कौशांबी19जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
[19/07, 7:11 pm] +91 72030 25344: *अधिवक्ता की पुत्री के निधन पर कांग्रेस नेताओं ने व्यक्त किया दुख*
*कौशाम्बी* जिला बार एसोसिएशन कौशांबी के महामंत्री अधिवक्ता लक्ष्मीकांत त्रिपाठी की पुत्री वैशाली त्रिपाठी उर्फ तन्नू का आकस्मिक निधन हो गया है जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष गौरव पांडेय एवं समस्त कांग्रेस परिवार के सदस्यों ने कड़ाघाट में जाकर बेटी अंतिम संस्कार में शामिल हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने लक्ष्मीकांत त्रिपाठी से मिलकर दिलासा दिया और कहा कि इस दुःख की घड़ी में मैं और कांग्रेस पार्टी कौशांबी का हर सदस्य आपके साथ खड़ा है भगवान मृतक आत्मा को शांति दे
दु:ख की घड़ी में चायल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी तलत अजीम सतेंद्र प्रताप सिंह अमित द्विवेदीआजाद देवेश श्रीवास्तव, कौशलेश द्विवेदी, शशि त्रिपाठी, विक्की पांडेय, कैलाश केशरवानी ,बालेंद्र यादव इत्यादि लोग इस दुख की घड़ी में शोका कुल परिवार से मिलने गए
[19/07, 7:16 pm] Anil: *डिवाइडर से टकराई कार 4 लोग घायल*
*हर्रायपुर कौशांबी* प्रयागराज से मूरतगंज की ओर जा रही मारुति कार अनियंत्रित होकर संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बलिहावा मोड के पास डिवाइडर से टकरा गई है जिससे कार सवार चार लोग गंभीर घायल हो गए हैं मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे हैं मामले की सूचना स्थानीय चौकी पुलिस मूरतगंज और एंबुलेंस को दिया हैं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है
जानकारी के मुताबिक संदीपनघाट थाना क्षेत्र के काशिया पूर्व गांव निवासी असलम पुत्र अनीश अपने साथी राजा पुत्र महताब निवासी जलालपुर इरशाद पुत्र नौशाद निवासी कासिया पूरब और मोहम्मद कैफ पुत्र बब्बू निवासी काशिया पूर्व के साथ मारुति कार से शुक्रवार को इलाहाबाद से अपने गांव वापस लौट रहे थे जैसे ही कार सवार संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बलिहावा के पास पहुंचे उनके कार आनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई है जिससे कार सवार चारो लोग घायल हो गए हैं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज मनोज कुमार तोमर ने घायलों को इलाज के लिए मूरतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है
[19/07, 7:31 pm] +91 98391 01290: *प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कौशाम्बी भ्रमण कार्यक्रम*
*कौशाम्बी* प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दिनांक 20 जुलाई 2024 को अपरान्ह 01ः30 बजे हेलीपैड पुलिस लाइन, कौशाम्बी पहुॅचेंगे। उप मुख्यमंत्री अपरान्ह 01ः40 बजे स्पोर्टस स्टेडियम,टेंवा पहुॅचकर पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान-2024 (एक पेड़ मॉ के नाम) के अवसर पर वृक्षारोपण करेंगे।तत्पश्चात उप मुख्यमंत्री अपरान्ह 02ः05 बजे काशीराम अतिथि गृह, ओसा में पार्टी पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओ से संवाद करेगे उप मुख्यमंत्री अपरान्ह 02ः40 बजे हेलीपैड पुलिस लाइन से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
[19/07, 7:31 pm] +91 98391 01290: *अधिवक्ता की पुत्री के निधन पर कांग्रेस नेताओं ने व्यक्त किया दुख*
*कौशाम्बी* जिला बार एसोसिएशन कौशांबी के महामंत्री अधिवक्ता लक्ष्मीकांत त्रिपाठी की पुत्री वैशाली त्रिपाठी उर्फ तन्नू का आकस्मिक निधन हो गया है जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष गौरव पांडेय एवं समस्त कांग्रेस परिवार के सदस्यों ने कड़ाघाट में जाकर बेटी अंतिम संस्कार में शामिल हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने लक्ष्मीकांत त्रिपाठी से मिलकर दिलासा दिया और कहा कि इस दुःख की घड़ी में मैं और कांग्रेस पार्टी कौशांबी का हर सदस्य आपके साथ खड़ा है भगवान मृतक आत्मा को शांति दे
