कौशांबी17जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्व पूर्ण खबरें
[17/01, 7:41 pm] +91 99194 75893: *जिलाधिकारी ने 10 जनसेवा केंद्रों की आईडी निरस्त करने के दिए निर्देश*
*कौशाम्बी* भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार किसानों को अधिक से अधिक योजनाओं को लाभ पहुंचाने और योजनाओं से किसानों को जोड़ने के लिए फार्मर रजिस्ट्री रजिस्ट्रेशन योजना संचालित की गई है।जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में समस्त ग्राम पंचायतों में स्थापित समस्त जनसेवा केन्द्रों से कृषका का फार्मर रजिस्ट्री रजिस्ट्रेशन का कार्य अभियान चलाकर कराया जा रहा हैं। इस अभियान में सभी जनसेवा केन्द्र संचालको द्वारा आवश्यक सहयोग करते हुए अधिक से अधिक कृषकों का रजिस्ट्रेशन किया जाना है। दिये गये निर्देशों के बावजूद जनसेवा केन्द्र संचालको द्वारा अपने ग्राम पंचायतों से सम्बन्धित कृषको का पंजीकरण में लापरवाही बरती जा रही है, जिसके कारण जनपद की प्रगति में वृद्धि नहीं हो पा रही है।
जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 10 सीएससी सेंटरों जिसमें
फूलचंद वर्मा भरवारी, दीपक चंद सरोज कादीपुर इचौली, राम पूजन सिंह सैनी, अशोक कुमार हिनौता, कमरुल आफरीन मंझनपुर, अमित कुमार श्रीवास्तव विदाव, बलराम सिंह पनारा गोपालपुर, कमलेश हसनपुर किनारा, ज्ञानेंद्र सिंह बलीपुर टाटा, विकास जैन पश्चिमशरा की आईडी निरस्त करने के निर्देश दिए।
[17/01, 7:47 pm] +91 89577 51550: *बाजार से सब्जी बेचकर घर वापस लौट रहे साईकिल सवार किसान को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,इलाज के दौरान हुई मौत*,
*कौशाम्बी* बाजार से सब्जी बेचकर घर वापस लौट रहे साईकिल सवार किसान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी,मौके पर रहे ग्रामीणों एवं पुलिस ने घायल को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा,जहा घायल को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना करारी थाना क्षेत्र के तुरतीपुर पेट्रोल पंप के पास की देर शाम की है जहा उखैया खास गांव का रहने वाला अनेश दीवर कोतारी बाजार से सब्जी बेचकर घर वापस लौट रहा था,जैसे ही वह तुरतीपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचा एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी,टक्कर लगने केबाद वह सड़क पर गिरा पड़ा,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने घायल अनेश को एंबुलेंस से जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।अनेश की मृत्यु से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।
[17/01, 7:49 pm] +91 99194 75893: *कौशाम्बी में 98 हेक्टेयर की 413 जमीनों पर वक्फ बोर्ड का कब्जा*
*सर्वे और सत्यापन में हुआ खुलासा, राजस्व अभिलेखों में दर्ज है जीएस लैंड, वक्फ बोर्ड जीएस लैंड पर कर रहा दावा,डीएम ने शासन को भेजी रिपोर्ट*
*कौशाम्बी* जिले में 413 जीएस लैंड पर वक्फ बोर्ड का कब्जा है। सर्वे और सत्यापन के बाद तीनों तहसीलों से आई रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद डीएम ने शासन को रिपोर्ट भेज दी है। