February 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी14जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की महत्वपूर्ण खबरें

कौशांबी14जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की महत्वपूर्ण खबरें

कौशांबी14जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की महत्वपूर्ण खबरें

 

[14/01, 7:24 pm] +91 96216 39625: *स्कूल जाते और घर आते समय मनचला युवक छात्रा से करता है छेड़खानी*

*कौशाम्बी।**संदीपन घाट थाना क्षेत्र के महंगांव इंटर कालेज में अध्यनरत एक बालिका मनचले युवक की हरकत से तंग आ चुकी है। मनचले युवक की हरकत से बालिका की पढ़ाई बाधित हो रही है। मनचला युवक काफी दिनों से बालिका का पीछा करता है। बालिका जब स्कूल जाती है तो रास्ते में बालिका के ऊपर युवक अश्लील कमेंट करता है। मलाक मोईनुद्दीनपुर गांव निवासी श्री चंद पुत्र रामसुमेर ने संदीपन घाट थाना में शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री महंगांव इंटर कालेज की छात्रा है जब मेरी पुत्री स्कूल जाती है तो गांव का कंचन पुत्र नरेश उसका पीछा कर लेता है और सुनसान रास्ते में उसकी पुत्री के ऊपर छीटाकसी करता है। विरोध करने पर गाली- गलौज कर जान से मारने की धमकी दिया है। बालिका के पिता के द्वारा कई दफा समझाने का प्रयास भी किया गया लेकिन युवक आदत से बाज नहीं आया। श्री चंद ने संदीपन घाट थाना में शिकायती पत्र देकर मनचले युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

[14/01, 7:29 pm] +91 72030 25344: *कार पलटी आधा दर्जन घायल*

*नेशनल हाईवे में जोरदार टक्कर होने से ओमनी वैन पलट जाने से कई मीटर तक घसीटती रही वैन*

*कड़ा कौशाम्बी* सैनी थाना क्षेत्र के अठसरांय गांव के समीप नेशनल हाईवे पर मंगलवार की दोपहर अचानक एक ओमनी कार पलट कर कई मीटर दूर तक घसिटती चली गई उसके बाद ओमनी के अंदर से धुएं का गुबार निकलने लगा जिसे देखकर वहां मौजूद लोगो और राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया मामले की सूचना पुलिस को दी गई बताया जाता है कि कानपुर बिधूना के रहने वाला परिवार प्रयागराज गंगा स्नान के बाद वापस कानपुर लौट रहा था जो हादसे का शिकार हो गया है इस हादसे में चार महिला दो पुरुष घायल बताए जाते हैं

जानकारी के मुताबिक कानपुर के बिधूना के रहने वाले अजय कुमार अपने घर परिवार के चार महिला और दो पुरुष के साथ कार से प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने गए थे स्नान करने के बाद मंगलवार की दोपहर में कार से वापस कानपुर बिधूना लौट रहे थे जैसे ही कार सवार सैनी कोतवाली क्षेत्र के अटसराय के पास पहुंचे पीछे की तेज गति कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी जिससे उनकी कार सड़क पर पलट गई और काफी दूर तक घसीट कर चली गई है हादसे के बाद कार के अंदर चीख पुकार मच गई दुर्घटना के बाद मौके पर राहगीर और स्थानीय लोग पहुंचे मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है घटना में कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है।चश्मदीदों की माने तो कानपुर प्रयागराज हाईवे में सैनी थाना क्षेत्र के अटसराएं गांव के समीप अचानक प्रयागराज की तरफ से कानपुर जा रही है टीयूवी कार ने अनियंत्रित होकर आगे चल रही ओमनी कार को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि ओमनी के चारों टायर ऊपर हो गए और पलट कर कई मीटर दूर तक घसीटती चली गई इसके बाद पलटी हुई ओमनी वैन से धुएं का गुबार उठने लगा जिससे लोगों में अफरा तफरी मच गई दुर्घटनाग्रस्त हुई ओमनी वैन में ममता देवी पूजा देवी राधादेवी अनीता देवी गोविंद और अजय निवासी विधूना कानपुर सहित 6 लोग सवार थे महाकुंभ में गंगा स्नान के बाद वापस लौट रहे थे जिसमें दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, आनन-फानन में सूचना पर पहुंचे स्थानीय पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। नेशनल हाईवे पर हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

