कौशांबी03जनवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
[03/01, 6:07 pm] +91 84000 70190: *हांड कपाने वाली ठंड में भी नहीं दिखाई पड़ रही सरकार के अलाव की व्यवस्था*
*लेखपालों के गांव में ना रहने से हकीकत से हुए लेखपाल अनजान अधिकारियों को दे रहे हैं झूठी रिपोर्ट*
*लकड़ी खरीदने के नाम पर सरकारी बजट से रकम निकालकर हिस्सा बंटवारा हो रहा है*
*टेडीमोड कौशांबी* चार दिनों से ठंड तेजी से बढ़ गई है लोगों के हांड कांप रही है ठंडी के चलते लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं और जो निकल भी रहे हैं वह ठंड से परेशान हो रहे हैं सिराथू तहसील क्षेत्र के शहजादपुर कल्याणपुर गुलामीपुर टेढ़ी मोड़ चौराहा सहित दर्जनों गांव के एक भी स्थान में ग्राम पंचायत और तहसील प्रशासन ने अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की है इस क्षेत्र के गांव में कहीं भी लकड़ी जलती नहीं दिखाई पड़ रही है सबसे ज्यादा कष्टकारी गांव के गरीब कमजोर निर्धन परिवारों की है जिनके पास आधुनिक संसाधन नहीं है शुक्रवार को पूरे दिन सूर्य नारायण के दर्शन नहीं हुए हैं सुबह 11:00 बजे के आसपास कुछ क्षेत्रों में 20 मिनट के लिए सूर्य नारायण के दर्शन हुए थे लेकिन बाद में सूर्य नारायण के दर्शन नहीं हुए हैं जिससे तापमान का पारा और नीचे गिर गया है गुलमीपुर टेढ़ी मोड़ के टेंपो अड्डे पर भी अलाव जलते नहीं दिखाई पड़े हैं सुजातपुर शहजादपुर के सरकारी अस्पताल के आस पास भी अलाव जलते नहीं दिखाई पड़े हैं सुजातपुर रेलवे स्टेशन के बाहर ग्राम पंचायत की ओर से अलाव जलता नहीं दिखाई पड़ा जिससे अलाव जलाने के सरकार के निर्देश के अवहेलना का अंदाजा लगाया जा सकता है यदि चर्चाओं पर जाए तो ठंड बढ़ने के बाद लेखपाल गांव में दिखाई नहीं पड़ रहे हैं वह भूमिगत हो गए हैं केवल अधिकारियों की मीटिंग और थाना तहसील दिवस तक लेखपालों की उपस्थिति सीमित रह गई है रद्दी कागज फल की पेटी किराने दुकान का गत्ता आदि समान को जलकर लोग ताप रहे हैं कहीं दूर जलती आग देखकर लोग ठंड से बचने के लिए वहां पहुंच रहे हैं
राजस्व लेखपालों को गांव की गरीब जनता के सुख-दुख से कोई लेना देना नहीं रह गया है जबकि लेखपालों की 24 घंटे गांव में ड्यूटी है लेकिन पूरे तहसील क्षेत्र का एक भी लेखपाल गांव क्षेत्र में तैनाती नहीं देता है और कोई अधिकारी लेखपालों की गांव में 24 घण्टे तैनाती पर दबाव नहीं बना पा रहा है जिससे लेखपालों को गांव की स्थितियों की जानकारी नहीं होती है और वह अधिकारियों को झूठी रिपोर्ट देते हैं यही स्थिति गांव में अलाव जलाए जाने की है लेखपाल अधिकारी को झूठी रिपोर्ट दे रहे हैं कि गांव में अलाव जल रहा है और लकड़ी खरीदने के नाम पर सरकारी बजट से रकम निकालकर हिस्सा बंटवारा हो रहा है बढ़ती ठंड से गांव-गांव में लोग कांप रहे हैं 2 दिन पहले गांव क्षेत्र के लोगों ने अलाव जलाए जाने की मांग एसडीएम सिराथू और हल्का लेखपाल से की थी लेकिन रोज ठंड बढ़ रही है फिर भी अभी तक सरकारी व्यवस्था से अलाव नहीं जलाया गया है
[03/01, 6:17 pm] +91 72030 25344: *कड़ा में किसान मेला का हुआ आयोजन*
*कड़ा कौशाम्बी* कृषि विभाग,द्वारा विकास खंड कड़ा मे कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण योजनान्तर्गत विकास खंड स्तरीय किसान मेला काआयोजन किया गया मेले की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने की।उक्त मेला का संचालन सहायक विकास अधिकारी कृषि भगौती प्रसाद मौर्या ने किया एवं किसान मेले के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि अधिक से अधिक यंत्रीकरण की जानकारी प्राप्त कर खेती करे।उक्त अवसर पर कृषि वैज्ञानिक डा.मनोज कुमार सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र ने कृषको को यंत्रीकरण से युक्त तकनीक आधारित खेती मे सीडड्रिल के माध्यम से फसलो की पंक्तिबद्ध बुवाई के लाभ के विषय मे जानकारी देते हुए कहा कि लाइन से बुवाई मे 1 बीघा मे 15 किलोग्राम बीज एवं खाद 15-20 किलोग्राम की बचत होती है,सिंचाई कम लगती है,खरपतवार कम आते है,खाद के पोषक तत्त्व बोये गए बीज को पूर्ण रूप से मिल जाता है,जिसके आर्थिक रूप से फायदे के साथ साथ उत्पादन भी अधिक होता है,एवं फार्मर रजिस्ट्री के फायदे पर प्रकाश डालते हुए सभी किसानो से करवाने का आह्वान किया।उद्यान वैज्ञानिक डा जितेन्द्र प्रताप सिंह ने उद्यान एवं सब्जी के कृषको को केला,नींबू, फूल गोभी,पत्ता गोभी की खेती मे तकनीक आधारित मल्चिंग आदि पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।ए आर कोआपरेटिव अनिल मिश्रा ने तरल उर्वरक नैनो यूरिया,डी एपी के फायदे पर प्रकाश डाला।उक्त अवसर सचिन कुमार,शशिकांत, बीज गोदाम प्रभारी रमेश ने कृषि विभाग की योजनाओ पर प्रकाश डाला।
