कौशांबी03जनवरी25*कांग्रेस नेता मनोज पटेल के पिता का हुआ निधन*
*अंतिम संस्कार में शामिल हुए जिला कांग्रेस कमेटी के दर्जनों पदाधिकारी*
*कौशाम्बी* जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मनोज पटेल के पिता के निधनोपरांत उनके पैतृक गांव बैरमपुर ढूंढी पश्चिमशरीरा मंझनपुर में उनके अंतिम संस्कार मे कांग्रेस कमेटी की टीम पहुँची जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय प्रदेश सचिव राजेश साहनी ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में कांग्रेस कमेटी पूरी तरह से आप के साथ है जिलाध्यक्ष गौरव पांडे ने कहा कि यह दर्द असहनीय है इसकी भरपाई नहीं की जा सकती साथ साथ सभी टीम के राजेंद्र त्रिपाठी, रामबहादुर त्रिपाठी अलकमा उस्मानी,रामसूरत रैदास सचिन पाण्डेय, छोटे लाल पटेल,राहुल यादव, सुरेन्द्र सरोज, मैकू यादव,दीपक शर्मा,अमृत लाल,इंद्रपाल, रामदास अंतिम यात्रा में शामिल हुए सुबह से-शाम तक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियो ने सांत्वना देकर कहा कि कांग्रेस कमेटी पूरी तरह आप के साथ है वहीं शोक व्यक्त करते पूर्व प्रत्याशी तलत अजीम ने कहां कि यह बहुत दुःख भरा है इसकी भरपाई नहीं कि जा सकती में जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार पप्पू मिश्रा,कौशलेश द्विवेदी शशी प्रताप त्रिपाठी,नैयर रिज़वी, मोहम्मद अकरम दीपक पांडेय बाबूजी निक्की पांडेय नूरुत जमा मोहम्मद आरिज़ नसीमुद्दीन,विजय यादव, दुर्गेश प्रजापति, बल्लू यादव, अमित द्विवेदी आजाद,शयाममूति तिवारी आदि कांग्रेस जन ने शोक व्यक्त कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.!दुख की इस घड़ी में हम सभी कांग्रेस जन मनोज पटेल के साथ खड़े हैं.भगवान इनको व परिवार को दुःख के इस घड़ी पर सहन करने की शक्ति दे कांग्रेस पार्टी ने परिवार के एक मुखिया को खोया है!
More Stories
आगरा07फरवरी25*शीघ्र रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसे सड़कों पर दौड़ते हुए आएंगी नजर।
अहमदाबाद07फरवरी25*गौतम अडानी ने अपने बेटे जीत अडानी की शादी पर ₹10,000 करोड़ दान किए,
रीवा07फरवरी25*कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की निजी कंपनी में CGST की रेड,