दु:ख की घड़ी में चायल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी तलत अजीम सतेंद्र प्रताप सिंह अमित द्विवेदीआजाद देवेश श्रीवास्तव, कौशलेश द्विवेदी, शशि त्रिपाठी, विक्की पांडेय, कैलाश केशरवानी ,बालेंद्र यादव इत्यादि लोग इस दुख की घड़ी में शोका कुल परिवार से मिलने गए
[19/07, 7:39 pm] +91 98391 01290: *आशा संगिनी को मिलने वाले प्रोत्साहन राशि में स्वास्थ्य कर्मी कर रहा लाखों की वसूली*
*अवैध तरीके से वसूली करने वाले स्वास्थ्य कर्मी पर मुकदमा दर्ज कराकर गिरफ्तारी निलंबन की शुरू हुई मांग*
*कौशाम्बी* सिराथू विकासखंड क्षेत्र के आशा संगिनी को उनका प्रोत्साहन राशि देने के बदले में ब्लॉक क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यालय में मौजूद एक स्वास्थ्य कर्मी द्वारा आशा संगिनी से बड़ी वसूली की जा रही है आशा संगिनी के ऊपर दबाव बनाकर उनसे की जाने वाली वसूली की चर्चा अब तो सड़क पर आ गई है बताया जाता है कि प्रत्येक आशा संगनी से 1000 प्रत्येक महीने प्रोत्साहन राशि के भुगतान के समय ले ली जाती है कुछ विशेष आशा संगति से 500 की वसूली करने के बाद उन्हें 500 छूट दे दी जाती है विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो सिराथू ब्लॉक क्षेत्र में लगभग 200 आशा संगिनी है और उनसे 2 लाख रुपए महीने की वसूली पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुष्पेन्द्र कुमार के समय में की जाती रही है वैसे तो पूरे जिले में आशा संगिनी से स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा वसूली हो रही है अब सवाल उठता है कि जिन आशा संगिनी को सरकार अभी तक वेतन नहीं दे पाई है उन्हें अभी तक सरकार ने राज्य कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया है विभिन्न प्रकार के काम आशा संगिनी से लेने के बाद उन्हें मानदेय नहीं दिया जाता है प्रोत्साहन राशि के नाम पर उन्हें इतनी कम धनराशि दी जाती है कि आशा संगिनी के परिवार का जीविकोपार्जन नहीं चलता है लेकिन उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग में आशा संगिनी से उनके प्रोत्साहन राशि में हिस्सा वसूली होती है यह कितनी शर्मनाक बात है लेकिन उसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुष्पेन्द्र कुमार ने वसूली करने वाले स्वास्थ्य कर्मी पर कार्यवाही नहीं की है जिससे मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुष्पेन्द्र कुमार के कार्यकाल में स्वास्थ्य कर्मियों के कारनामों पर सवाल खड़े हो गए थे हालांकि उनका स्थानांतरण गैर क्षेत्र में हो गया है अब वह जिले में नहीं है लेकिन क्या आशा संगिनी से वसूली करने वाले स्वास्थ्य कर्मी के कारनामे को वर्तमान मुख्य चिकित्सा अधिकारी संज्ञान लेकर आशा संगिनी से लाखों रुपए महीने की अवैध वसूली करने वाले स्वास्थ्य कर्मी पर कठोर कार्रवाई करते हुए उसे निलंबन कर उस पर मुकदमा दर्ज करा करके भ्रष्टाचार के आरोप में वसूली करने वाले स्वास्थ्य कर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेजवाने की कार्यवाही करेंगे या फिर पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पदचिन्हों पर चलना वर्तमान मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी शुरू कर देंगे स्वास्थ्य विभाग पर या बड़ा सवाल खड़ा हो गया है यदि मामले को स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान लिया तो विभाग में वसूली करने वाले स्वास्थ्य कर्मी की मुसीबत बढ़ना तय है
[19/07, 7:55 pm] +91 81156 50600: *एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के अझुवा इंडिया एटीएम बूथ पर 18 जुलाई को पैसा निकालने आए एक युवक से एटीएम बूथ के पास रहे 2 युवकों ने उसका एटीएम बदलकर ठगी की थी ।जिसे आज सैनी पुलिस ने खुलासा करते हुए दोनो अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
