कोलकाता21जुलाई24*TMC की शहीद दिवस रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा,
TMC की शहीद दिवस रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “जब हम देश की राजनीति को देखते हैं तो आज की चुनौती बढ़ी है। सांप्रदायिक ताकतें षड्यंत्र रच रही हैं। जो सत्ता में लोग हैं और दिल्ली के इशारे पर जो लोग अलग-अलग जगहों पर बैठे हैं वो लगातार षड्यंत्र कर रहे हैं… बंगाल में आपने भाजपा को पीछे छोड़ दिया, उत्तर प्रदेश ने भी आपके साथ मिलकर पीछे छोड़ दिया। ये जो कुछ दिन के लिए सत्ता में आए हैं ये कुछ दिन के मेहमान हैं। दिल्ली की सरकार चलने वाली नहीं है। वो सरकार गिरने वाली है। हम एक दिन देखेंगे कि यही सरकार गिरेगी और हमारे आपके लिए खुशियों के दिन आएंगे।”
More Stories
*कश्मीर 31अगस्त 25*क्या किसी इंटरव्यू में इसका बैक ग्राउंड देखा गया, क्या लिखित परीक्षा ही सब कुछ है।*
*आज का राशिफल*31 अगस्त 2025 , रविवार*