यक्रम स्थल व हेलीपेड का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी व राजस्व अधिकारीगण मौजूद रहे।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार  जनपद कौशांबी 9648709715*
[01/11, 9:17 pm] +91 99191 96696: *तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सैनी पुलिस बल द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर दो अभियुक्तों पवन कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी समदापर मजरा साखा थाना सैनी व रोहित कुमार पुत्र राजू निवासी समसाबाद थाना मंझनपुर को कुरामुरीदन पावर हाउस तिराहा के पास से चोरी की दो अदद मोटरसाइकिल एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा एक अदद चापड़ के साथ गिरफ्तार कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।

[01/11, 9:18 pm] +91 99191 96696: *निरोधात्मक कार्यवाही में छः अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* जनपद में अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट एवं शांति भंग करने के आरोप में थाना पश्चिम शरीरा से दो थाना कौशाम्बी से एक थाना सराय अकिल से एक थाना पिपरी से एक थाना कोखराज से एक कुल छः अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया है।

[01/11, 9:18 pm] +91 99191 96696: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*कौशाम्बी* जनपद में चलाये जा रहे यातायात से सम्बन्धित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 116 वाहनों का ई-चालान किया गया तथा एक वाहन से 500 रुपए सम्मन शुल्क वसूल किया गया।

[01/11, 9:19 pm] +91 99191 96696: *वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पिपरी पुलिस बल द्वारा वांछित अभियुक्त महाबीर प्रसाद पुत्र स्व0 जगन्नाथ निवासी भगवतपुर थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज को कसेन्दा बाजार से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।

[01/11, 9:19 pm] +91 99191 96696: *तीन वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* जनपद में अलग अलग थानों की पुलिस बल द्वारा तीन वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है जानकारी के मुताबिक थाना करारी पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त शिव कुमार पुत्र हिरालाल निवासी गुवारा तैय्यबपुर थाना करारी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

इसी प्रकार थाना कौशाम्बी पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त प्रेम चन्द्र निषाद पुत्र स्व0 घनपत निवासी गढ़वा मजरा कोसम इनाम थाना कौशाम्बी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

इसी प्रकार थाना पिपरी पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त सुरेश कुमार पुत्र रामदीन निवासी मीरापुर थाना पिपरी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।

[01/11, 11:30 pm] +91 96485 18828: *बिहार में बड़ा हादसा: छपरा में नाव पलटी, 18 लोग हुए लापता*

*रेस्क्यू ऑपरेशन में 3 के शव मिले*

*स्थानीय अस्पताल में स्टाफ को अलर्ट मोड पर रख गया*

बिहार में आज बड़ा हादसा हो गया. सूबे के छपरा इलाके के मांझी के मटियार के पास एक नाव पलट गई. नाव में सवार 18 लोग लापता हो गए हैं. नाव पलटने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. लापता लोगों की तलाशी के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई है. अभी तक छह लोगों को नदी से बाहर निकाला जा चुका है. उनमें से तीन महिलाओं की मौत हो गई. अन्य तीन को स्थानीय अस्पताल भिजवाया गया है. 12 लोग अभी भी लापता हैं।
[01/11, 11:30 pm] +91 96485 18828: *पुलिस उपाधीक्षक स्तर के 7 पीपीएस अफसरों के तबादले*

*विनोद कुमार द्विवेदी मंडलाधिकारी प्रयागराज*

*अमर बहादुर मंडलाधिकारी कानपुर*

*राजकुमार पांडेय मंडलाधिकारी चित्रकूट*

*अरुण कुमार सिंह मंडलाधिकारी मिर्जापुर*

*महेंद्र सिंह देव मंडलाधिकारी सहारनपुर*

*रामकृष्ण चतुर्वेदी मंडलाधिकारी बस्ती*

*मंजू शुक्ला पुलिस उपाधीक्षक अभी सूचना मुख्यालय लखनऊ*
[01/11, 11:30 pm] +91 96485 18828: *IAS G S नवीन कुमार ने सस्पेंड किया…..*

*बलिया के चकबंदी जगदीश कुमार निलंबित।*

*संतकबीरनगर चकबन्दी अफ़सर इन्द्रजीत निलंबित।*

*चकबंदी लेखपाल प्रमोद पांडे, यशवन्त सिंह भी निलंबित।*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.