कौशांबी01जुलाई24*एलपीजी से होने वाली दुर्घटनाओं के रोकथाम व जागरूकता के विषय में संगोष्ठी*
*कौशाम्बी* इंडियन ऑयल के प्रयागराज क्षेत्र की सेल्स ऑफिसर काव्या तिवारी ने ग्राम थाम्भा में सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया जिससे महिलाओं को एलपीजी से होने वाली दुर्घटनाओं के रोकथाम व जागरूकता के विषय में बताया गया उन्होंने कहा कि सिलिंडर का उपयोग सुरक्षित तरीके से करें व गैस का रिसाव होने पर आपातकालीन सहायता नम्बर 1906 पर फोन करें। सुरक्षा संगोष्ठी में सेल्स ऑफिसर काव्या तिवारी के अलावा अटल इण्डेन गैस सर्विस के प्रोप्राइटर- प्रतीक केशरी प्रबंधक अनूप साहू व अन्य कर्मचारी और करीब 50 महिलाएं मौजूद रहीं और सुरक्षा संगोष्ठी के बाद काव्या तिवारी ने दुर्घटना स्थल पर भी जांच की व पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना भी दी

More Stories
लखीमपुर खीरी25अक्टूबर25*एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर डिलेवरी शुल्क बढ़ाने की माँग की।
लखीमपुर खीरी25अक्टूबर25*खेल प्रतियोगिता 26 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे से विलोबी मेमोरियल मैदान में आयोजित की जाएगी।
लखनऊ24अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7.20 बजे की बड़ी खबरें……………….*