घटनाक्रम के मुताबिक महेंद्र कुमार पुत्र महेश निवासी बिछियावा जिला फतेहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग अझुवा स्थित इंडिया बैंक से पैसा निकाल रहा था उसी समय मौके पर पहुंचे 2 युवकों ने सहयोग करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर महेंद्र को दूसरा कार्ड दे दिया और मौका पाकर महेंद्र के कार्ड से 2500 रुपए तथा 10 हजार निकाल कर फरार हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों को मंडी समिति गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार युवकों की शिनाख्त सिद्धार्थ कुमार पुत्र गेंदा लाल निवासी ग्राम बढ़नी पोस्ट पडवासी प्रतापगढ़ और दूसरा अनुराग तिवारी पुत्र शिवकुमार निवासी मनी पुर लालगंज थाना प्रतापगढ़ के रूप में हुई है आरोपियों के पास छल करके निकाले गए रुपयों में 2500 रुपए व विभिन्न बैंकों के 9 एटीएम कार्ड ,2 मोबाइल बरामद हुए हैं।आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
[19/07, 7:55 pm] +91 81156 50600: *अधिशासी अधिकारी आवास का हुआ उद्घाटन*
*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा वार्ड नंबर 11 नेता नगर में पुलिस चौकी के पास राज्य वित्त से 14.50 लाख रुपए से नव निर्मित अधिशासी अधिकारी आवास का विधि विधान से पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया गया है इस मौके पर चेयर मैन शांती कुशवाहा ने 407 पिकप में पानी टैंकर और एक सादा टैंकर नगर वासियों को समर्पित किया अधिशासी अधिकारी कार्यालय कर्मी के अनुसार पिकप पानी टैंकर राज्य वित्त से 17 लाख रुपए का मंगाए गए हैं वहीं सादा पानी टैंकर 6 लाख से क्रय किया गया है इस अवसर पर नगर पंचायत के वरिष्ठ लेखा लिपिक साकेत चंद्र श्रीवास्तव,सभासद प्रतिनिधि सुरेश मौर्य,सभासद प्रतिनिधि सुरेश केसरवानी,सभासद मनोज त्रिपाठी,सभासद शत्रुघ्न कुमार सहित नगर पंचायत के सभी सभासद मौजूद रहे हैं।
[19/07, 7:55 pm] +91 81156 50600: *अधीक्षक के नेतृत्व में गांव में हुई ग्रामीणों की जांच,वितरित की गई दवाएं*
*अझुवा कौशांबी* कड़ा ब्लॉक के धुमाइ गांव में एक सप्ताह से 3 मौतों के बाद स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह सक्रिय हो गया आज शुक्रवार को डा. विकास यादव,सुपर वाइजर नायब राम ,पूजा मिश्रा जितेंद्र कुमार ,सुनीता देवी एवम जिला से मलेरिया इंचार्ज रवी कुमार सहित स्वास्थ्य कर्मियों ने 2 कैंप लगाकर 13 लोगों की मलेरिया आदि की जांच की 18 लोगों को सर्दी ,जुखाम,बुखार,उल्टी दस्त,क्लोरीन आदि का वितरण किया कड़ा इस्माइल पुर स्वास्थ्य अधीक्षक डा सऊद ने बताया कि अभी टैंकर से पानी भेजवाया जा रहा है तालाब किनारे स्थित हैंडपंप से पानी पीने को उन्होंने मना किया है।घुमाई गांव में युद्ध स्तर पर सेनेटाइज किया जा रहा है।
*
[19/07, 7:59 pm] +91 99191 96696: *कोषागार में जीवित प्रमाण-पत्र अवश्य जमा करें पेंशनर पारिवारिक पेंशनर*
*कौशाम्बी।* कोषागार से पेंशन आहरित करने वाले पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर वर्ष में एक बार जीवित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करते हैं, जिन पेंशनरों के जीवित प्रमाण-पत्र की वैधता अवधि के अन्तर्गत किसी तिथि को मृत्यु हो जाती है तथा उसकी सूचना कोषागार में ससमय प्राप्त नहीं होती है, ऐसे प्रकरणों में पेंशन का भुगतान कोषागार द्वारा जीवित प्रमाण-पत्र की अवधि तक किया जाता रहता है. जिसके कारण अधिक भुगतान की स्थिति उत्पन्न होती है।
