कौशांबी30जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
[30/06, 5:32 pm] +91 84000 70190: *भूमिधरी जमीन पर कर रहा दबंग कब्जा*
*टेढ़ीमोड़ /कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के टेंगाईं गांव में एक दबंग जबरन भूमिधरी जमीन पर कब्जा कर रहा है। पीड़ित ने इसकी शिकायत कोखराज पुलिस से की है। टेंगाई के संतोष कुमार ने बताया कि गांव में उसकी भूमिधरी जमीन है जिसे गांव का ही एक अपराधी और दबंग किस्म का व्यक्ति जबरन गुंडई के बल पर भूमिधरी जमीन पर कब्जा कर उस पर रास्ता बना रहा है। मना करने पर जान मारने की धमकी दे रहा है। जबरिया जमीन से रास्ता बना रहा है विरोध करने पर मारपीट पर उतारू है आरोपी के कारनामे के चलते उस पर कई बार मुकदमा दर्ज हो चुका है चर्चा है कि जेल भी जा चुका है लेकिन उसके हौसले नहीं कम हुए हैं पूरा गांव उसके आतंक से परेशान है दूसरे की संपत्तियों को कब्जा करना और उनसे धन अर्जित करना आरोपी की आदत में शुमार है लेकिन पुलिस इस दबंग आरोपी पर ठोस कार्रवाई नहीं कर रही जिससे इसके हौसले नहीं टूट रहे पूरा गांव उसके आतंक से परेशान है
[30/06, 5:54 pm] +91 96216 39625: *मोहर्रम त्योहार के मद्देनजर एसडीएम ने ताजियादारो एवं संभ्रांत नागरिकों के साथ की बैठक*
*कौशाम्बी।**आगामी मोहर्रम त्योहार के मद्देनजर सदर एसडीएम आकाश सिंह एवं सीओ सत्येंद्र तिवारी ने ताजियादारों एवं संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की।
मंझनपुर कोतवाली में ताजियादारो के साथ हुई बैठक में एसडीएम और सीओ ने सभी लोगों से शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील की है। एसडीएम एवं सीओ को क्षेत्र के लोगों ने अलम व ताजिया निकलने पर होने वाली परेशानियों से अवगत कराया। एसडीएम एवं सीओ ने लाइट संबंधित समस्या बिजली विभाग और गंदगी की समस्या नगर पालिका व ग्राम प्रधान व अन्य समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
More Stories
कानपुर देहात 17 मार्च 2025**जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस अंतर्गत तहसील सिकन्दरा में सुनी समस्याएं।*
सन्तकबीरनगर17मार्च25*थाना महुली क्षेत्र के ग्राम कर्री में राजभर समाज के 15-17 घर पेट्रोल डालकर जला दिए गए,
वाराणसी17मार्च25*महिला भूमिहार समाज की महिलाओ ने जमकर खेली होली,खूब उड़े अबीर गुलाल