कौशांबी07जनवरी25*भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट के ब्लॉक उपाध्यक्ष राकेश सिंह की मौत पर व्यक्त किया दुख*
*कौशाम्बी* भारतीय किसान यूनियन के कर्मठ युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष ग्राम टहेरा थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशांबी निवासी राकेश सिंह सोमवार की शाम दिनाँक 6/1/2025 को अपने गेहूं के खेत में पानी लगाए थे फिर घर जाकर बैठकरआग ताप रहे थे उनके साथ उनके पड़ोस के कई लोग बैठे आग ताप रहे थे अचानक उनकी तबीयत खराब हुईऔर वह लुढ़क गए जैसे ही लोग उन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाने लगे कि रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया अस्पताल में जब डॉक्टरों ने देखा तो बताया की इनका शरीर ठंड पढ़ चुका है दिनांक 7.1.2025 को पोस्टमार्टम हुआ और पंचनामा कर लाश वापस परिजनों को सौंप दिया उनकी अंत्येष्टि 7/1/2025 को ग्राम टहेरा में की गई उनके परिवार पत्नी एक लड़का था जैसे ही मौत की सूचना फैली तो किसान यूनियन के तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौके पर जाकर शोकाकुल परिवार को सात्वना दिया और ईश्वर से प्रार्थना की मृतक आत्मा को शांति प्रदान करें
More Stories
अयोध्या14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें
मथुरा14अक्टूबर 25* मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना महावन मे महिलाओं को किया गया आत्मनिर्भर एवं जागरूक*
रोहतास14अक्टूबर25* शिवानी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार*