कौशांबी30दिसम्बर24*नव वर्ष के मद्देनजर संदीपन घाट पुलिस ने किया पैदल गस्त, लोगो को दिलाया सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा*
*महगांव कौशाम्बी।* संदीपन घाट थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ सोमवार को मूरतगंज, काजीपुर, इमामगंज मार्केट में नए साल की सुरक्षा के मद्देनजर पैदल मार्च किया। थाना प्रभारी ने लोगों को कानून का पालन करने का निर्देश दिया और वाहनों की चेकिंग की तथा अपराधियों को कड़ी चेतावनी दी उन्होंने कहा कि दुकान के बाहर व्यापारी सड़क पर वाहनों को खड़ा करके आवागमन बाधित न करें वरना कार्रवाई की जाएगी इस दौरान उन्होंने कई वाहन की जांच भी की गस्त के दौरान मूरतगंज चौकी इंचार्ज अनुराग सिंह और हररायपुर चौकी इंचार्ज भी मौजूद रहे। थाना प्रभारी ने क्षेत्र की जनता से नव वर्ष को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील किया। और साथ ही लोगो को पुलिस द्वारा इलाके के लोगो को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
More Stories
भागलपुर08फरवरी25*महिला जवान को जिंदा जलाने की कोशिश में आरोपी पति गिरफ्तार*
दिल्ली08फरवरी25*दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न,
भागलपुर08फरवरी25*बाइक लगाकर वॉशरूम कर रहे हैं दो लोगों को टेंपो ने कुचला एक की मौत एक घायल*