[03/01, 6:45 pm] +91 99191 96696: *विकास खण्ड स्तरीय 02 दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 04 व 05 जनवरी को*
*कौशांबी।* क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नाज़ुक जहां द्वारा अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग (UPRSL) के अन्तर्गत खेल प्रतियोगिताओं का खेल संघों के माध्यम से आयोजन कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि 08 खेल विधाओं एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वालीबॉल, भारोतोलन एवं बैडमिंटन में सब-जूनियर , जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग में बालक/बालिका श्रेणी में ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 04 व 05 जनवरी 2025 को विकास खण्ड चायल के मेला मैदान बलीपुर टाटा में आयोजित किया जायेंगा, कौशांबी के विकास खंड चायल के सभी इच्छुक खिलाड़ी प्रातः 09 बजे तक स्टेडियम पहुॅचकर अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। इच्छुक खिलाड़ी मोबाइल नम्बर- 97923 49059 पर सम्पर्क कर अपना पंजीकरण करा सकतें है। आधार कार्ड व छायाप्रति लाना अनिवार्य है।
[03/01, 6:54 pm] +91 89577 51550: *बाइक सवार को रोड रोलर में रौंदा मौके पर मौत*
*हादसे की जानकारी मिलने के बाद रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे परिजन*
*कौशांबी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ओसा के पास रोड रोलर ने बाइक सवार को रौंद दिया है जिससे बाइक सवार की घटना स्थल पर तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई है मौके पर पहुंचे लोगों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी है सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक महेवाघाट थाना क्षेत्र के रानीपुर भवनसुरी का रहने वाला है जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी रोते बिलखते पहुंच गए हैं
जानकारी के मुताबिक महेवा घाट थाना क्षेत्र के भवनसुरी रानीपुर निवासी उमाकांत उम्र लगभग 58 वर्ष पुत्र राजभूषण तिवारी शुक्रवार को बाइक से मंझनपुर जा रहे थे जैसे ही वह ओसा चौराहे के पास पहुंचे मंझनपुर से ओसा की तरफ जा रहे सड़क बनाने वाले रोड रोलर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया जिससे वह बाइक समेत सड़क पर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए हादसा देखकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई लेकिन तब तक उनकी तड़प तड़प कर घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई मौके पर पहुंची मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने उनके जेब में मिले आधार कार्ड के जरिए उनकी पहचान की और उनके घर परिवार वालों को मामले की सूचना दी जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और मौके पर कोहराम मचा हुआ है पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
[03/01, 7:32 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *मंत्री जी ने गौ-संरक्षण केन्द्र-टेंवा का निरीक्षण कर किया गौ-पूजन किया*
*कौशाम्बी* प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात श्री दिनेश प्रताप सिंह जी गौ-संरक्षण केन्द्र-टेंवा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री जी ने गौ-पूजन कर गायों को गुड़ खिलाकर माला पहनायी।तत्पश्चात मंत्री जी ने टी०बी० मुक्त भारत, टी०बी० मुक्त उ०प्र० 2025 के परिपालन में टी0बी0 बीमारी से गृसित 02 मरीजों को पोषण पोटली (जिसमें 01 किग्रा मूंगफली, 01 किग्रा भूना चना 01 किग्रा गुड़, 01 किग्रा सत्तू 01 किग्रा तिल/गजक एवं 01 किग्रा बॉर्नविटा) वितरित किया तत्पश्चात मंत्री जी ने वहीं पर स्थित अन्नपूर्णा राशन की दुकान का फीता काटकर उद्घाटन किया एवं पात्र गृहस्थी के 05 लाभार्थियों को राशन पोटली वितरित किया।
