December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें 

कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें 

कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें 

[5:26 pm, 22/12/2024] +91 96216 39625: ग्राम विकास योजना में प्रधान और सचिव ने जमकर किया भ्रष्टाचार

प्रयागराज।*जनपद के विकास खण्ड भगवतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत केशवपुर अशरफपुर में सचिव की मिलीभगत से ग्राम प्रधान विकास योजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार किया है। ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के कारनामें की जाँच करने का साहस खण्ड विकास अधिकारी भी नहीं कर रहे हैं जिससे ग्राम प्रधान और सचिव के रसूख का अंदाजा लगाया जा सकता है। ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव को अब उच्चाधिकारियों का भय तनिक भी नहीं रह गया। ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव आपस में सरकारी धन का बन्दरबाट कर रहे हैं। शासन द्वारा ग्राम पंचायत केशवपुर अशरफपुर में विकास कार्य के लिए भारी भरकम धनराशि उपलब्ध हुई है, लेकिन जमीन पर विकास योजना नहीं दिखाई देती जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी भी कमीशनखोरी के चलते सब कुछ जानकर भी अनजान बनकर बैठे हुए हैं। केशवपुर अशरफपुर ग्राम सभा में इंटर लाकिंग, नाली, खड़ंजा, स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक भवन, हैण्ड पम्प रिबोर एवं हैण्ड पम्प मेंटेनेन्स एवं मनरेगा सहित आदि कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है इतना ही नहीं बिना कार्य किए फर्जी तरीके से ग्राम प्रधान अपने व करीबियों के खाते में मजदूरी का पैसा पंचायत सचिव की मिलीभगत से ट्रांसफर करा लिया है। यदि उच्चाधिकारीयों ने ग्राम पंचायत केशवपुर अशरफपुर में ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की निष्पक्ष तरीके से जाँच हुई तो भ्रष्टाचारियों का चेहरा बेनकाब होना तय है।

[5:49 pm, 22/12/2024] +91 884 018 8542: पेट्रोल टंकी के पास खड़ी ट्रक का डीजल निकाल ले गए चोर

महगांव कौशाम्बी। संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कोइलहा रंगीले छबीले बाबा की मजार के सामने पेट्रोल टंकी के परिसर में खड़े ट्रक का डीजल निकाल कर चोर ने बेच दिया है ट्रक से डीजल निकालने का वीडियो पेट्रोल टंकी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। ट्रक ड्राइवर ने मामले की सूचना संदीपन घाट थाना में दी है पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं।

[6:19 pm, 22/12/2024] +91 98391 01290: BREKING NEWS BANDA

गिट्टी भरे ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला दो की मौत

बांदा अतर्रा बांदा बाईपास में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया है दुर्घटना में एक महिला एक पुरुष कुल दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि एक महिला घायल है

महिला और पुरुष की मौत के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई है दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल है उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है

दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया घायल महिला को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है मृतक बबेरू क्षेत्र के बताए जा रहे हैं
[6:19 pm, 22/12/2024] +91 98391 01290: बाल विवाह के ख़िलाफ़ बीती रात 416 लोगों को किया गिरफ़्तार

असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए बीती रात 416 लोगों को गिरफ़्तार किया है। इनमें सबसे ज़्यादा गिरफ़्तारियां बांग्लादेश की सीमा से सटे धुबरी ज़िले में की गई हैं। असम पुलिस के अनुसार धुबरी ज़िले के अलग-अलग इलाक़ों से बाल विवाह कराने के आरोप में रविवार तड़के तक 68 लोगों को पकड़ा गया है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ कार्रवाई के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर बताया कि पुलिस ने 335 मामले दर्ज किए हैं। उन्होंने बताया, ‘असम बाल विवाह के ख़िलाफ़ अपनी लड़ाई जारी रखे हुए है। 21-22 दिसंबर की रात को शुरू किए गए तीसरे चरण के अभियान में 416 गिरफ़्तारियां की गई हैं और 335 मामले दर्ज किए गए हैं। गिरफ़्तार किए गए लोगों को आज अदालत में पेश किया जाएगा। हम इस सामाजिक बुराई को ख़त्म करने के लिए साहसिक क़दम उठाते रहेंगे।’

