कानपुर3सितम्बर24*पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा आगामी त्यौहारों के तहत प्रतिमा स्थापना कमेटी के साथ की गई मीटिंग*
आज दिनाँक 03.09.2024 को पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशन में व अपर पुलिस आयुक्त महोदय (L/O) के निकट परिवेक्षण में पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा आगामी त्यौहारों बुढ़वा मंगल, विश्वकर्मा जयंती, गणेश प्रतिमा स्थापना/विसर्जन के आयोजकों के साथ मीटिंग कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए समय से निस्तारण किए जानें हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम, सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर एवं केस्को, नगर निगम तथा स्वास्थ विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*