कौशांबी 26 मार्च*आनलाइन धोखाधड़ी की महिला के 76000/-रुपये पुलिस द्वारा कराए गए वापस l.
कौशांबी से यशवंत सिंह की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक
मनौरी कौशाम्बी पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र की सुषमा सिंह के बैंक खाते से साइबर ठगो 82 हजार से ज्यादा ki रकम निकाल लिया था मामला की शिकायत सुषमा सिंह ने पूरामुफ्ती थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह से किया, जिस पर पुलिस ने पीड़ित सुषमा सिंह 76000 रुपये वापस दिला दिया है l. खाते में पैसा वापस आने पर आवेदिक सुषमा सिंह द्वारा अपने पति के साथ साइबर हेल्प डेस्क पूरामुफ्ती पर उपस्थित होकर पुलिस उच्चाधिकारी व साइबर हेल्प डेस्क पूरामुफ्ती टीम को भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया l शेष धनराशि 6582/- रुपये वापस कराने हेतु पुलिस की कार्यवाही प्रचलित है l आवेदिक का पैसा वापस कराने में कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ‘ए’ धनन्जय कुमार राय की अहम भूमिका रही है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर 25* केजरीवाल ने बिहार में मारी जोरदार एंट्री ,
कौशाम्बी29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
गन्नौर हरियाणा29सितम्बर25*किसानों के सुख दुःख में सम्मिलित होकर उनका सहयोग करना ही मेरा परम् कर्तव्य है-जोगेन्द्र नैन