कौशाम्बी01अगस्त24*गरीब का जर्जर मकान बारिश में हुआ जमीदोज*बेघर हो गए तारा चंद और उसके छोटे छोटे बच्चे*
*महगांव कौशाम्बी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरतगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत बलिहावा देह में बारिश की वज़ह में गरीब का कच्चा मकान जमीदोज हो गया जिसकी सूचना पीड़ित ने ग्राम प्रधान और हल्का लेखपाल को दिया लेकिन कोई भी मौके पर पहुंच कर गरीब की गुहार नही सुन सका मिली जानकारी के मुताबिक बलिहावा गांव के रहने वाले तारा चंद पटेल पुत्र हरिश्चंद्र का खपरैला मकान गुरुवार की शाम के वक्त बारिश के पानी की सीलन की वज़ह से भरभरा कर गिर गया गलीमत रही की मकान गिरने से पहले ही परिवार जनों के साथ ताराचंद सुरक्षित बाहर निकल आए घर में रखा समान क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना से तारा चंद का परिवार बेघर हो गया है। तारा चंद घर पर ही रह कर मेहनत मजदूरी करता है और खेती किसानी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है तारा चंद उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं। जो इसी मकान में रहते थे। मकान गिरने के बाद सभी बेघर हो गए हैं अधिकारियों से घर के लिए गुहार लगा रहे हैं
More Stories
नई दिल्ली15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
पटना15अक्टूबर25*खेसारी लाल यादव राजद की तरफ से करेंगे पॉलिटिकल बैटिंग, पत्नी के चुनाव लड़ने पर कही ये बात*
रामपुर15अक्टूबर25*आज़म खान ने सरकार द्वारा Y केटेगरी कि सुरक्षा मिलने पर क्या कहा-