[03/01, 7:36 pm] +91 89577 51550: *दो कारों को डम्पर ने मारी जोरदार टक्कर,हादसे में मासूम बच्चों सहित आधा दर्जन घायल*
*नए साल पर श्रृंगवेरपुर धाम घूमकर लौट रहे थे भरवारी के ब्यापारी*
*कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के व्यापारी और उनके प्रयागराज के रिश्तेदारों की कार हादसे का शिकार हो गई,तेज रफ्तार डंफर ट्रक ने दो कारों में एक साथ टक्कर मार दी,हादसे में दो कार में सवार मासूम बच्चों सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए,हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेजा जहा उनका इलाज चल रहा है।
कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी पुरानी बाजार चौराहा निवासी ब्यापारी बब्लू केसरवानी अपनी पत्नी सविता व दो बच्चों बेटी परी(13) व बेटा आयु (10) के साथ एक कार में सवार थे। वहीं दूसरे कार में बब्लू केसरवानी के साढ़ू प्रयागराज मुंडेरा निवासी अमित केसरवानी अपने परिवार के साथ दूसरी कार में सवार होकर नव वर्ष के अवसर पर बुधवार को प्रयागराज जनपद के श्रृंगवेरपुर धाम दर्शन करने को गये थे। देर रात दर्शन कर भरवारी वापस आते समय हथगवां थाना क्षेत्र के सिहोरी गंगापुल के पास पीछे से आ रही अनियंत्रित डम्पर ने पहले बब्लू की कार को जोरदार टक्कर मारा फिर दूसरी कार में सवार अमित की कार में टक्कर मारते भाग निकली।घटना में दोनों कारों में सवार मासूम बच्चों सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। जिसमें बब्लू केसरवानी(36) पत्नी सविता (32) व दो बच्चों बेटी परी(13) व बेटा आयु (10) व साढू अमित सहित आठ लोग घायल हो गये। घायलों ने घटना की जानकारी फोन के माध्यम से भरवारी में अपने परिजनों को दी तो मौके पर पहुंचे परिजनों ने सभी घायलों को लाकर मंझनपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज चल रहा है। *।
[03/01, 7:37 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *देवशरण इंटर कालेज, देवरा, नारा में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन संपन्न*
*कौशाम्बी* जिला सेवायोजन अधिकारी गौतम घोष द्वारा अवगत कराया गया कि जिला सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से श्री देवशरण इंटर कालेज, देवरा, नारा के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों यथा-कृष्णा मारूति ने कुल 08 पॉलीमेडिक्योर ने 11 तथा शिवशक्ति बायोटेक प्रा0लि0 कंपनी ने कुल 05 चयन कियें। रोजगार मेले में कुल 98 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती कल्पना सोनकर एवं जितेन्द्र सोनकर पूर्व ब्लाक प्रमुख सिराथू के साथ-साथ जिला सेवायोजन कार्यालय के व0 सहायक श्रीविनोद कुमार सिंह, राजकीय आई0टी0आई0 से शविनय सिंह, कौशल विकास मिशन कौशाम्बी से शिवनरेश त्रिपाठी आदि उपस्थिति रहें।
[03/01, 7:55 pm] +91 99194 75893: *मुंबई महाराष्ट्र में ज्वेलर्स की हत्या कर फरार चल रहे सोनू को यूपी एसटीएफ ने कौशाम्बी से किया गिरफ्तार*
*हत्या के दो आरोपी अभी है फरार*
*कौशाम्बी* एसटीएफ उत्तरप्रदेश प्रयागराज शाखा और महाराष्ट्र पुलिस ने महाराष्ट्र में हत्या कर फरार चल रहे हत्या के आरोपी को कौशाम्बी जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी शशांक मिश्रा उर्फ सोनू ठाणे में आभूषण कारोबारी को लूटने की नियत से हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था। वहीं हत्या में शामिल उसके दो साथी अभी भी फरार चल रहे हैं।
