कौशांबी30जून2024*दलित एक्ट की धमकी देकर भूमिधरी जमीन के निर्माण में बाधा डाल रहे है दबंग दलित*
*भू माफियाओं से त्रस्त रसूलपुर काजी की महिला ने लगाई थाना प्रभारी से न्याय की गुहार*
*कोखराज कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र में तहसीलदार सिराथू के द्वारा 70 वर्ष की वृद्ध महिला की जमीन की पत्थर गढ़ी किए जाने के बाद महिला अपने जमीन पर काबिज नहीं होने को पा रही है पड़ोसी इतने दबंग है कि वह तहसीलदार के पत्थर गढ़ी को नहीं मानते हैं उनका अपना कानून का राज चलता है वह हिंदुस्तान के कानून से अलग रहते हैं वह दलित है तो सब को दलित एक्ट की धाराओं में फर्जी तरीके से फसाने की धमकी देकर दूसरे को संपत्तियों पर कब्जा कर रहे हैं लेकिन उनके सामने कानून विवश होता दिखाई पड़ रहा है आखिर दलित है तो दूसरे की संपत्तियों पर कब्जा करने का उन्हें कानून की किस धारा में अधिकार मिला है लेकिन वृद्ध महिला को पुलिस न्याय नहीं दे पा रही है पड़ोसी दबंग दलित वृद्ध महिला की औने पौने दाम पर जमीन खरीदने की कोशिश कर रहे हैं और महिला अपनी जमीन बेचने को तैयार नहीं है जिस पर उसके जमीन पर तरह-तरह से अवरोध डालकर महिला को प्रताड़ित परेशान कर रहे हैं तहसीलदार भी न्याय नहीं दे पा रहे हैं
कोखराज थाना के ग्राम पंचायत रसूलपुर काजी ग्राम की गुडडी देवी पत्नी जान मोहम्मद की बस्ती के नजदीक ही भूमिधरी जमीन गाटा संख्या 285 रक्बा 0.1260 हे0 है दबंग दलित विपक्षी पड़ोसी राम कैलाश पुत्र राम आधार वा उनके बेटे शिवपूजन रमाकांत शिवाकांत रामनारायण की जमीन बगल में है दबंग पडोसी कैलाश वा पुत्रों ने महिला को कई बार कहा कि वह जमीन बेच ले वृद्ध महिला ने इन्कार कर दिया दबंग दलित पडोसी महिला की जमीन में निर्माण नहीं होने दे रहे है अनुसूचित जाति की धारा में फसाने की धमकी दे रहे हैं इसी मामले में पहले भी महिला को परेशान किया इस बार गंभीर धाराओं में फसाने की धमकी दे रहे है वृद्ध महिला की भूमिधरी को तहसीलदार की गठित टीम कानून गो,लेखपाल द्वारा पत्थर गढी नाप किया गया है नाप के बाद भी पडोसी निर्माण नहीं करने दे रहे है दलित है तो इनके लिए हिंदुस्तान से अलग कानून चल रहा है
More Stories
कानपुर देहात 17 मार्च 2025**जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस अंतर्गत तहसील सिकन्दरा में सुनी समस्याएं।*
सन्तकबीरनगर17मार्च25*थाना महुली क्षेत्र के ग्राम कर्री में राजभर समाज के 15-17 घर पेट्रोल डालकर जला दिए गए,
वाराणसी17मार्च25*महिला भूमिहार समाज की महिलाओ ने जमकर खेली होली,खूब उड़े अबीर गुलाल