कौशांबी07जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की महत्वपूर्ण खबरें
[07/01, 4:52 pm] +91 72030 25344: *एक परिवार के 7 लोगो के साथ हुई मारपीट*
*कड़ा के ख्वाजा कड़क शाह में लगे उर्स में प्रतापगढ़ जिले के लोगों से हुआ था विवाद मामला दर्ज*
*कड़ा कौशाम्बी* उर्स देखने कड़ा स्थित ख्वाजा कड़क शाह अब्दाल की दरगाह आए प्रतापगढ़ निवासी एक परिवार के सात सदस्यों की दबंगो ने जमकर पिटाई कर दी। हमलावरों ने महिलाओं पर भी रहम नहीं किया। महिलाओं को भरी भीड़ में बाल पकड़कर घसीटते हुए पीटा पीड़ितों की शिकायत कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां थाना क्षेत्र के बहंदामऊ गांव निवासी फरमूद अहमद पुत्र महमूद अहमद ने बताया कि चार जनवरी को वह उर्स देखने कड़ा गया था। साथ में भयाहू नसीमा, बहन रहनुमा, खुशनुदा, भाई मो. याशीन, शकीर व बेटा मो. शाजिद भी थे। मेले में झूला झूलने के दौरान स्थानीय कुछ लोगों से विवाद हो गया। इसके बाद उन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई शुरू कर दी। पूरे परिवार को भरी भीड़ में पीटा गया। भयाहू नसीमा को बाल पकड़कर घसीटते हुए टेंट के पीछे खींच ले गए और वहां पीटा। चीख-पुकार पर आए लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह कुनबे की जान बचाई।घायलों का इलाज कुंडा के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
कड़ा धाम थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी झूला मालिक सप्पू निवासी गोतनी थाना मानिकपुर जिला प्रतापगढ़ व कड़ा निवासी लल्लू पुत्र निहाल, नसीम पुत्र गूंगे कुरैशी, पप्पू पुत्र नियाज तथा इनके अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
[07/01, 7:23 pm] +91 72030 25344: *दूसरे दिन भी गंगा में डूबे दो लोगों का नहीं लगा सुराग*
*गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम लगातार कर रहे हैं सर्च ऑपरेशन*
*कौशांबी* कड़ा धाम के गंगा नदी के तट पर सोमवार को पिता के श्राद्ध कर्म के बाद स्नान करने के दौरान चार लोग नदी में डूब गए थे बताते चलें कि दारानगर के निवासी जेके मिश्रा अपने पिता मनमोहन मिश्रा की मृत्यु पर अपने बेटे शिखर मिश्रा और भाई जय जनार्दन मिश्रा और भतीजे छोटू मिश्रा के साथ श्राद्ध करने के बाद गंगा स्नान करने गए थे स्नान के दौरान चारों लोग डूब गए थे जिनमें दो लोगों को गोताखोरों ने नदी से बाहर निकाल लिया है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है लेकिन दो लोगों का सुराग नहीं लग सका है गंगा नदी में समाए दोनों लोगों की खोज करने के लिए गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम लगातार जाल डालकर गंगा नदी में डूबे लोगों की खोज कर रही है लेकिन घटना को 30 घंटे बीत जाने के बाद भी नदी में डूबे दो लोगों का पता नहीं लग सका है जिससे परिवार के लोग परेशान हैं और तमाम तरह की आशंकाएं जन्म ले रही हैं
[07/01, 7:30 pm] +91 96216 39625: *फार्मर रजिस्ट्री के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी क्षेत्र से रहते हैं गायब कैसे होगा लक्ष्य पूरा*
*कौशाम्बी।**फार्मर रजिस्ट्री के तहत उत्तर प्रदेश के किसानो का डिजिटल तरीके से डाटा सरकार के द्वारा एकत्रित किया जा रहा है। फार्मर रजिस्ट्री के तहत किसानों को सरकारी योजना, सब्सिडी और अन्य सुविधाओं का सीधा और पारदर्शी तरीके से लाभ प्रदान किया जाएगा। फार्मर रजिस्ट्री के लिए नोडल अधिकारी के रूप में सहायक विकास अधिकारी पंचायत को बनाया गया है। एडिओ पंचायत कड़ा अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं जिसके चलते फार्मर रजिस्ट्री में किसानों को बड़ी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। सवाल यह उठ रहा है कि जब नोडल अधिकारी ही अपनी जिम्मेदारियों से भागेंगे तो शासन की मंशा तय समय में कैसे पूर्ण होगी। तय समय में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण कराए जाने के लिए जिलाधिकारी मधुसूदन हुलगी बेहद संजीदा दिखाई दे रहे हैं इसके बावजूद फार्मर रजिस्ट्री के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी क्षेत्र से गायब रहते हैं।
