June 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी30जून24*बनवारी लाल कंछल सातवीं बार अध्यक्ष रमेश अग्रहरि कौशांबी दूसरी बार प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री निर्वाचित*

कौशांबी30जून24*बनवारी लाल कंछल सातवीं बार अध्यक्ष रमेश अग्रहरि कौशांबी दूसरी बार प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री निर्वाचित*

कौशांबी30जून24*बनवारी लाल कंछल सातवीं बार अध्यक्ष रमेश अग्रहरि कौशांबी दूसरी बार प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री निर्वाचित*

*उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि व्यापारी के ही द्वारा दिए गए कर से देश एवं प्रदेश की सरकार चलती है*

*कौशाम्बी* उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का त्रिवार्षिक 21 वा चुनाव लखनऊ के महाराजा अग्रसेन कॉलेज मोती नगर में उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों के प्रतिनिधियों के द्वारा लगभग 132 लोगों ने अपना नामांकन किया जिसमें संगठन के 102 पदों पर निर्वाचन होना था प्रांतीय अध्यक्ष के लिए तीन नामांकन प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री पद के लिए दो नामांकन आए अंत में अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशी और प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री पद के एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया जिससे प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री रमेश अग्रहरि कौशांबी निर्विरोध निर्वाचित हुए आज निर्वाचन के बाद लखनऊ के रविंद्रालय चारबाग में व्यापारी महासम्मेलन संपन्न हुआ

ब्यापारी सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद होकर नवनिर्वाचित सभी सभी पदाधिकारी को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बधाई देते हुए कहा कि प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंचन ने मुझसे अभी जो मांग किया कि व्यापारियों का दुर्घटना बीमा 10 लाख से बढ़कर 25 लाख कर दिया जाए और पंजीकृत व्यापारियों का 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा दिया जाए तथा व्यापारियों से जीएसटी या अन्य राजस्व कर पर लेट हो जाने पर 18 प्रतिशत से ब्याज लिया जा रहा है जबकि हमें बैंक मात्र 6 प्रतिशत देती है तो इसको भी घटा करके 8 प्रतिशत किया जाए उसमें उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं संबंधित फोरम पर इस बात को रखूंगा इसको एक बैरन लेटर मानकर के इस कार्य को पूरा करने का काम करूंगा व्यापारी ही सरकार को चलाने में अपना पूरा योगदान देता है व्यापारी के ही द्वारा दिए गए कर से देश एवं प्रदेश की सरकार चलती है

उन्होंने कहा कि अभी कल ही हमारी सरकार ने भामाशाह जयंती पर व्यापारी दिवस की घोषणा कर व्यापारियों को सम्मानित करने का कार्य किया है आज उपस्थित 75 जनपद के व्यापारियों ने उनका रविंद्रालय में स्वागत व अभिनंदन किया है कार्यक्रम के दौरान निर्विरोध निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ प्रांतीय महामंत्री का व्यापारियों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया है

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.