[14/01, 7:32 pm] +91 96486 24949: *14 जनवरी को मकर संक्रांति पर पभोसा में आयोजित हुआ विशाल मेला*

*महेवाघाट कौशाम्बी* यमुना नदी के किनारे स्थित प्रभास गिरी के पर्वत पभोषा में मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को विशाल मेला के आयोजन में तमाम गांव के महिला पुरुष बच्चों की भारी भीड़ पहुंची है मेले में विभिन्न प्रकार की दुकान लगाई गई थी ठंड और घने कोहरे के चलते मेले की भीड़ कम नहीं हुई है यह मेल 14 जनवरी और 15 जनवरी 2 दिन ग्रामीण जनता से खचाखच भरा रहता है ग्राम प्रधान सुनील तिवारी और थाना अध्यक्ष पश्चिम सरीरा त्रिलोकी नाथ पांडेय की देखरेख में आयोजित हुआ लेकिन मेले में भीड़ अधिक होने के चलते पुलिस मेले की भीड़ को नियंत्रित नहीं कर सकी और सड़क पर कई घंटे जाम लग रहा जिससे मेले में पहुंचे लोग परेशान दिखाई पड़े मेले में आस-पास के हजारों लोग धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का हिस्सा बनें

प्रभास गिरी पर्वत पभोसा का धार्मिक महत्व विशेष रूप से महत्वपूर्ण है,क्योंकि यहां जैन और बौद्ध धर्म से जुड़े स्थल मौजूद हैं यह स्थान भगवान बुद्ध और जैन धर्म के महापुरुषों की तपस्थली के रूप में प्रसिद्ध है। पभोसा पहाड़ के पास यमुना नदी में मकर संक्रांति के दिन स्नान करने वाले भक्तों का भारी भीड़ उमड़ पड़ा है और मकर संक्रांति के पर्व पर यमुना नदी में आस्था की डुबकी लगाई है

[14/01, 7:34 pm] +91 72030 25344: *आठवें दिन गंगा नदी में मिला चौथा युवक*

*कड़ा कौशाम्बी* कड़ा कोतवाली के बाजार घाट कड़ा में पिता का श्राद्ध कियाकर्म करने के बाद स्नान करने के दौरान एक परिवार के चार लोग नदी में डूब गए थे तीन लोगों को गोताखोरों ने पहले निकाल लिया है जिनमें दो लोगों की मौत हो चुकी है मंगलवार को हादसे के आठवें दिन ऋषभ मिश्रा का शव मिला है। उनका शव कड़ाधाम थाना क्षेत्र के चंपतपुर घाट कुटी के सामने मिला है जहां एक सप्ताह पहले वह स्नान के दौरान गंगा में डूब गए थे। शव मिलने की सूचना पर गोताखोर मकबूल और कड़ाधाम पुलिस के जवानों ने ऋषभ के शव को गंगा से बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना में ऋषभ के परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।

[14/01, 8:02 pm] +91 99191 96696: *केपीएस भरवारी के हॉस्टल में मकर संक्रांति का उत्साहपूर्ण आयोजन*

