कौशांबी5जुलाई24*नगर पंचायत के 8 वार्डों में बनेगा जिम*
*राज्य वित्त से 37 लाख की लागत से एक महीने में बनकर होगा तैयार*
*सौंदर्यीकृत धोबीघाट में तैयार हो गया ओपन जिम,चेयर मैन और ईओ की नगरवासी कर रहे सराहना*
*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा अध्यक्ष शांती देवी कुशवाहा ने नगर की जनता को लगभग 37 लाख से बनने वाले 5 ओपन और विद्यालय के बच्चों के लिए 3 जिम को शासन से स्वीकृत पाने के बाद कार्य शुरू करवा दिया है नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी रश्मि सिंह नगर की जनता के स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए नगर के अंदर जिम करने की मशीनरी शासन से हरी झंडी मिलते ही उपलब्ध करवा दी है जिसमे योगासन सहित विभिन्न उपकरण बैठाने का कार्य शुरू हो गया है इसी कड़ी में सौंद्र्यीकृत धोबीघाट तालाब प्रांगण में ओपन जिम लगाया गया है और वार्ड नंबर 1 भौतंर ,वार्ड नंबर 3 शांती नगर,वार्ड नंबर 8 गांधी नगर,वार्ड नंबर 12 सब्जी मंडी में ओपन जिम का निर्माण होगा वहीं वार्ड नंबर 4 मढिया मई प्राथमिक विद्यालय,वार्ड नंबर 11प्राथमिक विद्यालय में,वार्ड 3 शांतिनगर जूनियर में बच्चो के जिम संसाधन लगाए जायेंगे अधिशासी अधिकारी रश्मि सिंह ने कहा स्वास्थ्य ,फिटनेस हेतु लगाई जाने वाली मशीन चिन्हित स्थानों में एक माह के अंदर लगा दी जायेंगी।नगर वासियों ने कहा सौंदर्यी कृत धोबी घाट तालाब स्वास्थ्य फिटनेस हेतु अग्रणी स्थान है जहां सुबह सवेरे तमाम महिलाए और पुरुष टहलते हैं स्थानीय निवासी तालाब में अपशिष्ट पदार्थ फेंक देते हैं।
More Stories
अयोध्या7जुलाई25*बार एसोसिएशन चुनाव 2025: नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू,प्रत्याशी अधिवक्ताओं में उत्साह।
प्रयागराज7जुलाई25*निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 3000 से अधिक मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण*
अयोध्या7जुलाई25*पूर्व मंत्री आनंदसेन ने फीता काटकर लकी डिजिटल स्टूडियो का किया उद्घाटन