February 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी16जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की महत्वपूर्ण खबरें

कौशांबी16जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की महत्वपूर्ण खबरें

कौशांबी16जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की महत्वपूर्ण खबरें

 

[16/01, 7:49 pm] +91 99194 75893: *जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ष-2025 की कक्षा-06 की प्रवेश परीक्षा दिनांक 18 जनवरी को*

*कौशाम्बी* प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय श्री अरूण कुमार जायसवाल द्वारा अवगत कराया गया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ष-2025 की कक्षा-06 की प्रवेश परीक्षा दिनांक 18 जनवरी 2025 (शनिवार) को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 01ः30 बजे तक परीक्षा केन्द्रां-एसएबी इंटर कालेज सैनी कड़ा, हुबलाल इंटर कॉलेज भरवारी, नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी, एमबी कानवेन्ट स्कूल एण्ड कॉलेज ओसा, भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी, महगांव इंटर कॉलेज महगांव एवं डॉ0 रिजवी स्कूल करारी में परीक्षा आयोजित की जायेंगी। जिसमें कुल 3853 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे

[16/01, 8:37 pm] +91 89577 51550: *सड़क पर जा रहे युवक से टकराया बाइक सवार दोनों घायल*

*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के एमबी कॉन्वेंट स्कूल ओसा के पास सड़क पर जा रहे युवक से बाइक सवार टकरा गया है जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े हैं और घायल हो गए हैं जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे हैं मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई है मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं

जानकारी के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली के ओसा गांव निवासी अवगल पुत्र इंदल गुरुवार की रात्रि लगभग 7:30 बजे ओसा चौराहे से गांव की ओर पैदल जा रहा था जैसे ही वह एमबी कॉन्वेंट स्कूल के पास पहुंचा पीछे से बाइक सवार राम जी पैदल जा रहे युवक से टकरा गया है जिससे बाइक सवार और पैदल यात्री दोनों सड़क पर गिर पड़े हैं और गंभीर घायल हो गए हैं बताया जाता है कि पैदल यात्री अवगल का पैर टूट गया है हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई है मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई है मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है

[16/01, 9:27 pm] +91 63921 77313: *मामूली बात पर मारपीट*

*कौशांबी।* मंझनपुर थाना क्षेत्र के नया नगर प्रथम मंझनपुर निवासी हाफिज अहमद उर्फ मलिक पुत्र मोहम्मद राशिद ने कोडड गांव में बाल कटिंग की दुकान खोल रखी है 15 सितंबर को हाफिज अपने दोस्त के खाते में पैसा फोनपे के माध्यम से भेज रहा था जिसका नंबर गलत हो जाने के कारण सौरभ पुत्र राजेश विश्वकर्मा निवासी ओसा के खाते में 300 रुपए चला गया पीड़ित ने सौरभ विश्वकर्मा से पैसा वापस मांगा सौरभ ने पीड़ित को कहा कि पैसा वापस नहीं करेंगे 14 जनवरी को सौरभ पुत्र राजेश अपने तीन साथियों के साथ दुकान पर पहुचा शीशे को तोड़ने लगा हाफिज ने विरोध किया तो सौरभ विश्वकर्मा ने तीनों साथियों के साथ हाफिज को खींचकर लात घूसो से मारपीट की

[16/01, 9:27 pm] +91 63921 77313: *ट्रांसफार्मर से तेल एवं कॉपर क्वाइल चोरी*

*कौशांबी।* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पश्चिम शरीरा पावर हाउस के ट्रांसफार्मर से तेल एवं कॉपर क्वाइल चोरी की घटना प्रकाश में आई है उपकेंद्र पश्चिम शरीरा अवर अभियंता आकाश सिंह ने मंझनपुर पुलिस को बताया कि 33 /11 विद्युत उपकेंद्र पश्चिम शरीरा से पोषित ग्राम भगवतपुर चौराहे पर लगा 250 केवीए परिवर्तन को दिनांक 9/ 1 /2025 को लगभग 2:00 बजे रात में अज्ञात लोगों द्वारा फीडर को फॉल्ट कराकर उक्त परिवर्तन का तेल एवं कॉपर क्वाइल चोरी कर लिया गया है परिवर्तन की बॉडी एवं कोर को वही प्लिप्थ से नीचे छोड़ दिया गया है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.