*भरवारी कौशाम्बी।* मकर संक्रांति के पर्व 14 जनवरी 2025: को केपीएस भरवारी के हॉस्टल में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ पतंगबाजी की, एक-दूसरे की पतंग काटने की प्रतिस्पर्धा का आनंद लिया और हंसी-खुशी के बीच समरसता का संदेश दिया।इस अवसर पर हॉस्टल के छात्रों ने रंग-बिरंगी पतंगों से आकाश को सजाया। पूरे मैदान में बच्चों के उत्साह और “काट दिया”, “वो गया” जैसी आवाज़ों से माहौल गूंज उठा। पतंग उड़ाने की इस प्रतियोगिता में बच्चों ने न केवल मस्ती की बल्कि एकता और भाईचारे का संदेश भी दिया।कार्यक्रम में डायरेक्टर और चेयरमैन ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने बच्चों के साथ पतंग उड़ाने का आनंद लिया और उनका उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही हॉस्टल के शिक्षक भी इस आयोजन में शामिल रहे और बच्चों का हौसला बढ़ाया।

संस्थान के चेयरमैन निवर्तमान विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने बच्चों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के मानसिक और भावनात्मक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।डायरेक्टर श्रीमती सीमा पवार ने कहा, “मकर संक्रांति न केवल खुशी और उल्लास का पर्व है, बल्कि यह समरसता और एकजुटता का प्रतीक भी है। इस तरह के आयोजन बच्चों को हमारे भारतीय त्योहारों और उनकी सांस्कृतिक महत्ता से जोड़ते हैं।”

कार्यक्रम का समापन सामूहिक भोज के साथ हुआ, जिसमें बच्चों को तिल-गुड़ के लड्डू और पारंपरिक पकवान परोसे गए। इस आयोजन ने न केवल बच्चों बल्कि शिक्षकों के बीच भी उत्साह और खुशी का संचार किया।केपीएस भरवारी ने मकर संक्रांति के इस आयोजन के माध्यम से बच्चों को परंपराओं से जोड़ा और एकता और समरसता का संदेश दिया।

[14/01, 8:06 pm] +91 99194 75893: *25000 के इनामियां अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*कौशांबी* पिपरी थाना क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने अभियुक्त की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 25000 का इनाम घोषित किया था लेकिन फिर भी वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था मंगलवार को पिपरी थाना के उपनिरीक्षक अतुल रंजन ने सिपाहियों के साथ 25000 के इनामियां अभियुक्त झल्लर निवासी औधन को रसूलपुर ब्यूर तिराहा से गिरफ्तार कर लिया है लिखा पढ़ी करने के बाद उसे अदालत में पेश किया है

[14/01, 8:06 pm] +91 99194 75893: *मकर संक्रांति पर शेरगढ़ के मेले में महिला पुरुषों की रही भीड़*

*तिल्हापुर मोड़ कौशांबी* पिपरी थाना क्षेत्र के शेरगढ़ में मकर संक्रांति के पर्व पर 14 जनवरी को विशाल मेले का आयोजन हुआ है कोहरा के बाद भी मेले में महिला पुरुष बच्चों की भारी भीड़ लगी रही ग्रामीण जनता ने मेले का भरपूर आनंद लिया सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेले में पिपरी पुलिस के जवान एवं पीएसी मेले में भ्रमणशील रही प्रयागराज के महाकुंभ मेला के आयोजन को लेकर थाना अध्यक्ष पिपरी ने कसेन्दा प्रयागराज बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग की है यातायात नियंत्रित करने का उन्होंने पूरा प्रयास किया है

[14/01, 8:06 pm] +91 99194 75893: *आदित्य हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में प्राथमिक उपचार की निशुल्क व्यवस्था*

*तिल्हापुर मोड़ कौशांबी* प्रयागराज में आयोजित विशाल महाकुंभ मेले के श्रद्धालुओं को निशुल्क प्राथमिक उपचार की व्यवस्था आदित्य हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर तिल्हापुर मोड़ के डॉक्टर मयंक केशरवानी के नेतृत्व में की गई थी डॉक्टर मयंक केसरवानी का कहना है कि महाकुंभ के मेले में जब सरकार और समाजसेवी संस्थाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजन कर श्रद्धालुओं की सेवा की जा रही है तो वह डॉक्टर है और उन्होंने निर्णय लिया है कि महाकुंभ में मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत होने पर वह प्राथमिक उपचार निशुल्क करेंगे आपातकाल में श्रद्धालुओं के इलाज की व्यवस्था तिल्हापुर मोड़ पर आदित्य हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर पर की गई है जहां फास्ट ट्रैक की व्यवस्था अस्पताल के चिकित्सको फार्मासिस्ट द्वारा की गई है श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की अचानक तकलीफ होने पर उनका इलाज किया गया है