[07/01, 7:30 pm] +91 72030 25344: *महिला की मौत के तीन वर्ष बाद उसकी जमीन की हो गई रजिस्ट्री”*
*बहनोई ने दूसरी महिला को खड़ा कराकर करवा ली जमीन की रजिस्ट्री पुलिस ने दर्ज किया मामला*
*कौशाम्बी* एक महिला की मौत के 3 वर्ष बाद उसकी जमीन की तहसील में रजिस्ट्री हो गई मृतक की रजिस्ट्री का यह मामला तूल पकड़ चुका है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिन लोगों ने महिला की मौत के बाद जमीन की रजिस्ट्री फर्जी तरीके से कराई है उनकी मुसीबत बढ़ गई है बताया जाता है कि लालच में महिला के बहनोई ने दूसरी महिला को खड़ा कराकर जमीन की रजिस्ट्री करवा ली इस मामले में रजिस्ट्री दफ्तर के कर्मचारी अधिकारी की भी भूमिका पर सवाल खड़े हैं पीड़ित ने जब तहसील में कागजात देखे तो उसके होश उड़ गए,पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई।घटना कोखराज थाना क्षेत्र की है
प्रयागराज जनपद के धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी-मसारी निवासी रिजवान पुत्र एजाज ने बताया कि उनकी मां रजिया के नाम कोखराज इलाके के खालिसपुर गांव में जमीन थी। वर्ष 2008 में मां की मौत हो गई। इसके बाद 25 जून 2011 को सगे मौसा हातिम पुत्र समीउद्दीन निवासी खालिसपुर ने मां की जगह किसी दूसरी महिला को रजिस्ट्री ऑफिस में खड़ा कर और रजिस्ट्री करा ली, गांव के ही शिवबरन पुत्र रामऔतार व राहित पुत्र हरीलाल इस रजिस्ट्री में गवाह बने। पिछले दिनों अभिलेख देखने पर इस मामले की जानकारी हुई तो उसने कोखराज थाना पुलिस को इसकी शिकायत की।शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी।
[07/01, 8:13 pm] +91 99562 82731: *14 जनसेवा केंद्रों की आईडी निरस्त करने एवं 02 जनसेवा केंद्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के डीएम ने दिए निर्देश*
*जन सेवा केंद्र संचालकों की आधार और बैंकिंग सेवाएं भी होगी निरस्त*
*कौशाम्बी* भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार किसानों को अधिक से अधिक योजनाओं को लाभ पहुंचाने और योजनाओं से किसानों को जोड़ने के लिए फार्मर रजिस्ट्री रजिस्ट्रेशन योजना संचालित की गई है।जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा जनपद में फार्मर रजिस्ट्री रजिस्ट्रेशन का कार्य कराए जाने के लिए जनसेवा केंद्रों को इस अभियान में लगाया गया है। इस अभियान में कई सीएससी सेंटर बार-बार निर्देशों के बावजूद फार्मर रजिस्ट्रेशन का कार्य नहीं कर रहे हैं और किसानों के रजिस्ट्रेशन किए जाने में लापरवाही बरत रहे हैं, जिसके लिए निरंतर सीएससी सेंटर को रिपोर्ट के अनुसार चिन्हित करते हुए सेंटरो को निरस्त किया जा रहा है। आज की रिपोर्ट के अनुसार 14 सीएससी सेंटरों को बंद करने की कार्रवाई करने एवं 02 सेंटरो के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराए जाने की करवाई संबंधित विभाग द्वारा कराई जा रही है। इस अभियान में ऐसे कई गांव हैं, जिसमें जन सेवा केदो द्वारा 1520 किसानों का भी रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है, ऐसे सभी जनसेवा केंद्र संचालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए
सेंटर बंद करने एवं एफ. आई.आर. दर्ज करने के निर्देश दिए गए। इसके जिम्मेदार जनसेवा केंद्र संचालक स्वयं होंगे।
More Stories
मुरादाबाद07फरवरी25*बोलेनो कार सवार 5 छात्रों ने सड़क पर 5 छात्राओ को बुरी तरह से कुचल दिया
देवबंद07फरवरी25*दुखद हादसे में भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए फरमान त्यागी
गाजियाबाद07फरवरी25*1660943 स्कूली छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएंगी: सीएमओ*