कौशाम्बी*राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय के छात्रो अध्यापकों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली **
*कोखराज* कौशाम्बी सिराथू तहसील क्षेत्र के कोखराज थाना अन्तर्गत बिदनपुर, ककोढा ग्राम पंचायत क्षेत्र में सयुक्त विद्यालय उत्तर माध्यमिक विद्यालय और राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के अध्यापक और छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रैली निकाली है रैली के दौरान छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मतदान के प्रति लोगों को प्रेरित किया गया है प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार पांडेय, रहमत अली संजय प्रसाद, इम्तेयाज अली व राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के नवनीत चौधरी, मानवेन्द्र तिवारी, जिला बचत अधिकारी मंत्र बानो नोडल रुपाली कुशवाहा, प्रार्थमिक विद्यालय ककोढा प्रथम के साथ सहयोग रैली निकाल कर मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया गया है
मुख्य विकास अधिकारी के आदेश अनुसार और बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर जनपद के सभी विद्यालयों में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्राम में बच्चों के साथ रैली निकाली गयी
*पत्रकार अखंड भारत संदेश 9621013918*
More Stories
पूर्णिया06नवम्बर24*लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी…
पूर्णिया बिहार 6 नवंबर 24*डिजाईन हुआ तैयार, आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा पूर्णिया एयरपोर्ट*।
पूर्णिया06नवम्बर24*Sharda Sinha Death: छठ पूजा के साथ-साथ जीवंत रहेगी शारदा सिन्हा