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बताया कि जिले में 98 हेक्टेयर की 413 जमीनों पर वक्फ बोर्ड का कब्जा है। ज्यादातर हिस्सो में ईदगाह, कब्रिस्तान, दरगाह, और कर्बला आदि बना हुआ है। मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। जबकि यह जमीन, सरकारी जमीन है। राजस्व अभिलेखों खतौनी में यह जमीन जीएस लैंड में दर्ज है। शासन से अनुमति मिलने के बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि वक्फ बोर्ड के कब्जे में चायल तहरील में सबसे अधिक 44 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा मिला है। मंझनपुर तहसील में सबसे कम 23.11 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा है। वहीं, सिराथू तहसील में 26 हेक्टेयर भूमि पर वक्फ बोर्ड का कब्जा मिला है। जिले में 413 सरकारी जमीनों पर शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड की संपत्तियां मिली हैं। इनमें ज्यादातर जमीनों पर ईदगाह, कब्रिस्तान, दरगाह, करबला इत्यादि बने हुए हैं। करीब 98 हेक्टेयर का कुल क्षेत्रफल मिला है। जिसका सर्वे और सत्यापन का कार्य पूरा हो गया है।डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बताया कि शासन स्तर से सूचना मांगी गई थी,रिपोर्ट भेज दी गई है,जैसा शासन से निर्देश आयेगा,उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
[17/01, 8:17 pm] +91 99191 96696: *कौशाम्बी के 80 गांवों में 18 जनवरी को होगा घरौनी प्रमाण पत्र का वितरण*
*पीएम मोदी करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ*
*कौशाम्बी।* जिले में स्वामित्व योजना अन्तर्गत जिले के 80 गांवों में रहने वाले लोगों को घरौनी का वितरण 18 जनवरी को किया जाएगा। आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद ने इसके लिए पत्र भेजकर डीएम को समय से वितरण कराने का निर्देश दिया है। पत्र मिलने के बाद जिले की सम्बंधित ग्रामसभाओं में वितरण की तैयारी शुरू हो गई है। घरौनी वितरण का कार्य दिसम्बर 2024 की 27 तारीख को किया जाना था। लेकिन इसे किन्ही कारणों से रोक दिया गया था। आयुक्त एवं सचिव राजस्व मनीषा त्रिघाटिया ने हाल ही में डीएम को पत्र भेजकर जिले के 80 गांवों के इसका वितरण कराने का निर्देश दिया है।
वितरण की तारीख 18 जनवरी निर्धारित करते हुए उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा 12.30 बजे प्रदेश के 74 जनपदों की तैयार हुई घरौनियों का बटन दबाकर इलेक्ट्रानिक वितरण किया जायेगा। इसमें कौशाम्बी की 80 ग्रामसभाएं भी शामिल हैं। इसके तहत ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन करते हुए सम्बंधित गांवों के लोगों को घरौनी का वितरण किया जाना है। आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद का पत्र मिलने के बाद जिले के 80 गांवों में घरौनी वितरण की तैयारी जोरों पर चल रही है। डीएम ने मामले में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है।
[17/01, 8:38 pm] +91 98391 01290: *आरबीएसके के चिकित्सक की सेवा समाप्त करने के डीएम ने दिए निर्देश*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी मधूसूदन हुल्गी द्वारा आज स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं-100 दिवसीय टी0बी उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आभा आईडी, एच०आर०पी०/वीएचएनडी सत्रों की सघन मांनीटरिंग एवं गर्भवती महिलाओं की जॉच के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी से जानकारी प्राप्त की गई।
जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन कार्यकम के अन्तर्गत जनपद कौशाम्बी प्रदेश मे 59 वें स्थान था, जो अधिकारियों तथा कर्मचारियों की कडी मेहनत से जनपद प्रदेश में अब 19 वॉ स्थान प्राप्त कर लिया है। शेष दिनों में और प्रगति की जायेंगी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यकम के अन्तर्गत आरबीएसके की टीम द्वारा 6206 एच०आर०पी० चिन्हीकरण किया गया तथा उनका उपचार एवं जटिल केसों को रेफरल किया गया। टीम द्वारा बेहतरीन काम करते हुए अपने क्षेत्र मे एचआरपी किशोरियों में एनीमिया की जांच एवं उपचार किया गया। सैम एवं मैम बच्चों का उपचार तथा संदर्भन किया गया। 02 बाल मृत्यु का आडिट कर मृत्यु के कारण का पता किया जा रहा है, जिससे बाल मृत्यु को रोका जा सकेंगा।