हालांकि, असम सरकार की इस कार्रवाई को ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ़) ने मुसलमानों के ख़िलाफ़ अन्याय बताया है। एआईयूडीएफ़ विधायक अमीनुल इस्लाम ने इन गिरफ़्तारियों पर सवाल उठाते हुए मीडिया से बताया कि ‘पुलिस ने मेरे विधानसभा क्षेत्र मनकाचर से कल रात 38 लोगों को पकड़ा है। ये मुसलमानों के ख़िलाफ़ सरासर अन्याय है।

इस साल राज्य सरकार ने असम अनिवार्य मुस्लिम विवाह और तलाक़ पंजीकरण अधिनियम, 2024 बनाया है, लिहाज़ा इस क़ानून के बनने के बाद जो लोग बाल-विवाह कर रहे हैं उनको पकड़ा जाना चाहिए। लेकिन मुख्यमंत्री 5-6 साल पुराने मामले में लोगों को पकड़ रहे हैं। उन पर बलात्कार के आरोप लगा रहे हैं। यह पूरी तरह से ग़ैर-क़ानूनी कार्रवाई है।’ वहीं मुख्यमंत्री हिमंत का दावा है कि 2026 से पहले राज्य में बाल-विवाह को पूरी तरह रोक दिया जाएगा।

इससे पहले असम सरकार ने 2023 में फ़रवरी और अक्तूबर में दो चरणों में बाल विवाह के ख़िलाफ़ अभियान शुरू किया था। फ़रवरी में पहले चरण में 3,483 लोगों को गिरफ़्तार किया गया था और 4,515 मामले दर्ज किए गए थे। जबकि अक्तूबर में दूसरे चरण में 915 लोगों को गिरफ़्तार किया गया और 710 मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा सरकार ने इस साल की शुरुआत में मुस्लिम विवाह और तलाक़ अधिनियम 1935 को निरस्त कर दिया था ताकि कोई भी क़ाज़ी चोरी-छिपे बाल-विवाह न करा सके।
[7:02 pm, 22/12/2024] +91 90050 12271: रेलवे क्रासिंग पर तैनात आरपीएफ जवान को कार ने मारी टक्कर बाल बाल बचे पुलिस के जवान

भरवारी कौशाम्बी थाना कोखराज अंतर्गत भरवारी रेलवे क्रासिंग पर गेट बंद होने पर भीषण जाम लग जाने की वजह से आर पी एफ जवान रेलवे क्रासिंग पर भीड़ को नियंत्रण कर एक एक करके वाहनों को निकालने के लिए अपनी ड्यूटी कर रहे थे तभी एक कार में सवार चार लोग जल्दी निकलने के चक्कर में आर पी एफ के जवान को टक्कर मार दी जिसके चलते वह सिपाही जमीन पर गिर गया l

घटना की जानकारी होते ही उसके साथी सिपाही भी और आ गए l उधर टक्कर मार कर कार सवार भागना चाह रहे थे तभी सिपाही के साथी लोगो ने उक्त कार सवार सभी लोगों को पकड़ लिया और पकड़ कर चौकी ले गए l उधर आर पी एफ सिपाही से घटना की जानकारी लेने पर बताया कि हम लोग जाम न लग सके इसके लिए एक एक करके कतार बद्ध तरीके से वाहन निकला जाय l इसी बीच एक कार आई जिसमें चार लोग सवार थे जल्दी निकलने के चक्कर में मुझे टक्कर मार दी जिससे मैं जमीन पर गिर गया lउसी बीच घटना की जानकारी मेरे अन्य साथियों को मिल गयी जिससे वह सभी लोग घटना स्थल पर पहुंच गए उधर क्रॉसिंग पर ज़्यादा भीड़ बढ़ती देख उन लोगो को पुलिस के जवान चौकी लाकर लॉकअप में डाल दिया l। इस बीच कार सवारों से पुलिस के जवानों में काफी नोक झोंक होती रही l

उधर कार सवार से पूछने पर बताया कि आर पी एफ सिपाही लोगो ने अपने तरफ से मनगढ़ंत बताते हुए मुझे पकड़ कर पुलिस चौकी लाकर बन्द कर दिया है lहा थोड़ी बहुत गलती हो गयी होगी परंतु मैने इनको जानबूझ कर टक्कर नहीं मारी भूलवश टक्कर लग गई होगी lबैर हाल देर रात्रि तक कार सवारों को पुलिस ने नहीं छोड़ा था क्योंकि उनके प्रभारी सुरेंद्र पासवान प्रयागराज सरकारी कार्य से गए हुए थे l सिपाहियों से पूछने पर बताया कि हमारे प्रभारी के आने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कर की जाएगी l

