कौशांबी15जनवरी25*हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पूर्व सैनिक दिवस समारोह*
*कौशाम्बी।* मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में सैनिक कल्याण पुनर्वास कार्यालय के सभागार में पूर्व सैनिक दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य विकास अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी मंझनपुर शिवांश सिंह के द्वारा वीर शहीदों के मानचित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया।मुख्य विकास अधिकारी ने पूर्व सैनिक दिवस पर देश के बलिदानियों को नमन करते हुए जिन्होंने भारत माता की मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया था उनको धन्यवाद दिया। इसके साथ उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को किसी भी प्रकार की समस्या को हल करने का भरोसा दिलाते हुए कहा अगर आप लोगो को किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो एक एप्लिकेशन बनाकर मेरे ऑफिस में कभी भी मिल सकते है, आप लोगो की समस्या का निस्तारण अवष्य किया जायेंगा। इस अवसर पर कुछ वीर नारियों ने अपनी समस्या से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया जिसे सुनकर उन्हांने सोल्जर बोर्ड को निर्देशित किया कि तत्काल सभी पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों की समस्या की एप्लिकेशन मेरे पास भेजा जाए, जिससे इन लोगों की समस्या को हल किया जा सकें।
मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी मंझनपुर के द्वारा 1962व 1965 व 1971 एवं कारगिल युद्ध विजेताओं के साथ वीर नारियों को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र (साल) भेट कर स्वागत किया गया, जिसमें 11वीर नारिया एवं 19 युद्ध विजेताओं का आज सोल्जर बोर्ड द्वारा सम्मान किया गया कार्यक्रम में कारगिल युद्ध विजेता सूबेदार मदन सिंह के द्वारा सभी पूर्व सैनिकों को पूर्व सैनिक दिवस के बारे में जानकारी प्रदान की गई, जिसमें जनपद के वीर नारियों एवं युद्ध विजेताओं ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया।
तत्पश्चात क्षेत्राधिकारी मंझनपुर द्वारा सभी पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी को भरोसा दिलाया गया कि अगर किसी पूर्व सैनिक एवं बीर नारी या किसी फौजी के परिवार को पुलिस विभाग से संबंधित कोई समस्या होती है तो आप लोग कभी भी आ कर ऑफिस में मिल कर मुझको बता सकते है। पुलिस विभाग हमेशा आप लोगो की मदद में तत्पर रहेगी। इसके साथ क्षेत्राधिकारी 26 जनवरी 2025 को पुलिस लाइन में होने वाली परेड में सभी पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को आमंत्रित भी किया और कहा अगले साल इससे भी बेहतर सैनिक दिवस समारोह हम लोग करवाएंगे, जिसमें आप लोगो को सम्मानित किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक संयुक्त संस्था के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह के द्वारा उपस्थित अधिकारीगण एवं पूर्व सैनिकों एवं बीर नारियों को सैनिक दिवस पर धन्यवाद दिया गया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह, कारगिल युद्ध विजेता सूबेदार मदन सिंह, संजीव कुमार चौरसिया, श्री राम शिवहरे, शिवकरण विश्वकर्मा, भैया लाल यादव, अजय कुमार त्रिपाठी, मनोज कुमार सिंह, मनोज कुमार चौरसिया, विनोद कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह एवं राजेश कुमार यादव सहित वीर नारिया एवं अन्य पूर्व सैनिकगण उपस्थित रहें।
More Stories
मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:
मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*
सहारनपुर16फरवरी25*जीत सुनिश्चित करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..