कौशाम्बी 6दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी कि महत्वपूर्ण खबरें
[06/12, 7:46 pm] +91 97927 89256: *50 ली0 अवैध शराब के साथ 03 गिरफ्तार*
*अवैध शराब पर पुलिस में चलाया अभियान,एक कुंतल लहन कराया गया नष्ट* ,
*कौशाम्बी* एसपी राजेश कुमार के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना करारी, सराय अकिल व कड़ाधाम पुलिस ने अभियान चलाकर अवैध शराब बना वाले 03 लोगो को गिरफ्तार किया है पुलिस टीम ने गिरफ्तार किए गए लोगों के ल कब्जे से 50 ली0 अवैध शराब बरामद किया है,पुलिस ने 01 कुंतल लहन भी नष्ट कराया है।करारी थाना पुलिस ने 15 ली० अवैध शराब के साथ राजू पुत्र श्रीनाथ निवासी नेवारी हाल पता बरई बंधवा थाना करारी को गिरफ्तार किया है।सराय अकिल थाना पुलिस ने 20 ली० अवैध शराब के साथ इन्द्रराज पुत्र सम्बर निवासी पुरखास थाना सराय अकिल को गिरफ्तार किया है कड़ाधाम थाना पुलिस ने 15 ली0 अवैध शराब के साथ विश्राम पुत्र स्व० रामनिहोरे निवासी रसीदमई थाना कड़ाधाम को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने सभी आरोपियों को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया है जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया है।
[06/12, 8:00 pm] +91 98391 01290: *महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के 03 अभियुक्तों को सश्रम आजीवन कारावास की सजा*
*दो अभियुक्तों 40,000-40,000 /- रू0 एव एक अभियुक्त 50,000 /- रु0 के अर्थ दण्ड से दण्डित*
*कौशाम्बी।* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में 26 मार्च 2022 को आधी रात में एक महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी थाना पश्चिम शरीरा पर मु0अ0सं0 54/2022 धारा 302/34 भादवि पंजीकृत हुआ जिसमें विवेचना के क्रम में साक्ष्यों के आधार पर धारा 376डी भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुए आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल हुआ। मुकदमे के सुनवाई के दौरान अदालत ने तीनों अभियुक्तों को हत्या और बलात्कार का दोषी पाया जिससे सम्बन्धित 03 अभियुक्तों मुस्ताक अली उर्फ गूंगा उर्फ बौरा पुत्र तूफान अली निवासी मौलानी का पुरवा, तुर्तीपुर थाना करारी वा दीपक पुत्र नन्दलाल निवासी विभावल थाना मऊ जनपद चित्रकूट वा भोला उर्फ देवेन्द्र पुत्र सतन निवासी अमीना थाना पश्चिम शरीरा को दिनांक 06.12.2025 को न्यायालय एएसजे/एफटीसी-द्वितीय जनपद कौशाम्बी द्वारा प्रत्येक अभियुक्त को आजीवन कारावास तथा 40,000-40,000 /- रू0 के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया तथा अभियुक्त मुस्ताक अली को मु0अ0सं0 60/22 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0 61/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट एवं मु0अ0सं0 62/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में 10,000 /- रु0 के अतिरिक्त अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया ।
[06/12, 8:10 pm] +91 63921 77313: *परिषद ने जिले भर में मनाया समरसता दिवस*
*किसी भी क्षेत्र में कार्य के लिए संघर्ष है जरूरी- विनय पांडेय*
*कौशांबी* डाक्टर भीमराव अंबेडकर के पुण्य तिथि 6 दिसम्बर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महा परिनिर्वाण दिवस सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मना कर जिले भर में समरसता का संदेश दिया मंझनपुर नगर के मधु वाचस्पति कान्वेंट स्कूल में आनन्दमय सार्थक छात्र जीवन पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी विनय पाण्डेय ने छात्र समुदाय को सम्बोधित किया उन्होने कहा किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के संघर्ष बहुत जरूरी है