[7:02 pm, 22/12/2024] +91 90050 12271: भवंस मेहता विद्याश्रम में आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर नगर के लोगों ने खुले मन से की सराहना

निदेशक संदीप सक्सेना को नगरवासियों ने दी बहुत बहुत बधाई एवम शुभकामनाएं

भरवारी कौशाम्बी भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में आयोजित किए गए सात दिवसीय कार्यक्रम के समापन होने के बाद नगर के लोगों ने ऐतिहासिक कार्यक्रम की खुले मन से सराहना की है और कार्यक्रम आयोजित करने वाले विद्यालय के निदेशक संदीप सक्सेना को बधाई दी नगर पालिका परिषद भरवारी के भवंस मेहता विद्याश्रम में 14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक सात दिवसीय शिशिरोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था इस अनोखे गरिमा मई कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था कार्यक्रम के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर स्थानीय लोगों ने
निदेशक संदीप सक्सेना को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाए दी है

भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के निदेशक संदीप सक्सेना को शुभकामनाएं देने वालों में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं पूर्व चेयरमेन कैलाश केशरवानी नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष कविता पासी व्यापारी राकेश अरोड़ा नीरज कौशल सुरेश अग्रवाल अतिन केशरवानी बब्बू अग्रवाल सुरेश चंद्र डॉ मयंक केशरवानी डॉ धीरू केशरवानी बीरेंद्र केधारवानी तुषार केशरवानी सुशील केशवानी आदि लोगो ने निदेशक संदीप सक्सेना को बहुत बहुत बधाई दी l

[9:04 pm, 22/12/2024] +91 99560 44608: पत्रकार अमरेश मिश्रा की 10 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

कोखराज कौशांबी वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अमरेश मिश्रा की 10 वीं पुण्यतिथि पर रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्वर्गीय अमरेश मिश्रा द्वारा समाज के लिए किए गए अतुलनीय कार्यों को याद किया गया। स्वर्गीय मिश्रा के परिजन, मित्र, पत्रकार, बुद्धिजीवी और गणमान्य नागरिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मौजूद रहे।कार्यकम का आयोजन अमरेश मिश्रा ट्रस्ट के चेयरमैन शैलेश मिश्रा द्वारा आयोजित किया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भारत समाचार के प्रधान संपादक ब्रजेश मिश्रा भी शामिल हुए।

 

 

जीत कुशवाहा पत्रकार अखंड भारत सन्देश कोखराज कौशाम्बी 6386101779[9:14 pm, 22/12/2024] +91 90050 12271: पूर्व गृह मंत्री,पूर्व केंद्रीय श्रम मंत्री के पुण्यतिथि पर सैकड़ो गरीबों को कंबल का वितरण

प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री, पूर्व केंद्रीय श्रम मंत्री धर्मवीर की 40 वीं पुण्य तिथि पर उनके कार्यों को याद करते हुए वक्ताओं ने उनकी ईमानदारी समाज सेवा की चर्चा की

भरवारी कौशाम्बी उत्तर प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री, पूर्व केंद्रीय श्रम मंत्री पासी कुलवीर स्वर्गीय धर्मवीर की 40वीं पुण्यतिथि प्रयागराज के मुंडेरा में मनाई गई है जहां उनके मूर्ति में माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया है और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया है धर्मवीर के कार्यों की याद करते हुए वक्ताओं ने उनकी ईमानदारी समाज सेवा की चर्चा की और कहा कि धर्मवीर जी हमेशा गरीबों के उत्थान के लिए संघर्ष करते रहे हैं और अपने संघर्ष के बल पर उन्होंने तमाम ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं जिससे समाज के तमाम वर्ग का उत्थान हुआ है बताते चलें कि पूर्व मंत्री धर्मवीर हमेशा चायल विधानसभा और चायल लोकसभा की राजनीति करते रहे और कौशांबी जिले के चायल लोकसभा और चायल विधानसभा में जन जन के वह जनप्रिय नेता थे पूर्व गृह मंत्री,पूर्व केंद्रीय श्रम मंत्री के पुण्यतिथि पर सैकड़ो गरीबों को कंबल का वितरण किया गया है इस मौके पर उनके बड़े पुत्र पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार पूर्व चेयरमैन कैलाश केसरवानी छोटे पुत्र पूर्व विधायक सत्यवीर ऊर्फ मुन्ना बुद्धू भाई मनोज कुमार बहादुर सरोज मोइन उद्दीन अशोक सिंह काजू गुड्डू मन्दर मोड़ भास्कर दरोगा इरफान अहमद जिलाध्यक्ष ठाकुर महिंदर सिंह अनीश चच्चा सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे l

