कौशांबी17जुलाई24*भरवारी मोहर्रम जुलूस में हजारों लोग हुए शामिल*
*भरवारी कौशाम्बी* मोहर्रम के पर्व पर ताजिया दरों ने मातम मनाया और ताजिया का जुलूस निकालकर देर शाम कर्बला में दफन किया है रोही दर्वेशपुर मुरादपुर खल्लाबाद भरवारी सभी जगह की ताजिया नगर पालिका परिषद भरवारी कस्बा के ईद गाह से उठकर पुरानी बाजार होकर गौरा रोड़ में अनिल केसरवानी के यहां पर ताजिया दारो को जलपान कराने के बाद वापस करबला मे जाकर दफन किया गया हैं वही प्रशासन की तरफ से चौकी इंचार्ज भरवारी प्रभारी निरीक्षक कोखराज क्षेत्राधिकारी सिराथू भारी पुलिस फोर्स के साथ मोहर्रम की व्यवस्था में लगे रहे चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान मुस्तैद रहे मोहर्रम जुलूस में मुसलमानों के साथ-साथ हिंदू समाज के लोग भी शामिल हुए पूर्व चेयरमैन कैलाश केसरवानी एवम प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी पूर्व चेयरमैन गंगा प्रसाद केसरवानी संतोष केसरवानी गुलाम हुसैन जिला महासचिव समाजवादी पार्टी प्रेम नारायण केसरवानी कृष्ण कुमार केसरवानी तमजीद अहमद कांग्रेस पार्टी मेहबूब आलम उर्फ सज्जू मुस्ताक अहमद अनीश चच्चा मुन्नान हुसैन पार्षद
मोइन अहमद रसीद अहमद दिलीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे6
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने