December 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर30नवम्बर23*13 माह के कार्यकाल में थाने में नही भटके दलाल और गुंडे

कानपुर30नवम्बर23*13 माह के कार्यकाल में थाने में नही भटके दलाल और गुंडे

कानपुर30नवम्बर23*13 माह के कार्यकाल में थाने में नही भटके दलाल और गुंडे

कानपुर। बिल्हौर शिवराजपुर थाने में 13 माह का कार्यकाल समाप्त कर कानपुर जनपद के घाटमपुर थाने में ट्रांसफर होने पर शिवराजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह को थाने के पुलिस कर्मियों ने फूल माला पहनाकर ढोल नगाड़े के साथ विदाई दी है
थाने के पुलिस कर्मियों का कहना है की 13 माह पहले थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने चार्ज लिया था जिसके बाद उन्होंने गुंडे मवाली मारपीट करने वाले आरोपियों पर कड़ी निगरानी कर पाबंदियां लगा दी थी जिसके कारण गुंडे मवाली दलाल व अन्य प्रवक्त के लोग थाने में घुसने से घबराते थे
उन्होंने अपने कार्यकाल शिवराजपुर थाने में सबसे ज्यादा क्राइम को रोक रखा था कानपुर के शिवराजपुर थाने में धारा 151 की सबसे ज्यादा कार्यवाही की है
उनके विदाई समारोह में क्राइम स्पेक्टर शिवशंकर पटेल उपनिरीक्षक रामबीर सिंह एसआई अजीत यादव एसआई हरेंद्र यादव शिवकरण वर्मा एसआई रणवीर सिपाही सोनू चाहर पंकज सिंह अभय प्रताप सिंह व महिला आरक्षी के साथ क्षेत्र के समाजसेविक लोग मौजूद रहे

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.