कौशांबी08जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
[08/01, 7:37 pm] +91 72030 25344: *इलेक्ट्रॉनिक दुकान का ताला तोड़ कर लाखों का सामान उठा ले गए चोर*
*तीन एलइडी टीवी 12 इनवर्टर बैट्री तथा दो पीस मिक्सी के साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी*
*कौशाम्बी* सैनी कोतवाली के सिराथू कस्बे में ओवरब्रिज के पास बीती रात इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में पीछे के दीवाल फांदकर भीतर घुसे चोरों ने दरवाजा और चैनल का ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामान चोर उठा ले गए हैं दुकान में घुस कर एलईडी बैटरी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के समान चोर उठा ले गये चोरी से क्षेत्र में हड़कंप मचा है मामले की सूचना पुलिस को दी गई है पुलिस मामले में जांच कर रही है लेकिन खबर लिखे जाने तक घटना के खुलासे में पुलिस रत्तीभर आगे नहीं बढ़ सकी है
जानकारी के मुताबिक कड़ा धाम थाना क्षेत्र के धर्मेंद्र कुमार पुत्र गोरेलाल ने सैनी कोतवाली के सिराथू ओवरब्रिज के पास कमल इलेक्ट्रॉनिक के नाम से इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान खोल रखी है बीती रात उनकी दुकान में पीछे की बाउंड्री फादकर भीतर घुसे चोरों ने चैनल और दरवाजे का ताला तोड़ दिया और दुकान में घुसकर के तीन एलइडी टीवी 12 इनवर्टर बैट्री तथा दो पीस मिक्सी के साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बेखौफ कर उठा ले गए हैं चोरी गए सामान की कीमत लाखों रुपए बताई जाती है घटना की जानकारी दुकान मालिक को बुधवार की सुबह हुई है घटना की सूचना पुलिस को दी गई है जानकारी मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है जबकि घटनास्थल के पास पुलिस पिकेट की ड्यूटी लगाई जाती है लेकिन उसके बाद भी बेखौफ चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया और पुलिस को पता नहीं चल सका
[08/01, 7:40 pm] +91 81156 50600: *बाल वैज्ञानिकों का नगर पंचायत अझुवा में भव्य स्वागत*
*खाड़ी देश के प्रतिद्वंदियों में जमाया सिक्का,सम्मान में विद्यालय परिवार ने निकाली स्वागत रैली*
*अ झु वा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा स्थित जय मां दुर्गे इंटर कालेज कक्षा 12 के 2 छात्रों आयुष कुमार तथा अनुराग गुप्ता ने रविंद्र भवन भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया जहां इन छात्रों को ए प्लस ग्रेड प्राप्त करने पर बाल वैज्ञानिक की उपाधि प्रदान की गई इस आयोजन में भारत सहित बहरीन यूएई कुवैत ओमान कतर तथा सऊदी अरब सहित खाड़ी देशों के 700 छात्र तथा शिक्षकों ने प्रतिभाग किया था प्रतियोगिता में सफलता अर्जित कर ज्योंहि बाल वैज्ञानिकों का वाहन अ झु वा नगर में प्रवेश हुआ जय मां दुर्गे विद्यालय के छात्र छात्राओं शिक्षकों ने मुंह मीठा करवाते हुए ढोल ताशे फूल माला से स्वागत किया विद्यालय के बच्चों ने कतारबद्ध होकर बाल वैज्ञानिकों का उत्साहवर्धन किया है।
रविंद्र भवन भोपाल में आयोजित प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग प्रोफेसर अभय कारेदिकर मुख्य सचिव अनुराग जैन सहित अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार साहू तथा अध्यापक संकल्प त्रिपाठी के निर्देशन में इन बाल वैज्ञानिकों ने विद्यालय तथा जनपद कौशांबी के साथ-साथ प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाया है विद्यालय परिवार को बाल वैज्ञानिकों पर गर्व है।इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप त्रिपाठी सहित तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
[08/01, 7:40 pm] +91 81156 50600: *अ झु वा हाईवे में बना अस्थाई बैरियर,पुलिस के जवान हुए तैनात*
*अ झु वा कौशांबी* दिव्य भव्य महाकुंभ 2025 की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत एसपी कौशांबी के निर्देशानुसार फतेहपुर कौशांबी हाईवे बॉर्डर नगर पंचायत अझुवा अम्बर ढाबा के सामने अस्थाई बैरियर बनाया गया मौके पर सैनी कोतवाल बृजेश करवरिया और पुलिस कर्मियों ने प्रयागराज की तरफ जाने वाले वाहनों की तलाशी ली है बृजेश करवरिया ने बताया दिव्य भव्य महाकुंभ के मद्देनजर सुरक्षा चाक चौबंद है संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की निगरानी की जा रही है।इस अवसर पर अझुवा चौकी प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