उन्होंने कहा सिर्फ शिक्षा का उद्देश्य नौकरी पाना और पैसा कमाना ही नहीं होना चाहिए, उसका उद्देश्य समाज के शोषित ,वंचित की सेवा करना भी है करुणा ,दया, भाव, सेवा के बिना कोई भी शिक्षा व्यर्थ है, इस दौरान कालेज के प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की जिला संयोजक शिवांशु शुक्ला ने कार्यक्रम का संचालन किया। प्रांत प्रवासी के रूप में राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत संयोजक अतुल कुमार ने कहा समझ में अगर कोई समरसता का भाव ला सकता है तो वह विद्यार्थी ला सकता है इसलिए छात्र शक्ति को आगे आना होगा सराय अकिल नगर के कार्यकर्ताओं ने आदर्श इंटर कॉलेज में समरसता पदयात्रा निकाली और संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें सैकड़ो छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मुख्य अतिथि के रूप में ऋषभ द्विवेदी, नगर अध्यक्ष दिनेश जायसवाल, तहसील संयोजक प्रशांत मणि पाण्डेय, नगर मंत्री शौर्य पाण्डेय उपस्थित रहे पश्चिम शरीरा नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने बजरंगी इंटर कॉलेज में समरसता साइकल यात्रा निकाली जिसमें सैकड़ो छात्र उपस्थित रहे। तत्पश्चात जिला पंचायत इंटर कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें नगर अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह नगर मंत्री हर्षित जायसवाल, नगर सह मंत्री अभिषेक त्रिपाठी उपस्थित रहे।
वहीं तिल्हारपुर के स्वर्गीय राम मनोहर इंटर कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें नगर मंत्री शौर्य पांडेय, सह मंत्री सूरज सिंह युवराज गौतम कॉलेज के प्रधानाचार्य अनूप यादव उपस्थित रहे। जिला संयोजक शिवांशु शुक्ला ने बताया विद्यार्थी परिषद पूरे जिले भर में व्यापक स्तर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की सोच को लेकर अभियान चला रही है ।जिसमें प्रत्येक समुदाय के लोग जोड़ रहे हैं बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए विद्यार्थी परिषद सबसे अग्रणी भूमिका में है। उन्होंने कहा हम सब भारत मां के लाल छुआछूत का कहां सवाल के मंत्र के साथ विकसित भारत के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं। पड़ोस का व्यक्ति भूखा ना सोये हुए इसकी चिंता दूसरा पड़ोसी करें। तभी हम विकसित भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ सकते हैं उन्होंने कहा समरसता दिवस विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय कार्यक्रम है।
[06/12, 8:16 pm] +91 72030 25344: *कड़ा में मिट्टी माफिया ने रात के अंधेरे में खनन कर गंगा किनारे खेत में बना दिए 12 फुट गहरे गड्ढे*
*कड़ा कौशाम्बी* सिराथू तहसील क्षेत्र में इस समय अवैध मिट्टी खनन माफियाओं के आतंक से जनता त्रस्त है माफियाओं ने अब अपनी गतिविधियों को केवल रात के अंधेरे तक सीमित नहीं रखा है बल्कि गंगा नदी के किनारे की संवेदनशील भूमि को भी नहीं बख्शा है जिससे पर्यावरणीय और कानूनी दोनों तरह का संकट खड़ा हो गया है स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन की कथित मिलीभगत पर गंभीर आरोप लगाते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है कड़ा गिरधरपुर गढ़ी बड़ा टीला गांव समेत पूरे सिराथू क्षेत्र में सूर्यास्त होते ही मिट्टी माफिया रात के बादशाह बन जाते हैं।
रात भर जेसीबी की तेज गड़गड़ाहट ट्रैक्टरों की टकाटक और डंपरों के हॉर्न व सायरन की आवाज से ग्रामीण सो नहीं पाते हैं ग्रामीणों की शिकायत है कि रात भर गांव में धूल और मिट्टी फैली रहती है ग्रामीणों ने बताया कि पहले दो हफ्ते मिट्टी सरकारी रोड निर्माण के नाम पर ले जाई जा रही थी लेकिन अब पिछले हफ्ते भर से यह मिट्टी सीधे निजी प्लांटों में पहुंचाई जा रही है अवैध खनन का दूसरा और अधिक गंभीर मामला गंगा नदी के किनारे सामने आया है यहां माफियाओं ने खनन करते हुए एक खेत में लगभग 12 फुट गहरा गड्ढा खोद डाला है सूत्रों के अनुसार यह भूमि सरकारी हो सकती है जबकि ग्रामीणों ने इसे सीताराम नामक किसान की जमीन बताया है किसान की निजी जमीन हो या सरकारी 12 फुट गहरा गड्ढा खोदना अवैध खनन के पैमाने और माफियाओं के बेखौफ इरादों को दर्शाता है दो सप्ताह से लूट ग्रामीणों के अनुसार यहां से निकाली जा रही मिट्टी भी पिछले एक हफ्ते से निजी प्लांटों में जा रही है जिससे स्पष्ट है कि खनन का एकमात्र उद्देश्य अवैध व्यावसायिक लाभ कमाना है
जब इस गंभीर विषय पर जिम्मेदार अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने हमेशा की तरह गुमराह करने की कोशिश की अधिकारियों ने दावा किया कि मिट्टी सरकारी सड़कों पर जा रही है लेकिन मौके पर मोबाइल वीडियो रिकॉर्डिंग और पड़ताल से पता चला कि यह बयान सरासर झूठा है मिट्टी सीधे निजी प्लांटों में जा रही है अधिकारियों का यह टालमटोल रवैया और तहसील के जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहने की मुद्रा इस पूरे अवैध खेल में स्थानीय थाना और खनन विभाग लेखपाल की कथित मिलीभगत के गंभीर आरोपों को और पुख्ता करती है सवाल यही है कि लाखों की कीमत वाली सरकारी किसान भूमि को खोदकर बेचने की यह छूट इन माफियाओं को आखिर किस बड़े संरक्षण के दम पर मिली हुई है इस पूरे अवैध कारोबार का रात के अंधेरे में बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है और कठोर न्यायिक प्रशासनिक कार्रवाई की मांग करता है।
