कौशांबी14अगस्त21*कौशांबी जिले के 8 ब्लॉको में हुआ 20 करोड़ से ज्यादा का घोटाला ।
====================
? चुनाव के दौरान प्रशासको और सेक्रेटरियो ने निकाली थी रकम ।
? तत्कालीन डीपीआरओ गोपाल जी ओझा का रहा इसमे सुर्खियों में नाम ।
जिले में 20 करोड़ 11लाख 68 हजार 823 का हो गया घोटाला । नहीं हुए हैं ग्राम पंचायतों में काम ,हजम हो गई रकम । चुनाव के दौरान एडीओ पंचायत और सिक्रेटियों ने निकाला था पैसा । तत्कालीन डीपीआरओ गोपाल जी ओझा का इस घोटाले में रहा सुर्खियों में नाम । अधिकारियों से शिकायत के बाद अब मचा हड़कंप, नहीं मिल रहा है कार्यो का लेखा-जोखा । अगर हुई जांच तो कई कर्मचारियों पर गाज गिरना तय । सबसे ज्यादा रकम मंझनपुर व सरसवां ब्लाक में 7 करोड़ 5 लाख 45 हजार 129 रू0 की गई है आहरित ।
अमरनाथ झा – पत्रकार
More Stories
मिर्जापुर:10दिसम्बर24*झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्ध चलाया गया अभियान*
देहरादून10दिसम्बर24*उत्तराखंड में निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा सुलझा,
बाराबंकी10दिसम्बर24*डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई चकबंदी कार्यो की समीक्षा बैठक*