[08/01, 8:26 pm] +91 63921 77313: *विकास खंड सरसवा में रोजगार मेले का हुआ आयोजन*
*कौशाम्बी* जिला सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से विकास खंड सरसवॉ के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियों एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, के माध्यम से सिक्योरिटी के क्षेत्र में रूचि रखने वाले अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से एस0आई0एस0 सिक्योरिटी, लि0 लखनऊ के द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें भर्ती अधिकारी द्वारा शारीरिक परीक्षण के बाद कुल 08 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इसी क्रम में दिनांक-09-01-2025 एवं 10-01-2025 को बारा (कौशाम्बी) ब्लाक परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। सिक्योरिटी के क्षेत्र में रूचि रखने वाले जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थी प्रातः 10 बजे पहुॅच कर प्रतिभाग कर सकते हैं उक्त जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी गौतम घोष द्वारा दी गयी
[08/01, 8:35 pm] +91 98391 01290: *जनपद न्यायालय में 05 स्थानीय अवकाश घोषित*
*कौशाम्बी* उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय में जिला जज अनुपम कुमार ने 05 स्थानीय अवकाश घोषित किये हैं। उन्होंने 14 जनवरी, 2025 मकर संका्रन्ति,15 मार्च,2025 बैजला होली, 28 मार्च 2025 जमात-उल-विदा/रमजान का अन्तिम शुक्रवार, 01 अक्टूबर 2025 महानवमी एवं 23 अक्टूबर भैयादूज को स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
[08/01, 8:41 pm] +91 99562 82731: *गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति कुंतल घाोषित*
*कौशाम्बी* अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार गोंड ने अवगत कराया है कि मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत जनपद में 01 मार्च, 2025 से गेहूँ की खरीद सरकारी क्रय केन्द्रों पर प्रारम्भ होगी, जो 15 जून, 2025 तक चलेगी। गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य रू0-2425 प्रति कुन्तल निर्धारित है। गेहूँ की विक्री के लिए किसानों को खाद्य विभाग के पोर्टल अथवा मोबाइल एप पर पंजीकरण कराना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि धान खरीद वर्ष 2024-25 में धान विक्रय करने वाले कृषकों को नया पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है। केवल नवीनीकरण के पश्चात वे अपना गेहूँ विक्रय कर सकेंगे। कृषक पंजीकरण ओटीपी आधारित है। कृषकों को उनके द्वारा पंजीकरण प्रपत्र में दर्ज मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगी, जिसे भरकर पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होगी। कृषक का बैंक खाता आधार सीडेड (अर्थात बैंक खाता आधार से जुड़ा हो) एवं बैंक द्वारा NPCI पोर्टल पर मैप्ड एवं सक्रिय होना आवश्यक है। गेहूँ का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से सीधे किसानों के आधार सीडेड बैंक खाते में करने की व्यवस्था है। कृषक के स्वयं क्रय केन्द्र पर उपस्थित नहीं होने की स्थिति में वह अपने पारिवारिक सदस्य को पंजीकरण प्रपत्र में नामिनी नामित कर सकता है। कृषक बन्धु गेहूँ के विक्रय के लिए अपना पंजीकरण तत्काल कराये, ताकि समय से उनके पंजीकरण का सत्यापन हो सकें और उपज के विक्रय एवं भुगतान में कोई समस्या उत्पन्न न हों। किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा सहायता के लिए कृषक बन्धु वर्तमान में संचालित धान क्रय केन्द्रों तथा समस्त मंडियों के अतिरिक्त सम्बन्धित विकास खण्ड के विपणन निरीक्षक अथवा तहसील में तैनात क्षेत्रीय विपणन अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा जिला खाद्य विपणन अधिकारी कौशाम्बी के मोबाइल नंबर 7839564974 या जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय के संपर्क नम्बर 7836562476 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
More Stories
मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:
मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*
सहारनपुर16फरवरी25*जीत सुनिश्चित करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..