[06/12, 8:57 pm] +91 99562 82731: *डीएम के निलंबित करने के बाद भी लेखपाल ड्यूटी पर तैनात*
*कौशाम्बी* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत ऊनौ के मजरा बभन पुरवा के लेखपाल कुलदीप शुक्ला की तमाम शिकायत मिलने के बाद 12 नवंबर को जिला अधिकारी ने बभन पुरवा गांव पहुंचकर मौके पर तालाबी नंबर की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया था और उसके बाद उन्होंने तहसीलदार मंझनपुर को टीम गठित कर तालाबी नंबर की पैमाइश करने के निर्देश देते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए थे उन्होंने तहसीलदार को मत्स्य पालन पट्टा आवंटन की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया तालाब पर अतिक्रमण और मत्स्य पालन पट्टा की शर्तों को उल्लंघन की सूचना नहीं देने लापरवाही पर लेखपाल कुलदीप शुक्ला को निलंबित करने एवं कानूनगो से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए गए थे लेकिन उसके बाद भी लेखपाल कुलदीप शुक्ला निलंबित नहीं हुए और 12 नवंबर को निर्देश दिए जाने के बाद अभी तक लगातार कार्य कर रहे हैं शनिवार को फिर तहसील समाधान दिवस में लेखपाल कुलदीप शुक्ला की ग्रामीणों ने शिकायत किया है इसके पहले भी तहसील समाधान दिवस में गुलाब पासी ने लेखपाल पर आरोप लगाते हुए शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था कि तालाबी नंबर में धान की फसल बुवाई की गई है तालाबी नंबर की पैमाइश कराकर कार्यवाही की जाए जिस पर लेखपाल दोषी पाया गया था और निलंबन का निर्देश दिया गया था गांव की 44 बीघा तालाब की भूमि पर दबंग खेती करके फसल बेच लेते हैं और लेखपाल उसकी हिस्सेदारी लेता है जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद 3 सप्ताह से अधिक बीत जाने के बाद लेखपाल को निलंबित नही किए जाने के बाद व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं
[06/12, 8:57 pm] +91 99562 82731: *एएसपी ने समाधान दिवस में सुनी फरियाद*
*कौशाम्बी* सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा उपजिलाधिकारी सिराथू के साथ तहसील सिराथू में जनसुनवाई की गई, जहां पर फरियादियों द्वारा अपनी समस्या प्रार्थना पत्रों के माध्यम से महोदय के समक्ष प्रस्तुत की गई। प्राप्त प्रार्थना पत्रों में से कुछ का मौके पर ही निस्तारण कराया गया, शेष प्रकरणों में सम्बन्धित अधिकारियों को संयुक्त टीम बनाकर त्वरित, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
[06/12, 9:44 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *सरकारी चारागाह भूमि से अवैध कब्जा हटाने के लिए सिराथू प्रशासन ने जारी किया नोटिस*
*कौशाम्बी* सिराथू तहसील क्षेत्र के नौढ़िया आमद करारी गांव में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आते ही तहसील सिराथू प्रशासन सक्रिय हो गया है। ग्राम सभा की चारागाह भूमि पर अवैध निर्माण करने के आरोप में प्रशासन ने कब्जेदार विजय सिंह व उदय सिंह के खिलाफ आर्थिक दंड लगाते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी किए मामला गाटा संख्या 289 मि, रकबा 1.0360 हेक्टेयर से संबंधित है, जो राजकीय चारागाह भूमि के रूप में दर्ज है। हल्का लेखपाल की रिपोर्ट में पाया गया कि आरोपियों ने बिना किसी अनुमति के ग्राम सभा की जमीन पर मकान बनाकर कब्जा कर लिया था।रिपोर्ट मिलने के बाद तहसील प्रशासन ने संबंधित कब्जेदारों को नोटिस जारी कर निर्धारित समय सीमा के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा था। हालांकि, निर्धारित समय सीमा में आरोपियों ने कोई जवाब या प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया।प्रशासन अब इस अवैध कब्जे को हटाने व संबंधित आर्थिक दंड वसूली की प्रक्रिया आगे बढ़ा रहा है अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सरकारी व ग्राम सभा की भूमि पर अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
[06/12, 9:45 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *अनुशासनहीन विद्यार्थी और उनके अभिभावक विद्यालय की साफ सफाई पर खड़ा कर रहे हैं बवाल*