यह जानकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह ने देते हुए बताया कि पारिवारिक पेंशन/जीवन कालीन अवशेष के लिए पात्र परिजन पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर की मृत्यु की सूचना तत्काल कोषागार को उपलब्ध करायें। मृत्यु की सूचना कोषागार को प्राप्त न होने पर पेंशन/पारिवारिक पेंशन का अधिक भुगतान यदि हो जाता है तो बैंक खाते से ऐसी धनराशि का आहरण न किया जाय। यदि धनराशि का आहरण किसी परिजन द्वारा कर लिया जाता है, तो उसे तत्काल कोषागार के संज्ञान में लाते हुये यथास्थिति उसका समायोजन कराया जाय। यदि ऐसा नहीं हो पाता है तो कोषागार द्वारा अधिक भुगतान की गयी धनराशि की वसूली राजस्व बकाये की भांति कर ली जायेंगी।
[19/07, 9:55 pm] +91 99191 60604: *जमीन पर कब्जा मांगने पर भाई के साथ अभद्रता*
*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र के सिरियावा कला गांव निवासी बबलू पुत्र मुन्ने मिया रोजगार के चक्कर में अपना गांव घर छोड़कर हरदोई में परिवार सहित रहते हैं 15 जुलाई को वह परिवार सहित वापस गांव लौटे तो घर में देखा कि घर के अंदर के दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है इस बारे में उन्होंने परिवार के लोगों से पूछताछ की तो उनके भाई जमील उद्दीन वा उसके घर की महिलाएं बेटी बेटा दामाद गाली गलौज करने लगी जान से मारने की धमकी देने लगे बबलू का कहना है कि उसके हिस्से की जमीन में बटवारा नही दिया जा रहा है बटवारा मांगने पर झगड़ा लड़ाई किया जाता है फर्जी मुकदमे में फंसने की धमकी दी जा रही है हिस्सा बंटवारा न मिलने से परेशान बबलू ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दिया है
[19/07, 10:07 pm] +91 96216 39625: *दौड़ा – दौड़ा कर लोगों को पीटा चार घायल वीडियो वायरल*
*एसपी से शिकायत के बाद बौखलाई चौकी पुलिस ने दिया हमलावरों को बल*
*जमीन बेचकर पैसा लेने के बाद जमीन में कब्जा न देने की तीन दिन पहले एसपी से हुई थी शिकायत*
*कौशाम्बी।**कोखराज थाना क्षेत्र के टेढ़ी मोड़ पुलिस चौकी अंतर्गत शहजादपुर गांव में ममता देवी वा श्वेता देवी ने अपने गांव के रिश्तेदारों से जमीन खरीदी थी। जमीन खरीदने के बाद जमीन की पूरी कीमत विक्रेताओं को उन्होंने दे दी और जमीन का पंजीकृत बैनामा करवा लिया लेकिन जमीन पर कब्जा नहीं मिल रहा था जिस पर लगातार दोनों महिलाएं थाना पुलिस से लेकर पुलिस अधिकारियों की चौखट पर फरियाद कर रही हैं। 3 दिन पहले महिलाओं ने फिर पुलिस अधीक्षक की चौखट पर फरियाद कर जमीन पर कब्जा कराए जाने की मांग की जिसकी जांच और कार्यवाही का निर्देश पुलिस अधीक्षक ने थाना पुलिस को दे दिया है। महिलाओं का यह शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस चौकी टेढ़ी मोड़ को भेजकर महिलाओं को न्याय देने के निर्देश दिए गए लेकिन महिलाओं को जमीन पर कब्जा मिलने के बजाय शुक्रवार को जमीन विक्रेताओं ने महिलाओं के घर पहुंचकर लाठी – डंडों से महिलाओं और उनके पति को बेरहमी से पीटा है। दौड़ा – दौड़ा कर पूरे परिवार को मारा पीटा गया है। घर के समान को तोड़फोड़ किया गया है। इस घटना में ममता देवी पत्नी सुनील कुमार वा सुनील कुमार वा श्वेता देवी के पति नवल वा आशुतोष पुत्र रामनाथ को चोट आई है।
गंभीर मामला होने के बाद पुलिस ने आरोपियों पर शांति भंग की धारा 151 के तहत दोनों पक्षों के ऊपर कार्यवाही कर दी है जिससे चौकी पुलिस और थाना पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं। आखिर जिसने हमला किया उस पर क्यों मुकदमा नही दर्ज किया गया जिसके ऊपर हमला हुआ उसे शांति भंग में पुलिस ने क्यों पाबंद कर दिया थाना पुलिस और चौकी पुलिस जमीन बेचकर पैसा लेने वालों को बल देकर के उनका हौसला बढ़ा रही है जिससे पैसा देकर के जमीन खरीदने वाले लोगों को कब्जा मिलता नहीं दिख रहा है। अधिकारियों के यहां शिकायत करने के बाद जमीन बेचकर पैसा वाले लेने वाले लोग हमला कर रहे हैं जिससे थाना चौकी पुलिस पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। इतना ही नहीं हमला