[10:31 pm, 22/12/2024] +91 99194 75893: श्यामाकांत तिवारी/बब्बन तहसील अध्यक्ष शिवमोहन दुबे मंत्री

भारतीय पत्रकार संघ के कोरांव एवं यमुनापार इकाई की हुई बैठक

कोरांव/प्रयागराज भारतीय पत्रकार संघ के कोरांव एवं यमुनापार इकाई की एक आवश्यक बैठक 22/12/2024 कोरांव ब्लाक परिसर रविवार सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश चन्द द्विवेदी ने करते हुए सदस्यों को निष्पक्ष, निर्भीक,शुचिता पूर्ण और नैतिक पत्रकारिता करने पर बल दिया।बैठक में इकाइयों के पुनर्गठन, पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया

कार्यक्रम में संघ का आगामी पच्चीसवां अधिवेशन माघ मेला क्षेत्र में सम्पन्न पर निर्णय लिया गया कार्यक्रम का संचालन संघ के राष्ट्रीय कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार द्विवेदी कार्यक्रम में सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया कोराव इकाई मे तहसील अध्यक्ष, श्याकांत तिवारी/बब्बन सिमलेश पाण्डेय को जिला महामंत्री शिवमोहन दुबे को तहसील महामंत्री नियुक्त किया गया बैठक में राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, जिला संगठन मंत्री लवकुश दुबे, ,हरिश्चंद्र वर्मा, शिवमोहन द्विवेदी राहुल केशरी डाक्टर शमीम शोमधर शुक्ला जनेश्वर तिवारी मुकेश द्विवेदी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

[10:40 pm, 22/12/2024] +91 99194 75893: पति की पिटाई से आह्त पत्नी ने लगाई फांसी महिला की मौत

तीन बच्चों सहित परिजनों में मचा कोहराम

भरवारी कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नम्बर 6 बाला जी नगर स्थित टीकरडीह में शराबी पति की पिटाई से आह्त महिला ने तीन बच्चों को छोड़ कर फांसी लगाकर जान से दी, महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया गुड़िया देवी सरोज पत्नी रामचन्द्र ने शराबी पति की मारपीट से आह्त होकर खुद को दूसरे कमरे में बंद कर लिया। शराब के नशे में होने के चलते रामचंद्र भी सो गया। देर रात गुड़िया देवी ने बंद कमरे में फांसी‌ लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब रामचंद्र ने बंद कमरे का दरवाजा पीटा तो कोई आहट न हुई तो उसने अनहोनी की आशंका पर सिंघिया चौकी पुलिस को सूचना दी।सूचना पर सिंघिया चौकी प्रभारी अतुल श्रीवास्तव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो किसी तरह दरवाजा तोड़कर खोला गया, तो गुड़िया देवी का शव फांसी पर लटक रहा था। पुलिस ने शव को उतरवाकर लिखापढ़ी कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक गुड़िया देवी की‌ मां सैनी थाना के परास निवासी फूल कली सरोज ने सिंघिया चौकी पुलिस को दामाद रामचंद्र के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर पाकर पुलिस ने मृतका के पति को पूछताछ के लिए थाने ले गयी है मृतक गुड़िया देवी की मौत से बेटे प्रियांशु (8), बेटी शिवांसी (6) व बेटे हिमांशु ( 2) का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मृतक की मां फूलकली का कहना है कि बेटी गुड़िया की मौत के बाद अब इन बच्चों की परवरिश कैसे होगी पूरे मामले में सिंघिया चौकी प्रभारी अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि पति रामचंद्र ने ही घटना की सूचना दी थी। मौके पर पहुंच कर शव को लिखापढ़ी कर पीएम के लिए भेज दिया गया है। मृतक गुड़िया देवी की मां फूलकली देवी ने दमाद के खिलाफ तहरीर दी है। जांच की जा रही है।पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.