[14/01, 8:08 pm] +91 90050 12271: *नगर पालिका की ओर से मकर संक्रांति पर बाटा गया खिचड़ी प्रसाद*

*भरवारी कौशाम्बी* मकर संक्रांति के पावन पर्व पर जीरो चौराहा पुराने नगर पालिका ऑफिस के पास हाइवे पर 14 जनवरी मकर संक्रांति के पावन पर्व पर नगर पालिका परिषद भरवारी की ओर से खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया गया है जहां हजारों श्रद्धालुओं ने खिचड़ी भोज का आनंद लिया अध्यक्ष कविता पासी अधिशाषी अधिकारी राम सिंह साथ में किन्नर समाज की प्रमुख मुस्कान मौसी के साथ पूरी टीम ने आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों को खिचड़ी का प्रसाद खिलाया है कविता पासी एवं राम सिंह द्वारा श्रद्धालुओं को रोक कर खिचड़ी एवं गरमा गर्म चाय पिलाकर मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दीं वहीं तीर्थ यात्रियों ने खिचड़ी एवं जल पान का आनंद उठाया इस मौक़े पर भोले शंकर मुन्ना लाल सक्षम सक्सेना शंकर लाल अग्रहरी विराट सक्सेना के एस झा एवं नगर पालिका के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे

[14/01, 9:25 pm] +91 96216 39625: *धर्म संघ की तरफ से मकर संक्रांति के पावन पर्व पर वितरण की गई खिचड़ी*

*कौशाम्बी।**धर्म संघ की तरफ से मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सभी श्रद्धालुओं को महाप्रसादी के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया। इस दौरान श्रद्धांलुओं को भाव पूर्वक खिचड़ी वितरित की गई। खिचड़ी वितरण धर्म संघ के संस्थापक व अध्यक्ष पं शिवा शास्त्री कोषाध्यक्ष अभिलाष पांडेय सचिव अभिषेक मिश्रा (गुरु जी), उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा, महामंत्री संरक्षक कृपा शंकर मिश्रा सभी श्रद्धालुओं एवं गरीबों को खिचड़ी महाप्रसादी सेवा वितरण किया गया। समस्त धर्म संघी द्वारा यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। खिचड़ी वितरण कर मकर संक्रांति पावन पर्व के लिए सभी श्रद्धालुओं को धर्म संघ की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।

[14/01, 10:18 pm] +91 63921 77313: *सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल*

*कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा के पास बाइक सवार दो लोग सड़क हादसे के शिकार हो गए हैं हादसे की जानकारी मिलते ही मौके में पहुंचे स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना थाना पुलिस और एंबुलेंस 108 को दिया है मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है

जानकारी के मुताबिक नगर पालिका परिषद भरवारी के सिंधिया निवासी बृजेश कुमार पुत्र बाबूलाल और पवन कुमार पुत्र शिवचरण बाइक से कहीं गए थे जहां से वह मंगलवार की देर रात वापस लौट रहे थे और जैसे ही वह बिसारा के पास पहुंचे कि वह सड़क हादसे के शिकार हो गए हैं दुर्घटना में बाइक सवार दोनों लोग सड़क पर गिर पड़े हैं और गंभीर रूप से घायल हो गए हैं मौके पर पहुंचे लोगों ने मामले की सूचना 108 एंबुलेंस और पुलिस को दी है मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और दुर्घटना की जानकारी घायल के परिवार वाले लोगों को दे दिया है

