कौशांबी28दिसम्बर24*ग्यारह हजार की लाइन में चिपक कर रह गया हनुमान का दूत*
*मामला भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय के परिसर में लगा ट्रांसफार्मर प्रबन्धक मनोज सक्सेना लिया संज्ञान कटवाई लाइन*
*भरवारी कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद भरवारी के मेहता रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय में लगे ट्रांसफार्मर में ग्यारह हजार की लाइन गई हुई है जिसमें बंदर यानी हनुमान जी का दूत ग्यारह हजार लाइन में चिपक कर रह गया घटना की जानकारी होते ही भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रबन्धक मनोज सक्सेना द्वारा तत्काल विद्युत विभाग को जानकारी देते हुए विधुत आपूर्ति कटवाई गयी l
उसके बाद लाइन में चिपक हुए बंदर को बाहर निकाला गया
इस बीच लोगों की काफी भीड़ लग गई लोगो ने जिंदगी और मौत से जूझ रहे हनुमान भक्त बन्दर को निकालकर उसकी सेवा की गई काफी देर बाद उसके शरीर में जान आ गई इस कृत्य से लोगो ने प्रबन्धक मनोज सक्सेना के कार्यों को बहुत सराहा l
More Stories
मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:
मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*
सहारनपुर16फरवरी25*जीत सुनिश्चित करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..