जिलाधिकारी ने आभा आई०डी० की जानकारी प्राप्त की आभा आईडी प्रगति कम पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुए समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि मार्च 2025 से पूर्व शत-प्रतिशत आभा आई०डी० बनाया जाना सुनिश्चित किया जाय। उन्हांने समस्त अपर/उप मुख्य चिकित्साधिकाररियों को अपने-अपने आवंटित ब्लांक में एच०आर०पी० एवं वीएचएनडी सत्रों की सघन मांनीटरिंग किये जाने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए बेड साइट कर्टेन तथा इक्जामिनेशन टेबल क्रय करने के निर्देश दियें। उन्हांने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधानो के माध्यम से टेबल क्रय वी०एच०एस०एन०डी० को उपलब्ध धनराशी से कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाये।
जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कड़ा के आर०बी०एस०के० के चिकित्सक डा० वीरेन्द्र कुमार द्वारा पिछले लगभग 06 माह से अपने दायित्यों का निर्वहन करते हुए न पाये जाने पर कड़ी चेतावनी जारी करते हुए सेवा समाप्त करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने निष्काशित आशाओ का संबंधित ब्लाक के नोडल अधिकारी द्वारा सेवा समाप्त की कार्यवाही करने के भी निर्देश दियें।
[17/01, 8:38 pm] +91 98391 01290: *रोजगार मेले में 180 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग*
*कौशाम्बी* जिला सेवा योजन अधिकारी गौतम घोश द्वारा अवगत कराया गया कि जिला सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से आ0बी0एस0 प्रा0 आई0टी0आई0 चलौली, चायल के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों यथा गुडबिल इण्डिया मैनेजिंग कंपनी ने कुल-29, किल्टनजियोइंजीनियरिंग प्रा0लि0 ने 21 एस0आई0एस0 सिक्योरिटी प्रा0लि0 ने 08 तथा पी0जी0 इलेक्ट्रोप्लास्ट कंपनी ने कुल 77 चयन किये। रोजगार मेले में कुल 180 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में रा0आई0टी0आई0 विनय सिंह, विद्यालय प्रबंधक षैलेश सिंह, अध्यापक सौरभ सिंह, प्रधानाचार्य नीरज सिंह, कॅरियर काउंसलर सौरभ कुमार, जिला सेवायोजन कार्यालय के व0सहायक विनोद कुमार सिंह उपस्थित रहें।उन्होंने बताया कि दिनांक- 18 जनवरी 2025 एवं 20 जनवरी 2025 को एस0आई0एस0 सिक्योरिटी लि0 के माध्यम से ब्लाक परिसर कडा में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेंगा। इच्छुक अभ्यर्थी प्रातः 10 बजे समस्त षैक्षिक दस्तावेजों के साथ प्रतिभाग कर सकतें हैं।
[17/01, 8:49 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *वित्तीय वर्ष 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग दशमोत्तर कक्षाओं के छात्र छात्रायें करें ऑनलाइन आवेदन*
*कौशाम्बी* जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अश्विनी कुमार वित्तीय वर्ष 2024-25 में अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के छात्र/छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 जनवरी, 2025 तक शासन द्वारा समय-सारिणी निर्गत की गयी है। जिसके उपरान्त छात्र/छात्राओं द्वारा किये गये ऑनलाइन आवेदन को शिक्षण संस्थानस्तर से ऑनलाइन अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 03 फरवरी, 2025 की समय-सारिणी जारी की गयी है। निर्धारित अन्तिम तिथि 30 जनवरी, 2025 का इन्तजार किये बिना जनपद के समस्त छात्र/छात्राए ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें।
[17/01, 8:52 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *नाम से निर्गत आय प्रमाण पत्र का प्रयोग ऑनलाइन आवेदन में कर लें*
