कौशांबी01जनवरी25*एक दिवासीय टूर्नामेंट का आयोजन*
*भरवारी कौशाम्बी* नव वर्ष 2025 के शुभ अवसर पर बुधवार को नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 12 कृष्णा नगर में नवयुवक संघ कमेटी अतुल यादव व सानू कुमार द्वारा एक दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन चैती खलिहान पांडे मऊ में किया गया जिसमें चकमाहपुर , पांडेमऊ, दरवेशपुर व पुरवा की टीम ने प्रतिभाग किया फाइनल का मैच पांडेमऊ व पुरवा के बीच हुआ पुरवा की टीम ने 27 रन से पाण्डेयमऊ की टीम को हरा कर ट्रॉफी अपने नाम किया टीम के कप्तान नीरज सिंह काफी उत्साहित थे वार्ड नंबर 12 कृष्णा नगर के पार्षद सूरज यादव ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया इस मौके पर साथ ही वार्ड के सम्मानित गण मौजूद रहे
More Stories
भागलपुर08फरवरी25*महिला जवान को जिंदा जलाने की कोशिश में आरोपी पति गिरफ्तार*
दिल्ली08फरवरी25*दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न,
भागलपुर08फरवरी25*बाइक लगाकर वॉशरूम कर रहे हैं दो लोगों को टेंपो ने कुचला एक की मौत एक घायल*