*कौशांबी* जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालय में साफ सफाई करते बच्चों को देखकर अभिभावक बड़ा बवाल खड़ा कर रहे हैं सरकारी विद्यालय में साफ सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों की तैनाती नहीं की गई है गांव की सफाई में लगे सफाई कर्मियों को विद्यालय की सफाई का जिम्मा दिया गया है लेकिन जब सुबह गांव में सफाई कर्मी जाता है तो विद्यालय में ताला बंद रहता है इससे वह गांव की सफाई की औपचारिकता पूरी कर वापस लौट आता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री सहित जिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी खुद कार्यालय की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं लेकिन जब सरकारी विद्यालयों की साफ सफाई में विद्यार्थियों को लगाया जाता है तो उस पर अभिभावक बड़ा बवाल खड़ा कर रहे हैं अब सवाल उठता है कि शिक्षा देने वाले शिक्षक विद्यार्थियों से विद्यालय परिसर की यदि साफ सफाई करवा कर स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं तो वह कौन सा गुनाह कर रहे हैं जबकि पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाए जाने का निर्देश खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है सरकारी विद्यालयों में अनुशासन का बड़ा महत्व होता है लेकिन जिस विद्यालय में साफ सफाई को लेकर के विद्यार्थी और उनके अभिभावक शिक्षकों की बात मानने के बजाय अनुशासनहीनता कर साफ सफाई पर सवाल खड़ा कर शिकायत करते हैं वह विद्यार्थी कैसे अनुशासन वान बन सकते हैं अनुशासनहीनता करने वाले बच्चे कैसे शिक्षा ग्रहण कर देश में तरक्की कर सकते हैं यह तमाम सवाल उन विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों पर खड़े हैं जो शिक्षकों के निर्देश पर साफ सफाई की व्यवस्था पर बवाल खड़ा कर रहे हैं शनिवार को फिर नेवादा विकासखंड क्षेत्र के एक विद्यालय में विद्यार्थी द्वारा साफ सफाई किए जाने के बाद बड़ा बवाल खड़ा हो गया है शिक्षक परेशान हो उठे हैं कि यदि विद्यालय की साफ सफाई नहीं करते तो स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ती दिखाई पड़ रही है अधिकारी शिक्षकों पर कार्यवाही करने की चेतावनी दे रहे हैं यदि विद्यार्थियों से सफाई करवाते हैं तो उनके अभिभावक इस पर बड़ा बवाल खड़ा कर रहे हैं सवाल उठता है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति शिक्षण कार्य के लिए की गई है सरकारी विद्यालयों में चपरासी की कोई पोस्ट पर नियुक्ति नहीं हुई है तो फिर साफ सफाई की जिम्मेदारी विद्यालय में मौजूद शिक्षकों से लेकर विद्यार्थियों तक की ही होती है लेकिन बदलते युग में विद्यार्थी विद्यालय की साफ सफाई करने में अपने को अपमानित महसूस करता है जिससे उसकी कुंठित मानसिक मानसिकता का अंदाजा लगाया जा सकता है और जो विद्यार्थी अनुशासन हीन होगा कुंठित मानसिकता का होगा शिक्षकों की बातों पर बवाल खड़ा करेगा वह जीवन में बेहतर शिक्षा ग्रहण कर तरक्की कैसे करेगा
[06/12, 10:53 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *एसपी ने थाना करारी में चौकीदारों को कम्बल देकर किया सम्मानित*
*कौशाम्बी* थाना करारी में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने शनिवार देर शाम को ग्राम सेवकों (चौकीदारों) को कम्बल प्रदान कर सम्मानित किया। ग्राम सुरक्षा व्यवस्था में निरंतर सक्रिय रहने वाले सभी चौकीदारों को थाने पर एकत्र कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।एसपी ने चौकीदारों को अपने दायित्वों के प्रति सतर्क रहते हुए जनसहयोग आधारित पुलिसिंग को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर चौकीदारों की पैनी नजर पुलिस-जन सहयोग का महत्वपूर्ण आधार है। उन्होंने कहा कि अपराध की रोकथाम में उनकी सक्रिय भूमिका सराहनीय है।कम्बल वितरण के दौरान एसपी ने सभी ग्राम सेवकों के कार्य की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसी निष्ठा और सतर्कता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक करारी सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा

More Stories
अयोध्या २४ जनवरी 26 *ऑल यूपी में सर्वाधिक हड्डी ऑपरेशन करने पर डॉ. आरके राय सम्मानित
नई दिल्ली 24 जनवरी 2026 , शनिवार*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल
नई दिल्ली 24 जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..