कौशांबी13अगस्त25*भारत-विभाजन की विभीषिका में दशकों सुलगता रहा हमारा देश–प्रोफेसर प्रबोध श्रीवास्तव*
*भरवारी कौशाम्बी* भवन्स मेहता महाविद्यालय, भरवारी में भारत विभाजन विभीषिका दिवस कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रबोध श्रीवास्तव ने भारत की स्वाधीनता-काल की राजनैतिक एवं सामाजिक परिस्थितियों की विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि हमारा देश भारत-विभाजन की विभीषिका में दशकों सुलगता रहा।महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर विवेक निराला ने कहा कि सत्ता मोह के परिणामस्वरूप भारत भूमि का दु:खद विभाजन हुआ, जिसमें असंख्य निर्दोष नागरिकों को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी। उनके अमर बलिदान की स्मृति में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय भारत सरकार द्वारा लिया गया है। यह दिवस हमें राष्ट्र की एकता और अखंडता के संकल्प को और अधिक दृढ़ करने की प्रेरणा देता है
समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सतीश चन्द्र तिवारी ने कहा कि भारत का विभाजन धार्मिक अलगाववाद के आधार पर हुआ, जिसकी मांग अखिल भारतीय मुस्लिम लीग ने की थी, जिन्होंने इस विचार का प्रचार किया कि भारतीय मुसलमान और भारतीय हिंदू दो अलग-अलग राष्ट्र हैं।इस अवसर पर इतिहास विभाग के डॉ. मोहम्मद आदिल ने कहा कि अखिल भारतीय मुस्लिम लीग के नेता, मुहम्मद अली जिन्ना ने “या तो विभाजित भारत या नष्ट भारत” की मांग की और प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस का आह्वान किया , जिसके परिणामस्वरूप सांप्रदायिक हिंसा हुई जिसने भारत के विभाजन के बीज बोए। हालाँकि अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की मांग को अंततः अंग्रेजों ने स्वीकार कर लिया, लेकिन भारत राज्य ने आधिकारिक तौर पर दो-राष्ट्र सिद्धांत को खारिज कर दिया और अपने संविधान में धार्मिक बहुलवाद और समग्र राष्ट्रवाद की अवधारणाओं को शामिल करते हुए एक धर्मनिरपेक्ष राज्य बनना चुना।इस अवसर पर भवन्स मेहता महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा परिसर में तिरंगा रैली निकाली गई जिसका नेतृत्व महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ वरिष्ठ शिक्षकगण कर रहे थे।
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांगीतिक प्रस्तुतियां भी दी गयीं जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी की। महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के डॉ. चुम्मन प्रसाद ने देशप्रेम का एक गीत गाकर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया रसायन विज्ञान विभाग की डॉ नीति मिश्रा ने ‘सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा’ की मोहक प्रस्तुति दी।इस पूरे कार्यक्रम में प्रोफेसर रूबी चौधरी, प्रोफेसर श्वेता, प्रोफेसर विमलेश यादव, डॉ धर्मेन्द्र अग्रहरि, डॉ राहुल राय, डॉ दीपक कुमार, डॉ महेन्द्र उपाध्याय, डॉ मनीष कुमार एवं श्री पंकज पाल सहित शिक्षणेतर कर्मचारियों की उपस्थिति उत्साहवर्धक रही।
More Stories
नई दिल्ली14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 अगस्त 2025 की बड़ी खबरें-
नई दिल्ली14अगस्त25*कार्यालय एवं कारखाना जाने – आने के दौरान हुए कर्मचारियों/ अधिकारियों के सड़क हादसे को ऑन ड्यूटी माना जायेगा -सुप्रीम कोर्ट
रोहतास14अगस्त25*जमीन सर्वे के एवज में 50, हजार रूपए घुश लेते पकड़े गए दो सर्व अमीन*