एसटीएफ के उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम बंधवा रजवर कोतवाली मंझनपुर निवासी शशांक मिश्रा उर्फ सोनू ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 21 दिसंबर की रात लगभग नौ बजे ठाणे महाराष्ट्र के शाहपुर स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक दिनेश चौधरी को लूटने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद सोनू के अलावा अंकित यादव उर्फ शिन्टू निवासी महमदपुर थाना कोखराज कौशाम्बी व फैजान निवासी सिरियाकला थाना चरवा, कौशाम्बी फरार हो गए।ठाणे पुलिस ने आरोपियों की पहचान करने के बाद एसटीएफ टीम के साथ मिलकर गुरुवार की शाम लगभग चार बजे सोनू को मंझनपुर में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में आरोपी अंकित यादव व फैजान अभी फरार चल रहे हैं। सोनू ने पूछताछ में बताया कि फैजान ने ही लूटने की योजना बनाई थी और जनवरी 2024 से ही आभूषण कारोबारी की रेकी की जा रही थी। आरोपी सोनू पर पहले से ही मंझनपुर थाने में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।यूपी एसटीएफ के सहयोग से महाराष्ट्र की पुलिस आरोपी सोनू को पकड़कर महाराष्ट्र लेकर चली गई।
[03/01, 7:59 pm] +91 99191 96696: *बालिका को भगा ले गया युवक*
*कौशांबी।* चरवा थाना क्षेत्र के सिरसी गांव की एक बालिका को काजू गांव का एक युवक 30 दिसंबर को बहला फुसलाकर भगा ले गया है परिवार के लोगों ने संभावित स्थान पर बालिका की खोज बीन की लेकिन बालिका का कहीं पता नहीं चल सका है जिस पर मामले की सूचना परिवार के लोगों ने चरवा थाना पुलिस को दी है घटना को चार दिन बीत चुके हैं लेकिन बालिका का कहीं सुराग नहीं लगा है जिससे परिवार के लोग परेशान हैं।
[03/01, 8:40 pm] +91 98391 01290: *धर्मेन्द्र कुमार जिला समन्वयक एमआईएस एवं प्रभारी जिला समन्वयक एमडीएम बर्खास्त*
*कौशाम्बी* जिला बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि धर्मेन्द्र कुमार जिला समन्वयक एम0आई0एस0 एवं प्रभारी जिला समन्वयक एम0डी0एम0 अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में कार्यरत थे। इनके द्वारा शासन एवं विभाग द्वारा निर्गत पत्रों का ससमय निस्तारण नहीं किया जाता था। कार्यालय द्वारा इनको मार्क विभागीय पत्रों को ससमय निस्तारण किये जाने हेतु अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के विभिन्न पत्रों द्वारा धर्मेन्द्र कुमार को नोटिस निर्गत की गयी, इसके बावजूद भी धर्मेन्द्र कुमार द्वारा उक्त पत्रों का ससमय निस्तारण न किया जाना तथा कार्यालय द्वारा निर्गत कारण बताओ नोटिसों का भी उत्तर न दिया जाना, इनके स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासहीनता को प्रदर्शित करता था। इसके अलावा धर्मेन्द्र कुमार जिला समन्वयक एम0आई0एस0 द्वारा कार्यालय के स्टाफ एवं शिक्षक शिक्षिकाओं से अभद्रता से बात किया जाता था एवं उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में इनके द्वारा अपने कार्य एवं दायित्वों के निर्वहन में लगातार लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता किया जाता था। उक्त पत्रों का ससमय निस्तरण न किये जाने, विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने एवं एम0डी0एम0 जैसे महत्वपूर्ण योजनान्तर्गत पत्रावलियों एवं कार्यों को त्वरित गति से निष्पादन न किये जाने के कारण जिलाधिकारी द्वारा दिये गये अनुमोदन के क्रम में धर्मेन्द्र कुमार जिला समन्वयक एम0आई0एस0 समग्र शिक्षा अभियान कौशाम्बी की संविदा दिनांक 01.01.2025 को समाप्त कर दी गयी
[03/01, 8:54 pm] +91 84000 70190: *भाई की दुकान घर में आग लगाने वाला गिरफ्तार*
*टेढ़ी मोड़ /कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के शाहगंज मोहल्ले में कई महीने पहले दीपावली की रात अपने भाई की दुकान घर में आग लगाने वाले शेखर केसरवानी पुत्र रामचंद्र केसरवानी निवासी शाहगंज बस स्टॉप भरवारी को कोखराज पुलिस के मुकदमा विवेचक उप निरीक्षक अभिषेक गुप्ता ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है दीपावली की रात कपूर की गोली रखकर दुकान घर में आग लगाए जाने का आरोप था आगजनी से दुकान का काफी सामान जलकर खाक हो गया था
More Stories
मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:
मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*
सहारनपुर16फरवरी25*जीत सुनिश्चित करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..