*कौशाम्बी* जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में निदेशालय स्तर से करायी गयी स्क्रूटनिंग के उपरान्त संज्ञान में आया है कि अनु0जाति/अनु0जनजाति/सामान्य वर्ग पूर्वदशम एवं दश्मोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कतिपय छात्र/ छात्राओं द्वारा अपने नाम से निर्गत आय प्रमाण पत्र का प्रयोग ऑनलाइन छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रर्तिपूर्ति आवेदन में किया गया है, जो नियमानुसार नही है। ऐसे सभी छात्र/छात्राएं जिनके माता-पिता/अभिभावक अथवा पति (जैसा लागू हो) के नाम से आय प्रमाण पत्र निर्गत कराकर करेक्शन की अवधि में माता-पिता/अभिभावक अथवा पति (जैसा लागू हो) के नाम से निर्गत आय प्रमाण पत्र का प्रयोग ऑनलाइन आवेदन में अनिवार्य रूप से कर लें, अन्यथा की दशा में छात्रवृत्ति के लिए अपात्र माने जायेगें।
[17/01, 8:58 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *82 की कार्यवाही के बाद भी नहीं गिरफ्तार हुए हत्यारोपी समझौता की दे रहे धमकी*
*महिला को माध्यम बनाकर हत्या में शामिल लोग झूठे मुकदमे में फंसा कर हत्या के गुनाह से बचने का कर रहे हैं प्रयास*
*कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के कोटिया गांव में 10 मई 2024 को सुरेश चंद्र सोनी और उनके परिवार पर पुलिस की मौजूदगी में हमला किया गया था जिसमें सुरेश चंद्र सोनी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी इस हमले में कई लोगों को गंभीर चोट आई थी मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन मुकदमे के दो मुख्य आरोपी रामबालक सोनी और आशुतोष सोनी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए अदालत में उन पर 82 के कार्यवाही की है 82 की कार्यवाही के बाद भी दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है मृतक सुरेश चंद्र वर्मा के बेटा इशांत कुमार सोनी ने पुलिस अधीक्षक और मंझनपुर कोतवाली पुलिस को पत्र देकर बताया कि लगातार फरार दोनों आरोपी मुकदमा में समझौते की धमकी दे रहे हैं और साजिश रचकर फर्जी मुकदमा में फ़साने की कोशिश कर रहे हैं इशांत सोनी का कहना है कि 30 अक्टूबर 2024 को अपने बड़े भाई के साथ सुबह 10:00 बजे वह पिपरी थाने में मौजूद था लेकिन रॉक्सराई गांव के मजरा चौपुरवा की एक महिला ने उस पर झूठा आरोप लगाया है जिसकी विवेचना पुलिस कर रही है इशांत सोनी ने पुलिस को पत्र देकर बताया कि महिला द्वारा लगाया गया आरोप पूरी तरह से झूठ है और हत्यारो को बचाने के लिए महिला के द्वारा पुलिस को पत्र लेखन झूठा ड्रामा किया जा रहा है सुरेश चंद सोनी की हत्या में शामिल आरोपी मास्टरमाइंड है और इसके पहले जब वह पुलिस की मौजूदगी में हमला कर सकते हैं और पुलिस मजबूर दिखाई पड़ रही थी तो वह कितना साजिश रच रहे होंगे यह तो पीड़ित परिवार ही जानता है हत्या की घटना के कुछ आरोपी जेल में बंद है और कुछ घटना के 8 महीने बाद भी फरार हैं सुरेश चंद सोनी की हत्या में प्रयोग किए गए लोहे के रॉड कट्टा आदि की बरामदगी भी पुलिस नहीं कर सकी है मृतक के बेटे पर महिला द्वारा लगाए गए आरोप की जांच विवेचना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी इंचार्ज दीवार कोतारी द्वारा की जा रही है पीड़ित परिवार का कहना है कि महिला को माध्यम बनाकर हत्या में शामिल लोग उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा कर हत्या के गुनाह से बचने का प्रयास कर रहे हैं
More Stories
लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर16फरवरी25*कलेक्टर ने डॉक्टर की फ़र्ज़ी एंट्री पकड़ी.!!*
लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की ताजा खबरें