करने वाले लोगों की गिरफ्तारी कर उन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने के बजाय थाना पुलिस ने पीड़ित पर ही शांति भंग की कार्यवाही कर दी है। अब सवाल उठता है कि जमीन खरीद कर पंजीकृत बैनामा कराने के बाद जमीन पर कब्जा नहीं मिल रहा है। आखिर पर्याप्त साक्ष्य सबूत होने के बाद जमीन के विवाद का निस्तारण कैसे होगा जमीन बेचकर पैसा लेने वाले लोग जमीन न देने पर उन पर क्या कार्रवाई होगी या फिर जमीन खरीदने वाले लोगों पर इसी तरह हमले होते रहेंगे। यदि इस प्रकरण में पुलिस अधिकारियों ने जांच कराई को चौकी पुलिस की भूमिका पर बड़े सवाल खड़े होंगे।
[19/07, 10:11 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *मंझनपुर तहसील में आयोजित हुआ नवागत लेखपालों का स्वागत समारोह*
*कौशाम्बी।* उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ मंझनपुर के द्वारा तहसील सभागार कक्ष में शुक्रवार को नवागत लेखपालों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया।बीते साल उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा की गई लेखपाल भर्ती में चयनित हुए लेखपालों में 15 लेखपाल मंझनपुर तहसील में तैनात किए गए हैं। सभी नवागत लेखपालों का शुक्रवार को स्वागत स्वागत समारोह आयोजित करके लेखपाल संघ के द्वारा स्वागत पत्र प्रदान किया गया। संघ के पदाधिकारीयों ने नवागत लेखपालों को अपने कार्य क्षेत्र में निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की सलाह देते हुए अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं दिया है।
इस अवसर पर लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष सुरेश सिंह, महामंत्री प्रमोद कुमार यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश कुमार सहित सभी पदाधिकारी व लेखपाल मौजूद रहे।
[19/07, 10:12 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *सभी एजेंसियों के बीच अधिक तालमेल पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जोर दिया*
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने विभिन्न सुरक्षा और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रमुखों के साथ देश की सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के उत्तरदायी आसूचना ब्यूरो (IB) के Multi Agency Centre (MAC) की कार्यप्रणाली की समीक्षा के लिए नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में, MAC फ्रेमवर्क अपनी पहुंच और प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए बड़े तकनीकी और ऑपरेशनल सुधारों को लागू करने को तैयार केन्द्रीय गृह मंत्री ने देश में उभरते सुरक्षा खतरे के परिदृश्य से निपटने के लिए आतंकी नेटवर्क और उनके सहायक इको-सिस्टम को खत्म करने के लिए सभी एजेंसियों के बीच अधिक तालमेल पर जोर दिया
गृह मंत्री ने इस बात पर बल दिया कि MAC को अंतिम रिस्पॉंडर्स सहित विभिन्न हितधारकों के बीच pro-active और real-time कार्रवाई योग्य जानकारी साझा करने के लिए एक मंच के रूप में 24X7 काम करना जारी रखना चाहिए गृह मंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा में शामिल सभी एजेंसियों से युवा, तकनीकी रूप से कुशल जोशीले अधिकारियों की एक टीम गठित करने पर जोर दिया, ताकि Big Data और AI/ML संचालित एनालिटिक्स और तकनीकी प्रगति का उपयोग करके आतंकी इकोसिस्टम को खत्म किया जा सके
नई और उभरती सुरक्षा चुनौतियों के मद्देनज़र हमें अपने रिस्पॉन्स में हमेशा एक कदम आगे रहना होगा गृह मंत्री ने देशभर की खुफिया और प्रवर्तन एजेंसियों सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियोंके प्रमुखों को राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति ‘Whole of the Government’ approach अपनाने का निर्देश दिया
Posted On: 19 JUL 2024 7:32PM by PIB Delhi