[14/01, 10:36 pm] +91 99194 75893: *मकर संक्रांति के पर्व पर गंगा यमुना के घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़*

*गंगा यमुना नदी के पवित्र जल में स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चन कर देश के कल्याण की कामना की*

*कौशांबी*। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर 14 जनवरी को गंगा और यमुना के विभिन्न घाटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भोर से ही अपार भीड़ उमड़ पड़ी कपकपाती ठंड और कोहरे के बाद भी गंगा यमुना के विभिन्न घाटों में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हुई जिले में गंगा नदी के कड़ा घाट पल्हना घाट बदनपुर घाट सांदीपन घाट उमरछा घाट काकरा बाद घाट फतेहपुर घाट कड़ा घाट में सुबह से ही स्नान करने वालों भक्तों की भीड़ लगी रही यमुना नदी के महेवा घाट महिला घाट पभोषा घाट सहित विभिन्न यमुना घाटों में लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर स्नान किया है गंगा यमुना की नदी में स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चन कर देश के कल्याण की कामना की है मकर संक्रांति का पर्व जिले में बड़े धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया है गंगा स्नान और यमुना स्नान करने के बाद भक्तों ने गरीब कमजोर मजलूम और भिखारी के बीच खिचड़ी फल फूल अन्य का दान किया है

गंगा यमुना में स्नान के चलते जिले के प्रमुख चौराहों पर पूरे दिन भीड़ का आलम बना रहा है सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर स्थानीय थाना पुलिस और यातायात पुलिस के जवान बराबर भीड़ को नियंत्रित करते रहे। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर जगह-जगह पर भक्तों द्वारा खिचड़ी भोज हलुवा भोज पूड़ी दमआलू भोज का आयोजन कर हजारों भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया है

[14/01, 10:37 pm] +91 99194 75893: *कोहरे के बाद भी खचाखच भरा रहा प्रभाष गिरि मेला*

*यमुना स्नान करने के बाद भक्तों ने किया खिचड़ी दान मेले में पत्थर के समान और लाठी की जमकर हुई खरीददारी*

*कौशाम्बी* जनपद के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के यमुना नदी के किनारे पभोषा गांव में मकर संक्रांति पर्व पर 14 जनवरी को प्रभाषगिरि पभोषा मेला में भारी भीड़ उमड़ पड़ी घने कोहरे के बाद भी चारों ओर महिला पुरुष बच्चों की भीड़ दिखाई पड़ रही थी भीड़ के चलते काफी देर तक सड़क पर आवागमन भी बाधित रहा मकर संक्रांति के पर्व पर लगने वाले प्रभाष गिरि के ऐतिहासिक मेले में पहुँचे लोगो ने यमुना नदी में स्नान करने के बाद गरीब कमजोर मजलूम और भिखारी के बीच खिचड़ी दान भी किया एवं यमुना नदी में स्नान के बाद भक्तों ने मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना भी की मेले में लोगो ने जमकर खरीददारी भी की। इसके अलावा प्रभाषगिरि पर्वत पर लोगों ने लुत्फ उठाया युवाओं की टोली ने पतंग उड़ाकर मकर संक्रांति को यादगार बनाया मकर संक्रांति के पर्व पर जश्न मनाने यहां नए जोड़े भी आते हैं और पूजा पाठ के बाद घूमते टहलते एवं मेला का आनंद लेते है। सैकड़ो वर्ष से लगने वाले इस मेले की विशेषता यह है कि पत्थर के समान और लाठी की खरीददारी भी लोग करते हैं पत्थर के सामानों और लाठी की सैकड़ो दुकान मेला क्षेत्र में लगी थी जहां लोगों की भीड़ लगी रही की सुरक्षा के लिए यहां पुरुष एवं महिला सिपाहियों की तैनाती भी रही। जनपद मुख्यालय से एसडीएम सीओ सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मेले की सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे मेला आयोजक समाजसेवी सुनील तिवारी प्रधान ने भी मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अच्छी व्यवस्था की थी

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.