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने विभिन्न सुरक्षा और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रमुखों के साथ देश की सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के उत्तरदायी आसूचना ब्यूरो (Intelligence Bureau) के Multi Agency Centre (MAC) की कार्यप्रणाली की समीक्षा के लिए आज नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक को संबोधित करते हुए, केन्द्रीय गृह मंत्री ने देशभर की खुफिया और प्रवर्तन एजेंसियों सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों को राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति ‘Whole of the Government’ approach अपनाने का निर्देश दिया। उन्होंने देश में उभरते सुरक्षा खतरे के परिदृश्य से निपटने के लिए आतंकी नेटवर्क और उनके सहायक इको-सिस्टम को खत्म करने के लिए सभी एजेंसियों के बीच अधिक तालमेल पर जोर दिया।
देश की समग्र आंतरिक सुरक्षा स्थिति और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की समीक्षा करते हुए,गृह मंत्री ने सभी प्रतिभागियों से Multi Agency Centre में अपनी भागीदारी बढ़ाने और इसे एक सामंजस्यपूर्ण मंच बनाने के लिए कहा, जो निर्णायक और त्वरित कार्रवाई के लिए सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों, ड्रग्स-रोधी एजेंसियों, साइबर सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों को एक साथ लाता है।गृह मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि MAC ने अपने घटकों (constituents) का विश्वास अर्जित किया है और इसे अंतिम रिस्पॉंडर्स सहित विभिन्न हितधारकों के बीच pro-active और real-time कार्रवाई योग्य जानकारी साझा करने के लिए एक मंच के रूप में 24X7 काम करना जारी रखना चाहिए।
बैठक के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा में शामिल सभी एजेंसियों से युवा, तकनीकी रूप से कुशल जोशीले अधिकारियों की एक टीम गठित करने पर जोर दिया, ताकि Big Data और AI/ML संचालित एनालिटिक्स और तकनीकी प्रगति का उपयोग करके आतंकी इकोसिस्टम को खत्म किया जा सके। उन्होंने दोहराया कि नई और उभरती सुरक्षा चुनौतियों के मद्देनज़र हमें अपने रिस्पॉन्स में हमेशा एक कदम आगे रहना होगा।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में, MAC फ्रेमवर्क अपनी पहुंच और प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए बड़े तकनीकी और ऑपरेशनल सुधारों को लागू करने को तैयार है। उन्होंने सभी स्टेकहोल्डर्स से त्वरित प्रतिक्रियाओं और साझा की गई जानकारियों के aggressive follow-up के माध्यम से इन प्रयासों को आगे बढ़ाने का आह्वान कि
[19/07, 10:14 pm] +91 98391 01290: *पेड़ से चढ़कर छत के सहारे घर में घुसकर हजारों की चोरी*
*टेढ़ीमोड़ /कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के बम्हरौली गांव में पेड़ के सहारे घर के अंदर घुसे चोरों ने कमरे में रुख नगदी सहित जेवरात उठा ले गए। पीड़ित ने चोरी की शिकायत पुलिस से की है। बम्हरौली गांव का राजाराम पुत्र बिंदेश्वरी सरोज मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। गुरुवार की शाम वह परिवार के साथ खान पीना कर घर के बाहरी बरामदे में सो गया। सुबह उठा तो घर के अंदर का नजारा देख अवाक रह गया। पेड़ के सहारे घर की छत से उतरकर कमरे में दाखिल हुए चोरों ने कमरे में बक्से में रखा छह हजार नगद और चांदी की छह जोड़ा बिछिया व तीन जोड़ी चैनपट्टी उठा ले गए।
More Stories
बिजनौर27अप्रैल25*आतंकी हमले के मृतकों को मदरसा माहदुल उलूमिल इस्लामिया में दी श्रद्धांजलि।
करनाल27अप्रैल25*विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख और एक सदस्य को सरकारी नौकरी, CM नायब की बड़ी घोषणा*
अलीगढ़27अप्रैल25*PM अमृत योजना और CM ग्रेड योजनाओं में धांधली।